Viral Photo: इस फोटो में नजर आने वाले नंबर कहीं आपको भी तो भ्रमित नहीं कर रहे? खुद ही देखें

अगर आप थोड़े मनोरंजन के मूड में हैं, तो एक बार इस आर्टिकल पर क्लिक करें और अंदर दिए गए ऑप्टिकल इल्यूजन को सुलझा कर देखें। 

optical  illusion  drawing

इंफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन का अच्छा सोर्स होने के साथ-साथ, सोशल मीडिया मनोरंजन का भी बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प है। आपको सोशल मीडिया पर बहुत सारे क्विज, खेल और पहेलियां सुलझाने को मिल जाएंगी।

इन दिनों सोशल मीडिया पर तस्वीर ने सभी का ध्यान आकर्षित किया हुआ है। यह तस्वीर किसी एक्टर या एक्टर की नहीं है बल्कि यह एक तरह का ऑप्टिकल इल्यूजन है। इस तस्‍वीर को गौर से देखने पर कुछ अंक नजर आते हैं।

किसी को 4 अंक नजर आते हैं तो किसी को 5, यह आपके नजरिए और पारखी नजर पर निर्भर करता है कि आप तस्‍वीर में छिपे सही अंकों को पहचान पा रहे हैं या फिर नहीं। आपको बता दें कि इस तस्‍वीर को बेनॉनवाइन (Benonwine) ने अपने ट्विटर पेज पर साझा किया है। इस पोस्ट को देखने के बाद कोई कह रहा है कि तस्वीर में 45283 संख्या लिखी हुई, तो कोई 5283 संख्या बता रहा है।

यदि तस्वीर को देखा जाए तो साफ-साफ अंक जो नजर आते हैं, वह 528 हैं। बाकी किसी संख्या को पढ़ पाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, मगर फिर भी बहुत गौर से देखने के बाद संख्या को देखा जा सकता है। अगर आप भी इस तस्वीर की पहेली सुलझाते-सुलझाते थक गए हैं, तो हम आपको बता दें कि असल में इस तस्‍वीर में जो अंक लिखे हैं वह 3452839 है।

वैसे यह अकेली तस्वीर नहीं है, इससे पहले भी कुछ ऐसे ही ऑप्टिकल इल्यूजन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और लोगों के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित कर चुके हैं।

optical  illusion  images

ऑप्टिकल इल्यूजन-1

इस ऑप्टिकल इल्यूजन को देखने का सही तरीका है कि आप इसे अपनी दाईं ओर से देखें या फिर किसी भी साइड एंगल से देखने पर आप इस ऑप्टिकल इल्यूजन की पहेली को सुलझा लेंगे। दरअसल इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि इसमें एक आदमी का चेहरा दिख रहा है। हो सकता है कि आपको पहले आदमी की केवल आंख नजर आए, मगर ध्यान से देखने पर आप आदमी का पूरा चेहरा देख पाएंगे।

optical  illusion  questions

ऑप्टिकल इल्यूजन-2

इस तस्‍वीर को गौर से देखें, इसमें आपको अंग्रेजी के कुछ अक्षर नजर आएंगे। हो सकता है कि आपको DUG, DOG, DOT, COD इस तरह का कोई शब्द नजर आए। मगर इस ऑप्टिकल इल्यूजन का सही जवाब DOG है।

optical  illusion  riddles new

ऑप्टिकल इल्यूजन-3

यह ऑप्टिकल इल्यूजन आपको अधिक भ्रमित कर सकता है, क्योंकि इसमें 2 रंगों का इस्तेमाल किया गया है। इस तस्‍वीर को ध्यान से देखने पर आपको TEST, SEES, TEAS और SEAS नजर आएगा। अगर इसका सही जवाब SEAS है।

इसे जरूर पढ़ें: कितना जानती हैं आप मोबाइल फोन के बारे में? दीजिए इन 10 सवालों के जवाब और जानिए...

optical  illusion  test

ऑप्टिकल इल्यूजन-4

इस तस्‍वीर को ध्यान से देखने पर OW तो साफ नजर आ रहे हैं, मगर इस तस्‍वीर में 2 अक्षर और भी हैं, जिन्हें बहुत ध्यान से देखने पर पता चलता है कि तस्वीर में GLOW लिखा है।

optical  illusion  quiz; new

ऑप्टिकल इल्यूजन-5

यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण ऑप्टिकल इल्यूजन है। इस तस्‍वीर में 4 अक्षर लिखे हैं। शुरुआत के 2 अक्षरों को पहचान पाना काफी मुश्किल है, मगर आखिर के दो अक्षर LLहै। वैसे तस्वीर को देखने पर आपको कभी लगेगा कि FAIL लिखा है, तो कभी लगे का कि TALL लिखा है। मगर असल में तस्‍वीर में FALL लिखा है।(कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए 10 सवाल)

यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP