herzindagi
reuse old newspaper

बाथरूम में इन चार तरीकों से काम आ सकता है पुराना अखबार

पुराने अखबार को अक्सर हम रद्दी समझकर बाहर फेंक देते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो इस पुराने अखबार को बाथरूम में कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2024-07-21, 13:31 IST

अधिकतर घरों में लोगों के दिन की शुरुआत चाय और अखबार के साथ होती है। चाय पीते-पीते अखबार पढ़ने का एक अलग ही आनंद होता है। लेकिन किसी भी अखबार की उम्र सिर्फ एक दिन की ही होती है। उसके बाद वह पुराना व बेकार हो जाता है। अमूमन लोग उसे रद्दी समझकर बेच देते हैं। जबकि पुराना अखबार एक बेहद ही काम की चीज है। इसे आप अपने घर के अलग-अलग कोनों में कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।

मसलन, अगर आप अपने बाथरूम को क्लीन और हाइजीनिक बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में पुराना अखबार आपके बेहद काम आ सकता है। आप इसकी मदद से ना केवल अपने बाथरूम को हमेशा साफ-सुथरा और चमकदार बनाए रख सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बाथरूम एरिया में अखबार को इस्तेमाल करने के कई अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

बाथरूम मिरर को करें साफ 

 newspaper reuse

हम सभी के बाथरूम में मिरर जरूर होता है, जिस पर अक्सर हार्ड वॉटर के निशान होते हैं। ऐसे में आप उन निशानों को साफ करने के लिए अखबार का इस्तेमाल कर सकती हैं। अखबार नमी को सोखने और कांच की सतहों को चमकाने में कारगर होते हैं। आप इससे बाथरूम में लगी खिड़कियों को भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सफेद सिरका मिलाएं। इस मिश्रण को मिरर या खिड़की पर स्प्रे करें। अखबार से मिरर को सर्कुलर मोशन में पोंछें। आप देखेंगी कि मिरर एकदम साफ हो गया है।

इसे भी पढ़ें: Reuse Ideas: पुराने अखबारों को रद्दी में फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

बनाएं स्टोरेज कंटेनर 

बाथरूम में हमें काफी सारा सामान रखना पड़ता है और इसलिए कंटेनर की जरूरत पड़ती है। यूं तो आप मार्केट से कई अलग-अलग साइज के कंटेनर आपको आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन आप इसे खुद घर पर भी अखबार की मदद से बना सकती हैं। बाथरूम के लिए स्टोरेज कंटेनर बनाने के लिए आप पहले अख़बार की शीट को टाइट ट्यूब में रोल करें और उन्हें ग्लू से सिक्योर करें। अब इन ट्यूब्स को एक साथ बुनकर एक टोकरी या कंटेनर बनाएं। आप इसे और भी अधिक खूबसूरत बनाने के बाथरूम डेकोर से मैच करता हुआ पेंट करें या फिर उसे अलग तरह से सजाएं।  

अलमारियों और दराजों को करें लाइन 

 newspaper reuse ideas

यह भी अखबार को बाथरूम में इस्तेमाल करने का एक अच्छा आइडिया है। जब आप अख़बारों की मदद से अलमारियों और दराजों को लाइन करते हैं तो इससे किसी भी तरह की गंदगी से बचाव के लिए एक अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। इसके लिए सबसे पहले आप अलमारियों या दराजों के साइज को मापें। अब इन साइज को फ़िट करने के लिए अख़बार के टुकड़े काटें। अख़बार को अलमारियों या दराजों के नीचे रखें। अख़बार को समय-समय पर बदलें ताकि वह एरिया हमेशा साफ़ रहे।

इसे भी पढ़ें: पुरानी चूड़ियों को फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

स्टोरेज के लिए सामान करें रैप

बाथरूम में हमें अपने स्किन केयर से जुड़ा कुछ सामान स्टोर भी करते हैं। लेकिन अगर वे कांच की बोतल में हैं तो उनके टूटने का डर बना रहता है। ऐसे में आप उन्हें अखबार में लपेटकर रखें ताकि उन्हें स्टोर करते या ले जाते समय टूटने से बचाया जा सके। इसके लिए आप अख़बार की एक शीट को समतल करके बिछाएं। अब उस सामान को बीच में रखें और उसे सुरक्षित तरीके से रैप करें। अतिरिक्त पैडिंग के लिए ज़रूरत पड़ने पर अतिरिक्त शीट का उपयोग करें। इस तरह आप अपने सामान को बाथरूम में स्टोर कर सकती हैं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।