रूखे और बेजान बाल हो सकते हैं सिल्की और स्मूथ, 10 मिनट की ये रेमेडी आएगी काम

क्या आपको पता है कि आपके किचन में रखा यह एक इंग्रीडिएंट घर पर ही पार्लर जैसे सिल्की बाल पाने का एक तरीका हो सकता है? आज हम आपको उसके बारे में बताते हैं। 

How does corn starch help in hair care

जब भी कॉर्न स्टार्च की बात की जाती है तो अधिकतर यही ख्याल आता है कि इससे हम किचन में काफी कुछ कर सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ब्यूटी के मामले में भी कॉर्न स्टार्च बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। यह बहुत आसानी से उपलब्ध होता है और कई ब्यूटी इंफ्लूएंसर भी इससे जुड़े हेयर पैक्स बनाते हुए दिख जाते हैं। कई लोग इसे स्कैल्प ऑयल कम करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। कॉर्न स्टार्च बहुत अच्छी तरह से तेल सोख सकता है और इसलिए ही जब बाल ना धो पाएं, तब इसका उपयोग किया जा सकता है।

क्या आपको पता है कॉर्न स्टार्च बालों की वॉल्यूम को ज्यादा दिखाने का काम भी कर सकता है। यहां मैं साफ कर दूं कि कॉर्न स्टार्च से बालों की वॉल्यूम बढ़ती नहीं है, बल्कि यह एक्सेस तेल एब्जॉर्ब करके बालों को ज्यादा फूला हुआ दिखाता है। जिस तरह का इंग्रीडिएंट यह है उसकी कम्पोजीशन बालों को थोड़ा और सिल्की बना सकती है। रफ और ड्राई हेयर वालों के लिए कॉर्न स्टार्च की मदद से एक पैक बनाया जा सकता है।

बालों के लिए कैसे फायदेमंद है कॉर्न स्टार्च?

आपके बालों में एक्स्ट्रा सीबम आता है यानी स्कैल्प बहुत ऑयली है, तो कॉर्न स्टार्च उसे एब्जॉर्ब कर सकता है।

कॉर्न स्टार्च स्कैल्प की खुजली के मामले में भी मददगार साबित हो सकता है। डैंड्रफ वाले स्कैल्प के लिए यह अच्छा है क्योंकि यह स्कैल्प में होने वाली खुजली को कम करता है।

corn starch and hair care

कॉर्न स्टार्च बालों में एक प्रोटेक्टिव लेयर बना सकता है जिससे बालों में डैमेज कम हो।

क्योंकि हम इसे ड्राई शैम्पू की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए यह आपके हेयर वॉश का टाइम बढ़ा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- Hair Care Tips: हमेशा चमकते रहेंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल

कॉर्न स्टार्च को कैसे इस्तेमाल करें बालों के लिए?

इस मास्क के लिए आपको सिर्फ तीन ही इंग्रीडिएंट्स चाहिए होंगे, इसमें कॉर्न स्टार्च, नारियल का तेल और पानी शामिल हैं। अगर आप दो चम्मच पानी ले रही हैं, तो एक चम्मच कॉर्न स्टार्च और एक चम्मच नारियल का तेल लें। आपको इसी अनुपात में मास्क तैयार करना है।

नोट: आप पानी की जगह दूध का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, लेकिन ऑयली बालों में ना करें। ड्राई बालों के लिए दूध अच्छा होगा क्योंकि इससे स्कैल्प के नेचुरल ऑयल निकलते हैं, लेकिन ऑयली बालों को यह और ज्यादा ऑयली कर देगा।

क्या करें?

आप सबसे पहले थोड़े से पानी को गर्म करके उसमें कॉर्न्स स्टार्च मिलाएं और लो हीट पर इसे तब तक चलाएं जब तक ये दोनों मिलकर पेस्ट नहीं बन जाए और एक क्रीमी टेक्सचर नहीं आ जाता। कॉर्न स्टार्च में गुठलियां जल्दी पड़ती हैं इसलिए आप थोड़ा ध्यान से इसे रख लें। जब ये मिक्स हो जाए, तो इसे गैस पर से हटा लें और इसमें ऐसे ही नारियल का तेल मिलाएं। नारियल का तेल भी इसी तरह से अच्छे से मिक्स करना है।

बस इतना ही करना है और इसे थोड़ा सा ठंडा करके अपने बालों में लगा लें। अगर आप सिर्फ पानी और कॉर्न स्टार्च मिलाएंगी, तो बालों पर लगाने से पहले ही यह जमने लगे ऐसा भी हो सकता है। अगर आप नारियल का तेल भी इसमें मिक्स कर लेंगी, तो यह मिक्सचर थोड़ा और ड्यूरेबल और हाइड्रेटिंग हो जाएगा।

Hair care products and corn starch

कैसे लगाएं यह हेयर मास्क?

आपको इसे जड़ों से लेकर टिप्स तक लगाना है। शुरुआत जड़ों से करें और उंगलियों से ही उसे नीचे तक लेकर आएं। हमेशा सुलझे हुए बालों में ही मास्क लगाना है ताकि बालों में मास्क आसानी से ग्लाइड करे। इसे लगाने के बाद कम से कम 20 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इसे ठंडे पानी से धोएं।

इसे जरूर पढ़ें- रोजाना इस तरह करें बालों की देखभाल

क्यों गुनगुने पानी से नहीं धोना है?

कॉर्न स्टार्च वैसे एक फूड आइटम है और अगर आप गुनगुने पानी से धोएंगी तो यह पकने लगेगा और बालों में ज्यादा जोर से चिपक जाएगा। ऐसा ही तब होता है जब आप अंडा बालों में लगाती हैं। अगर गुनगुने पानी से सिर धोया जाए, तो अंडा बालों से धोने में ज्यादा दिक्कत होती है।

ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए यह बहुत ही अच्छी रेमेडी हो सकती है। यह रेमेडी ज्यादा समय नहीं लेती इसलिए आप इसे हफ्ते में एक बार तो आराम से कर सकती हैं।

आप अपने बालों के लिए किस तरह की होम रेमेडी करती हैं? हमें अपने जवाब कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP