वर्क फ्रॉम होम सच में कुछ लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। बाकी दिन तो छोड़िए आपको कैसा लगा जब आपकी शादी वाले दिन आपका बॉस आपसे काम करने को कहे? सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जो फोन पर किसी को काम समझाते नजर आ रही है।
साथ ही वह शादी वाले दिन काम को लेकर शिकायत भी करती है और कहती है-'यार इन्हें कोई समझाओ आज मेरी शादी है'। एक दुल्हन अपने डी-डे के लिए तैयार हो रही है लेकिन उसे काम के कॉल से लगातार परेशान किया जा रहा है। इस बीच वह काफी परेशान होती भी दिखी। यह वीडियो जब से वायरल हुआ है, तब से इस वीडियो को अब तक 847k से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि यह पहला इंस्टेंस नहीं है, जहां कोई शादी वाले दिन काम करता नजर आया बल्कि वर्क फ्रॉम होम के इस सेटअप ने कई दूल्हा और दुल्हन को अपने खास दिन भी काम करने के लिए मजबूर किया। ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो चुके हैं। आइए ऐसे कुछ वीडियो और तस्वीरों को देखें।
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर हुआ है, जिसमें एक वीडियो को तैयार होते देखा जा रहा है। इसी के साथ उन्हें लगातार कॉल्स भी आ रहे हैं। वह लैपटॉप लेकर बैठती है और अपने साथी को फोन पर नंबर और परसेंटेज समझाती नजर आती है। बार-बार आ रहे कॉल्स को देखते हुए वह कहती है कि अरे इन्हें कोई समझाओ आज मेरी शादी है। इतना ही नहीं फोन उठाकर वह अपने साथ को कहती है, 'सर आज मेरी शादी है, आज नहीं कर पाऊंगी मैं।' यह दिलचस्प है कि वह आखिर तक बिना नाराज हुए कॉल पर शांत नजर आती हैं। इस वीडियो को मेकअप आर्टिस्ट सोनल कौर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया था।
इसे भी पढ़ें : किसी ने एक-दूसरे पर मारी वरमाला, तो किसी का शादी का सेहरा हुआ वायरल, देखें मजेदार वेडिंग ब्लूपर्स
साल 2020 में भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक दुल्हन को मंच पर लैपटॉप बैठे देखा गया था। इतना ही नहीं दुल्हन लास्ट मिनट प्रजेंटेशन देती नजर आई थी। शुरुआत में दुल्हन को लैपटॉप पर अकेले बैठे और फोन पर बात करते देखा जा सकता है, कुछ समय बाद दूल्हा मंच पर उनके साथ शामिल हो जाता है, लेकिन वह फिर भी अपने लैपटॉप पर काम करती दिखीं। इस वायरल वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थीं। कुछ ने इसे काम के लिए समर्पण करार दिया है जबकि अन्य को दूल्हे का मज़ाक उड़ाते देखा गया (कोविड में ऐसी हुई इनोवेटिव शादियां)।
इसे भी पढ़ें : पेट्रियाकल रूढ़ियों को तोड़ अपनी बीवी के पैर छू रहे एक दूल्हे का वीडियो हुआ वायरल
अगर आपको लगता है कि सिर्फ दुल्हनों के ऊपर ही काम का प्रेशर है तो आप गलत हैं। पिछले साल यानी 2021 में महाराष्ट्र के एक दूल्हे का वीडियो वायरल हुआ था। दूल्हा अपनी गोद में डिवाइस के साथ मंडप पर बैठा दिखाई दे रहा है। एक तरफ वह लैपटॉप पर काम करते रहता है, तो दूसरी तरफ तमाम मेहमान और पंडित अनुष्ठान शुरू करने के लिए उसका इंतजार करते दिखाई देते हैं।
View this post on Instagram
वहीं इस पर दुल्हन की मजेदार प्रतिक्रिया भी देखी गई। वेडिंग हॉल के दूसरी तरफ एक सोफे पर बैठी महाराष्ट्रीयन दुल्हन जोर-जोर से हंसती हुई नजर आती है। कैमरा जैसे फिर दूल्हे की ओर मुड़ता है, तो देखा जा सकता है कि वह लैपटॉप किसी और को दे देता है (अपनी शादी में गोलगप्पे का ताज पहने नजर आई दुल्हन)।
हमें उम्मीद है कि यह वर्क फ्रॉम होम जल्दी खत्म हो और लोग अपनी शादी आराम से कर सकें। आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट कर बताएं। ऐसी मजेदार ट्रेंडिंग खबरों के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Instagram@dulhaniya and officialsonalkaur
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।