अपने मॉप हेड को क्लीन करने के लिए अपनाएं ये तरीके

मॉप से तो आप घर की क्लीनिंग करती ही होंगी। लेकिन आपको समय-समय पर मॉप हेड को भी साफ करना चाहिए। इसके लिए आप कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं।

How do I make my mop heads white again

आज के समय में अपने क्लीनिंग टास्क को आसान बनाने के लिए हम मॉप का इस्तेमाल करते हैं। मॉप की मदद से फ्लोर क्लीनिंग करना काफी आसान हो जाता है। लेकिन लगातार इस्तेमाल से मॉप गंदा हो जाता है और फिर इससे सफाई करने से पहले आपको मॉप को ही साफ करना होता है। मॉप हेड को क्लीन करना इतना भी मुश्किल नहीं है। लेकिन जब आप मॉप हेड को क्लीन करते हैं तो इससे वह फिर से नया जैसा हो जाता है।

मॉप हेड को क्लीन करने के लिए सबसे अच्छा तरीका मशीन वॉश माना जाता है। लेकिन इसके अलावा भी मॉप हेड को अन्य कई तरीकों को क्लीन किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मॉप हेड को क्लीन करने के कई अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

विनेगर का करें इस्तेमाल

how to clean mop head with baking soda,

मॉप हेड को क्लीन करने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप एक बाल्टी पानी और सफेद सिरके का घोल बनाएं। अब मॉप हेड को पानी में डुबोएं और इसे 20-30 मिनट तक भीगने दें। अब आप मॉप हेड पर लगी गंदगी और दाग को साफ करने के लिए उसे ब्रश से रगड़ें। इसके बाद मॉप हेड को साफ पानी की मदद से अच्छी तरह क्लीन करें और फिर उसे सूखने दें।

ब्लीच से करें क्लीनिंग

मॉप हेड को ब्लीच की मदद से भी क्लीन किया जा सकता है, लेकिन हर मॉप हेड के लिए ब्लीच को सेफ नहीं माना जाता है। इसलिए, आप जब भी ब्लीच से क्लीनिंग करें तो एक बार लेबल को जरूर पढ़ लें। अगर मॉप हेड ब्लीच सेफ है, तभी इसका इस्तेमाल करें। इसके लिए आप एक बाल्टी में दस भाग पानी में एक भाग ब्लीच डालकर उसका घोल बनाएं। अब आप मॉप हेड को करीबन 10 मिनट के लिए ब्लीच के घोल में डुबोकर रखें। अब आप एक ब्रश की मदद से उसे साफ करें। इसके बाद साफ पानी से उसे क्लीन करें और फिर उसे हवा में सूखने दें।

बेकिंग सोडा से करें साफ

how to clean mop head after use

बेकिंग सोडा की मदद से भी मॉप हेड को क्लीन किया जा सकता है। इसके लिए आप एक गैलन पानी में करीबन 4 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा को मिक्स करें और एक घोल बनाएं। अब आप मॉप हेड को इसमें भिगोएं और कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब आप ब्रश की मदद से मॉप हेड को क्लीन करें। फिर पानी से क्लीन करके हवा में सुखा लें।

यह भी पढ़ें-जूतों और चप्पलों पर पड़ गए हैं काले पैरों के निशान, इन टिप्स की मदद से हो जाएंगे साफ

करें हैंडवॉश

मॉप हेड को हैंडवॉश क्लीन भी किया जा सकता है। इसके लिए आप एक बाल्टी में गर्म पानी डालें। साथ ही, उसमें डिटर्जेंट डालें और मॉप हेड को उस पानी में भिगोएं। आप इसे 15-20 मिनट तक ऐसे ही भीगने दें। अब मॉप हेड को ब्रश की सहायता से क्लीन कर लें। अंत में, उसे साफ पानी की मदद से अच्छी तरह धोएं और हवा में सूखने दें।

यह भी पढ़ें-Gardening Tips: घर में मौजूद डिब्बों में पौधे लगाने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP