आपने कभी न कभी टाइम टेबल जरूर बनाया होगा। टाइम टेबल के अंदर खाने, पीने, पढ़ने और खेलने की टाइमिंग लिखी जीती थी, जिसे मम्मी-पापा फॉलो करवाने के लिए तरह-तरह के लालच दिया करते थे। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ ही दिनों में टाइम टेबल फ्लॉप साबित हो जाता था। मेरे हिसाब से अगर कोई मोटिवेशन मिल जाए तो टाइम टेबल फॉलो किया जा सकता है। हाल ही में 6 साल के बच्चे का मोटिवेशनल टाइम टेबल एग्रीमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर यही लगता है कि बच्चे के साथ पेरेंट्स ने मिलकर यह एग्रीमेंट तैयार किया है। इस वायरल फोटो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
वायरल टाइम टेबल शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है कि ‘ मैं और मेरे 6 साल के बच्चे ने आज एक एग्रीमेंट साइन किया है, जो कि उसके डेली शेड्यूल और परफॉर्मेंस लिंक्स बोनस पर आधारित होंगी।
इसे भी पढ़ें-इस फोटो में नजर आने वाले नंबर कहीं आपको भी तो भ्रमित नहीं कर रहे? खुद ही देखें
इस वायरल टाइम टेबल में सुबह उठने से लेकर रात सोने तक का समय लिखा मेंशन किया गया है।
जिसमें अलार्म का समय सुबह के 7:50 का है। 10 मिनट 8:00 बजे उठने का समय तय किया गया है। उठने के बाद ब्रश, टीवी देखना, सफाई करना, सोने का टाइम, होम वर्क और डिनर जैसी सभी एक्टिविटीज को शामिल किया गया है।
टाइम टेबल एग्रीमेंट के हिसाब से अगर बच्चा बिना मस्ती और बिना चिल्लाए और बिना तोड़-फोड़ किए ये सभी काम समय से करता है तो उसे हर दिन इनाम के तौर पर 10 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। वहीं अगर सात दिनों तक बच्चा बिना किसी मनमानी के टाइम टेबल को अच्छी तरह फॉलो करता है तो उसे 10 की जगह 100 रुपये मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें-शादी में रिपोर्टिंग से लेकर रोटी से मुंह पोंछने तक, ये वायरल वीडियो आपको हंसने पर कर देंगे मजबूर
फोटो के आखिर में बच्चे ने खुद एग्रीमेंट पर साइन किया है। जिसका मतलब यह है कि बच्चा अपनी मर्जी से यह टाइम टेबल को फॉलो करेगा। यही वजह है कि इस स्मार्ट वायरल टाइम टेबल की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
तो ये थी वायरल वीडियो से जुड़ी सभी जानकारी। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसे और वायरल खबरों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- redit.com and freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।