herzindagi
wallpaper for kids room

बच्चों के कमरे में लगाए जा सकते हैं ये खूबसूरत वॉलपेपर्स

अगर आप अपने बच्चों के कमरे को अलग तरह से डेकोरेट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ वॉलपेपर्स कमरे की दीवार पर लगवा सकती हैं। इस लेख में हमने कुछ आइडियाज शेयर किए हैं जिनसे आप मदद ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-06-28, 17:09 IST

घर में बच्चों का कमरा बेहद ही खास है। हर पैरेंट की यह इच्छा होती है कि वह अपने बच्चे के कमरे को एक अलग अंदाज में सजाए। इसके लिए, वह तरह-तरह के टॉयज से लेकर अन्य डेकोरेटिव आइटम्स को उनके कमरे में सजाता है। लेकिन अगर आप कमरे की दीवारों पर ध्यान नहीं देते हैं तो ऐसे में हमेशा ही कमरे में कुछ कमी महसूस होती है। दीवारों को सजाने का सबसे अच्छा तरीका होता है वॉलपेपर का इस्तेमाल करना।

बच्चों के कमरे के लिए आप कई खूबसूरत वॉलपेपर चुन सकती हैं। अमूमन बच्चे के कमरे के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन कई तरह के वॉलपेपर खरीद सकती हैं और उससे उनके कमरे को बेहद ही खूबसूरत बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही वॉलपेपर के बारे में बता रहे हैं, जो बच्चों के कमरे के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं-

स्पेस एडवेंचर इंस्पायर्ड वॉलपेपर

kids room decor ideas in hindi

बच्चों के कमरे में स्पेस एडवेंचर बेस्ड वॉलपेपर का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। बच्चों को हमेशा से ही स्टार्स से लेकर प्लैनेट, रॉकेट आदि बेहद अट्रैक्टिव लगते हैं। इन्हें देखकर ना केवल बच्चे के मन में एक खुशी की भावना आती है, बल्कि यह उसके भीतर इमेजिनेशन को भी बूस्टअप करता है। इतना ही नहीं, इस तरह के वॉलपेपर के जरिए बच्चा स्पेस के बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए भी बेहद उत्सुक नजर आता है।

पसंदीदा कार्टून इंस्पायर्ड वॉलपेपर

बच्चों को कार्टून बेहद ही पसंद होते हैं। ऐसे में अगर उनका फेवरिट कैरेक्टर हमेशा उनकी आंखों के सामने हो तो उन्हें बेहद ही खुशी होती है। इसलिए, आप उनके कमरे को डेकोरेट करते समय उनके पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर से इंस्पायर्ड वॉलपेपर को सलेक्ट कर सकती हैं। इन दिनों मार्केट में अलग-अलग कार्टून कैरेक्टर बेस्ड वॉलपेपर आसानी से मिल जाते हैं, जिन्हें आप बच्चे की पसंद-नापसंद को ध्यान में रखकर चुन सकती हैं।

नेचर इंस्पायर्ड वॉलपेपर

kids room wallpaper ideas list

अगर आप बच्चे के कमरे में बहुत अधिक बोल्ड लुक नहीं देना चाहती हैं तो ऐसे में नेचर इंस्पायर्ड वॉलपेपर को चुनना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है। आप बच्चे के कमरे में क्यूट एनिमल से लेकर पेड़-पौधे, फूल, बर्ड या फिर छोटे-छोटे एनिमल्स बेस्ट वॉलपेपर को सलेक्ट कर सकती हैं। इस तरह के वॉलपेपर ना केवल देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं, बल्कि इससे बच्चों के मन में भी एक पॉजिटिविटी आती है।

इसे भी पढ़ें:घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल

स्पोर्ट्स बेस्ड वॉलपेपर

बच्चों का खेलों के प्रति विशेष लगाव होता है। हर बच्चे की कोई ना कोई हॉबी भी जरूर होती है। ऐसे में जब आप उनके कमरे के लिए वॉलपेपर सलेक्ट करें तो उनके पसंदीदा खेल या हॉबी को अवश्य ध्यान में रखें। अगर आप उससे जुड़ा वॉलपेपर बच्चों के कमरे में लगवाती हैं तो इससे उन्हें अपने शौक को बेहतर तरीके से जीने के लिए मोटिवेशन मिलता है।

अंडरवॉटर वर्ल्ड इंस्पायर्ड वॉलपेपर

wallpaper design for kids room

पानी के अंदर की दुनिया हम सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है। खासतौर से, बच्चों को तो यह बेहद ही अच्छी लगती है। ऐसे में बच्चों के कमरे को और भी अधिक वाइब्रेंट व ब्यूटीफुल बनाने के लिए आप अंडरवॉटर वर्ल्ड से इंस्पायर्ड वॉलपेपर का इस्तेमाल भी वहां पर कर सकते हैं। कई खूबसूरत छोटी-बड़ी कलरफुल मछलियों से लेकर पानी के नीचे के जीवों से जुड़े वॉलपेपर बच्चों के कमरे के लिए बेहद ही अच्छे माने जाते हैं। इससे बच्चे अंडरवॉटर वर्ल्ड के बारे में भी काफी कुछ जानते हैं और उनकी इमेजिनेशन की दुनिया और भी अधिक बड़ी होती चली जाती है।

इसे भी पढ़ें: हैंडीक्राफ्ट की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये बेहतरीन जगहें

तो अब आप भी इन वॉलपेपर को अपने बच्चे के कमरे में लगाएं और उसके कमरे को और भी अधिक खूबसूरत बनाएं। हालांकि, किसी भी वॉलपेपर को सलेक्ट करने से पहले अपने बच्चे की पसंद-नापसंद का भी पूरा ख्याल रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

मिताली जैन 

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।