सभी के वार्डरोब में हर तरह के कपड़े होते हैं लेकिन कलरफुल कपड़ों की केयर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि अक्सर कलर कपड़ों को धोते समय हुई छोटी-छोटी गलतियों की वजह से आपके कपड़े पूरी तरह से खराब हो जाते हैं जैसे- कपड़ों को एक साथ मशीन में वॉश करती हैं, तो कभी-कभी कपड़े से कलर निकलकर दूसरे कपड़ों पर लग जाता है।
इन दागों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा से लेकर स्क्रबिंग का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कपड़ों के कलर फेड हो जाते हैं। फिर इन कपड़ों मजबूरन को फेंकना पड़ जाता है। लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने कपड़ों के कलर को दोबारा नया जैसा बना सकती हैं, कैसे आइए जानती हैं।
आप कपड़ों के कलर को नया करने के लिए नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, कपड़ों की चमक बरकरार रखने में नमक काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कपड़ों को धोते समय ड्रम में करीब 1/2 कप नमक डाल दें। इसे आपके कपड़े का कलर एकदम पक्का हो जाएगा और आपके कपड़े खराब भी नहीं होंगे।
आप अपने कपड़ों से डिटर्जेंट के बिल्डअप को खत्म करने के लिए विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि जब हम कपड़े धोती हैं, तो हार्ड डिटर्जेंट आपके कपड़े के कलर को खत्म कर देता है। इससे आपके कपड़ों का कलर खराब हो जाता है। (होममेड डिटर्जेंट बनाने का तरीका)
अगर आप चाहती हैं कि आपका कलर दोबारा प्रभावित न हो, तो आप कपड़ों को धोते समय थोड़ा विनेगर डाल दें। क्योंकि विनेगर नी की वजह से पीछे रह गए मिनरल्स या डिटर्जेंट को तोड़ने में मदद करेगा और आपके कपड़ों का कलर चमक जाएगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-अपने महंगे और फेवरेट कपड़ों को फेड होने से बचाने के लिए आजमाएं ये तरीके
कई बार कपड़ों का कलर पूरी तरह खराब हो जाता है और मजबूरन कपड़ों को फेंकना पड़ जाता है। लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप कपड़ों को धोते समय फैब्रिक डाई का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको कपड़ों पर लगे लेबल को ध्यान से पड़ना होगा। फिर इसके बाद ही फैब्रिक डाई का चुनाव करना होगा। आप इसका इस्तेमाल ठीक वैसे ही करें जैसे आप सफेद कपड़ों को चमकाने के लिए करती हैं। (कपड़ों के साथ धोने की ना करें भूल)
इसे ज़रूर पढ़ें-धोने के बाद कलर्ड क्लॉथ हो जाते हैं फेड तो इन पांच टिप्स की लें मदद
उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।