पुराने पिक्चर फ्रेम को फेंकें नहीं, घर को सजाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

कोई फोटो फ्रेम पुराना हो गया है और उसे फेंकने के लिए निकाल रहे हैं, तो रुकिए! आज आपको बताएं कि पुराने पिक्चर फ्रेम से आप क्या नया कर सकते हैं। घर को सजाने से लेकर किचन में भी इसका उपयोग ऐसे कीजिएगा।

ways to reuse old picture frames for decoration

अरे अरे, पुराने पिक्चर फ्रेम को फेंकने से पहले यह आर्टिकल पढ़ लीजिएगा। हम आपको उन्हें रीयूज करने के आइडियाज बताएंगे। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए पहले भी आपको कई पुरानी चीजों के रीयूज के बारे में बता चुके हैं। अब घर पर कबाड़ रखना तो कई नहीं चाहेगा, लेकिन अगर कुछ चीजें आपके काम आ सकती हैं, तो क्यों न उनका इस्तेमाल किया जाए।

अखबार से लेकर कांच की बोतलों तक से आप घर को सजा सकते हैं। पानी की बोतलों का इस्तेमाल प्लांटर्स के रूप में कर सकते हैं। पुरानी चूड़ियों से कितने सारे क्राफ्ट के आइट्म बना सकते हैं। इसी तरह पिक्चर फ्रेम्स हैं, जो आप घर की साज-सज्जा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

अन्य कई मल्टी-फंक्शनल डेकोर आइटम्स की तरह, फ्रेम को भी डीआईव्हाई की मदद से नया और डेकोरेटिव बनाया जा सकता है। हां, कांच टूटा होगा, कोई बात नहीं। खाली फ्रेम से अब आप भी ये सारी चीजें बनाएं और घर पर आने वाले मेहमानों को हैरान करें।

पिक्चर फ्रेम से ईयररिंग होल्डर बनाएं

earring holder out of old frames

क्या एक ही डिब्बे में कई सारे ईयररिंग्स गुम हो जाते हैं? कुछ तो आपस में उलझकर टूट भी जाते होंगे। आइए आज आपको बताएं कि फ्रेम से ईयररिंग होल्ड कैसे बनाया जा सकता है। इसके लिए फ्रेम पर पतली तारों को एक किनारे से दूसरे किनारे पर हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल में अटैच कर लें। फ्रेम में कई सारे कॉलम बन जाएंगे और बस तैयार है आपका ईयररिंग होल्डर। इसमें अपने हूप्स, डैंगलर्स, ड्रॉप और टॉप्स हर तरह के ईयररिंग को लगाकर अपनी ड्रेसिंग टेबल पर सजा लें। न ईयरिंग्स टूटेंगे और न ही खराब होंगे।

इसे भी पढ़ें: Reuse Ideas: टिन से बने चाय पत्ती के डिब्बों को इन तरीकों से करें रियूज

पिक्चर फ्रेम से बनाएं बुलेटिन बोर्ड

अब बाजार से बुलेटिन बोर्ड खरीदने की क्या जरूरत है, जब आप घर पर ही उसे बना सकते हैं। इसके लिए बैकिंग वाला फ्रेम चुनें। इसके बाद, अपने फ्रेम के लिए एक मनपसंद स्प्रे पेंट लें और उसी से मिलता-जुलता कपड़ा ले लें। फ्रेम को सैंडपेपर से अच्छी तरह से साफ करें, ताकि इसमें किसी भी तरह की ग्रिट यदि हो तो निकल जाए। स्प्रे पेंट की मदद से फ्रेम को अच्छी तरह से पेंट कर लें। जब तक पेंट सूख रहा हो, तब तक चिपकने वाले कॉर्क को फ्रेम के अंदर फिट करने के लिए काट लें। कॉर्क को फ्रेम के पीछे चिपका दें ताकि वह ठीक तरह से फिट हो जाए। कॉर्क के ऊपर कपड़े का एक टुकड़ा रखें और पीछे से फ्रेम पर फिट करें। ध्यान करें कि कपड़ा कसा हुआ हो और उसमें कोई रिंकल्स न हों। आपका नया बुलेटिन बोर्ड तैयार है। पिक्चर्स, इंपॉर्टेंट काम या कोई भी रिमाइंडर इसमें चिपका लें।

पिक्चर फ्रेम से बनाएं आर्ट

uses of old pitcure frame

कैसा रहेगा यदि पुराने पिक्चर फ्रेम्स खुद ही आर्ट बन जाएं तो? इसके लिए अलग-अलग तरह के फ्रेम्स को चुन लें। उनके कांच और बैकिंग को हटा लें। फ्रेम्स को घिसकर साफ कर लें और स्प्रे प्राइमर की मदद से एक कोट सारे फ्रेम्स में लगा लें। अब हर फ्रेम में अलग-अलग पेंट स्प्र करें। अपनी दीवार का ध्यान रखकर आप कॉन्ट्रास्ट कलर (कॉन्ट्रास्ट कलर इंस्पिरेशन) दे सकते हैं। ध्यान रहे कि पेंट टपके नहीं। फ्रेम्स को अच्छी तरह से सूखने दें। आपकी आर्ट बन गई। इन्हें दीवार पर ग्रुप में सजा सकते हैं। ध्यान रखें कि सारे फ्रेम को लगाते वक्त उनके बीच का गैप 4 इंच से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इससे आपका कलेक्शन एक क्लासिक आर्ट की तरह लगेगा और आप इनके अंदर छोटे फ्रेम्स भी सेच कर सकते हैं, जिससे लेयर्ड लुक आएगा।

पिक्चर फ्रेम से बनाएं प्लांटर

आप फ्रेम में प्लांटर भी लगा सकते हैं। इसके लिए ऐसा फ्रेम चुनें जिसका आकार आपके पास पहले से मौजूद रेक्टेंगल प्लांटर के समान हो। फ्रेम को प्लांटर पर टिका होना चाहिए, जिससे आपको एज मिलेगा। अगर आप प्लांटर बॉक्स बनाते हैं, तो बस लकड़ी के टुकड़ों को फ्रेम से मेल खाने वाले आकार में काट लें और उन्हें एक साथ कील या पेंच से अटैच कर दें। फ्रेम को प्लांटर के ऊपरी किनारे से जोड़ने के लिए वुड एडहेसिव का उपयोग करें। रॉ प्लांटर एड पर एक बार ठीक तरह से एडहेसिव लगाएं और फ्रेम को ऊपर रखें। इसे किसी भारी चीज से थोड़ा दबाव दें और सुखा लें। जब प्लांटर सूख जाए तो उसे मिट्टी से भर दें और उसमें फूल, सकुलेंट्स या सब्जियां लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Reuse Ideas: पुराने अखबारों को रद्दी में फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

पिक्चर फ्रेम से बनाएं ट्रे

tray out of old picture frame

क्या आपने कभी फ्रेम से बनी ट्रे देखी है? नहीं, आज चलिए बनाना सीखें। एक पुराने पिक्चर फ्रेम का कांच और बैकिंग निकाल लें। अब इसमें फिट होने जितना प्लाईवुड ट्राई करें। लकड़ी को पेंट करके सूखने दें। इसी तरह इसे फ्रेम्स को भी पेंट करके सूखने दें। जब सारी चीजें सूख जाएं, तो चॉकबोर्ड को फ्रेम में फिट करें और छोटी कीलों से अटैच कर सकते हैं। आपकी किचन ट्रे तैयार है।

पुराने पिक्चर फ्रेम्स के साथ मजेदार DIY आइडियाज के और भी बहुत सारे विकल्प हैं। इन पुराने फ्रेम से आप तमाम चीजें बनाकर अपने घर को सजा सकते हैं। अगर आपने कभी ऐसा कुछ डीआईव्हाई क्राफ्ट बनाया है, तो हमारे से शेयर करें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP