हार्ड वॉटर के कारण बालों को हो रहा है नुकसान तो फॉलो करें ये टिप्स

हार्ड वाटर के कारण बालों को नुकसान हो सकता है और इस नुकसान से बचने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप हार्ड वॉटर के कारण बालों को हो रहे नुकसान से बचा सकती हैं।

how to take care damage hairs

बाल हेल्दी रहे और बालों से जुड़ी कोई परेशानी न हो इसके लिए इनकी केयर करना काफी जरुरी है। बालों की केयर करने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स और उपाय करती हैं। वहीं बालों को हेल्दी रखने के लिए इन्हें अच्छी तरह से साफ करना भी जरुरी है। लेकिन, अगर आपके यहां खारा पानी आता है और इस तरह के पानी से आप बाल धोती हैं तो आपके बालों को नुकसान हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिसकी मदद हार्ड वॉटर के कारण बालों को हो रहे नुकसान से बचा जा सकती हैं।

बालों को धोने के लिए अपनाएं ये तरीका

hair care and ideas and tips

अगर आपके यहां पर हार्ड वॉटर की सप्लाई है तो आप इस पानी से बालों को न धोएं। बालों को धोने के आप हार्ड वॉटर की जगह आरओ का पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। हार्ड वॉटर पानी को आप उबालकर इसे गुनगुना करके बालों को धोने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों को धोने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल करें साथ ही कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें।

तेल का करें इस्तेमाल

hair oiling for hair care

बालों को धोने से पहले अच्छी तरह से इनपर ऑयलिंग करें साथ ही ऑयलिंगकरते समय स्कैल्प की अच्छी तरह से मसाज करें। बालों को धोने से आधे घंटे पहले आप बालों पर अच्छी तरह से तेल लगा लें और इसके बाद बालों को धोएं। आपके बालों के लिए किस तरह का शैम्पू और कंडीशनर बेस्ट रहेगा इसके लिए आप एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।

इन चीजों के हेयर मास्क का करें इस्तेमाल

hair mask for hai care

हार्ड वाटर के कारण बालों को हुए नुकसान से बचाने के लिए दही या फिर मुल्तानी मिट्टी के हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से जहां बालों को पोषण मिलेगा तो वहीं बाल की ग्रोथ भी बढेगी और ये खूबसूरत भी नजर आएंगे। हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरुर लें।

इस भी पढ़ें :रूखे और बेजान बाल हो सकते हैं सिल्की और स्मूथ, 10 मिनट की ये रेमेडी आएगी काम

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP