herzindagi
motivational books by osho

अपने जीवन के लक्ष्य और उद्देश्यों को पूरा करने के लिए जरूर पढ़ें ये मोटिवेशनल किताबें

बहुत से लोगों को बुक्स रीडिंग का बहुत शौक होता है। कहा जाता है कि किताब इंसान का सच्चा मित्र होता है जो उन्हें सही रास्ता दिखाने में मदद करता है। इस लेख में हमने कुछ बुक्स के बारे में बताया है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-15, 20:26 IST

किताबें जिसे हमारा सच्चा साथी कहा गया है यदि हम सही किताब पढ़ें तो जिंदगी में अच्छा सोचने के साथ साथ बहुत कुछ कर सकते हैं। आदिकाल से ऋषि मुनि, इतिहासकार, पत्रकार और लेखक आज तक हजारों और लाखों किताबें लिख चुके हैं। किताब हमें सही मार्ग दिखाने के साथ साथ जीवन में तरक्की कैसे करना है यह सिखाता है। किताब को लेकर हमें यह ध्यान देना चाहिए कि हम कौन सी किताब पढ़ रहे हैं। कुछ किताबें हमारे अध्यात्म और धर्म को जानने के लिए अच्छी होती है तो कुछ हमें शिक्षित करने के लिए। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे किताबों के बारे में बताएंगे जिसे पढ़कर आप मोटिवेट हो सकते हैं।

ग्लिम्प्सेज ऑफ गोल्डन चाइल्डहुड (Glimpses of a golden childhood)

motivational books list in hindi

इस किताब में ओशो ने अपने बचपन के दिनों और बच्चे की मानसिकता को बहुत ही सुंदर और सरलता से कहा है जिसे हर कोई पढ़ सकता है। इस किताब में ओशो ने अपने बचपन के अलावा धर्म, इतिहास और राजनीति के बारे में जिक्र किया है। इस किताब को बेटे और बाप को जरूर पढ़ना चाहिए। ओशो एक महान लेखक थे इसके अलावा उन्होंने और भी कई किताब लिखी है। (इन इंस्पायरिंग फिल्मों ने महिलाओं को दिया जीने का नया नजरिया

)

अल्केमिस्ट (The Alchemist)

इस किताब के लेखक पाउलो कोएलो ने अपने शब्दों के माध्यम से एक मुसाफिर की कहानी को बहुत ही खूबसूरती से बयां किया है। साथ ही किसी सफर की परेशानियों को शब्दों के माध्यम से चित्रित किया गया है। यह बुक जीवन के महत्व और संभावनाओं के बारे में बात करती है।

इसे भी पढ़ें: आखिर वो कौन सी 5 इंडियन वूमेन राइटर्स हैं, जिनकी बुक्स पढ़ी जानी चाहिए?

द एस्से ऑफ वारेन बुफ्फेट (The Essays of Warren Buffett)

motivational books for success

वारेन बुफ्फेट की पुस्तक 'द एस्से ऑफ वारेन बुफ्फेट' आपको अरबपति लोगों की सोच के बारे में बताती है। मुख्य रूप से इसमें कीमत और मूल्य के अंतर पर बात की गई है। यदि आप मोटिवेट होना चाहते हैं और बुक पढ़ने के शौकीन हैं तो रॉबर्ट कियोसाकी की 'रिच डैड पुअर डैड' भी पढ़ सकते हैं या इसके अलावा लेखक स्टीव सिएबोल्ड की हाउ रिच पीपल थिंक और नेपोलियन की 'सोचिए और अमीर बनिए' भी पढ़ सकते हैं। (प्रेरणादायक फिल्में)

एट द फीट ऑफ द मास्टर (At the Feet of the Master)

जीवन में सफलता पाने और प्रेरित होने के लिए जे. कृष्ण मुर्ति की ये तीन किताबें पढ़ सकते हैं, एट दि फीट ऑफ दि मास्टर, कमेंट्रीज ऑन लिविंग', तीसरी दि फर्स्‍ट एंड लास्‍ट फ्रीडम। लेकिन मोटिवेट होने के लिए ये 'एट दि फीट ऑफ दि मास्‍टर' जरूर पढ़ें। इस किताब को मद्रास के थियोसोफिकल पब्लिशिंग हाऊस ने साल 1910 में पहली बार पब्लिश की थी।

इसे भी पढ़ें: प्रसिद्ध भारतीय महिलाओं की पुस्तकें, जिन्हें पढ़कर आप भी होंगी प्रेरित

यदि आप किताब पढ़ने के शौकिन हैं तो आप इन किताबों को जरूर पढ़ सकते हैं। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और सेयर जरूर करें और कमेंट कर हमें बताएं यदि आपके पास और कोई अच्छी किताब हो जिसे पढ़कर लोग मोटिवेट हो सकते हैं।

Image credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।