सर्दियों के साथ ही शादियों के सीजन की भी शुरुआत हो जाती है। आम जनता के साथ-साथ हमें सेलिब्रिटीज की शादियों के बारे में भी सुनने को मिलता है। हालांकि हम आपके लिए जिस शादी की खबर लेकर आए हैं वो थोड़ी अजब-गजब है।
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर डॉगी की शादी की खबर जमकर वायरल हो रही है। चलिए जानते हैं इस दिलचस्प वेडिंग से जुड़ी सारी डीटेल्स।
इसे भी पढ़ेंः भारत के इस हिस्से में होती है मामा-भांजी की शादी, जानें अजब-गजब रिवाज
लाजमी है कि इस तरह की शादी के बारे में आपकी और हमारी तरह लोगों ने भी पहली बार सुना होगा। कुछ लोग इसे पसंद किया और कुछ लोगों ने नहीं। वहीं डॉगी के ओनर की बात करें को उनका कहना कि हमने वही किया जो हमें अच्छा लगता है।
स्वीटी के साथ इतना अटैच होने के पीछे एक बहुत इमोशनल कहानी है। स्वीटी के मालिक शादी समारोह के दौरान बहुत भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि मैं मंदिर जाता था और पालतू जानवरों की देखभाल करता था।ऐसे में स्वीटी मेरे लिए मेरी बेटी की तरह है। मैंने उसकी शादी के लिए बर्तन और साड़ियां खरीदी हैं जैसे एक पिता अपनी बेटी की शादी के लिए तैयारियां करता है।
इस शादी की वीडियो लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर आज के समय में किसी जानवर को अपनी बच्चों की तरह पालना एक सराहनीय बात है।
इसे भी पढ़ेंःWeird Wedding Ritual: एक ऐसा गांव जहां सफेद कपड़े में विदा होती है नई-नवेली दुल्हन, जानें इस रिवाज के पीछे का कारण
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।