Vat Purnima 2023 Par Bhagwan Shiv Aur Mata Parvati Se Jude Upay: वट पूर्णिमा का व्रत 3 जून, दिन शनिवार को रखा जाएगा।
वट सावित्री पूर्णिमा के दिन बरगद के पेड़ की पूजा के साथ-साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का भी विशेष विधान है।
मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और मात पार्वती की पूजा करने के बाद उनसे जुड़े कुछ उपाय करना बहुत लाभकारी होता है।
ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं शिव-शक्ति से जुड़े इन उपायों और उनसे मिलने वाले लाभों के बारे में।
- वट पूर्णिमा के दिन भगवान शिव को बेलपत्र और माता पार्वती को सुहाग का सामान अर्पित करें। इससे वैवाहिक जीवन सफल रहेगा।
- वट पूर्णिमा का व्रत रख भगवान शिव और मात पार्वती के मंत्रों का जाप करें। इससे विवाह में हो रही देरी दूर होगी। जल्दी विवाह होगा।
- इस दिन शिव मंदिर जाकर पति-पत्नी साथ में महादेव और माता पार्वती की परिक्रमा 11 लगाएं। इससे वैवाहिक जीवन का तनाव दूर होगा।

- वट पूर्णिमा के दिन पति की लंबी आयु के लिए बरगद के पेड़ की पूजा के बाद माता पार्वती (माता पार्वती का स्तोत्र) को सिन्दूर चढ़ाएं और उनके स्तोत्र का पाठ करें।
- वैवाहिक जीवन की दिक्कतों का कारण मंगल और शुक्र ग्रह होता है। ऐसे में शिव मंदिर में बैठकर पति-पत्नी मंगल स्तोत्र का पाठ करें।

- इस उपाय से न सिर्फ कुंडली में मंगल मजबूत होगा बल्कि मंगल दोष भी दूर होगा और वैवाहिक जीवन के सभी कष्ट मिट जाएंगे।
- भगवान शिव और मात अपर्वती को वट पूर्णिमा के दिन खीर का भोग लगाएं। इससे पति-पत्नी के संबंध में मधुरता आएगी और प्यार बढ़ेगा।
- मान्यता है कि इस दिन बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर भगवान शिव का महामृत्युंजय मंत्र (मृत्युंजय मंत्र के लाभ) जपने से पति को कभी अकाल मृत्यु नहीं आती है।
- वट पूर्णिमा के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को सफेद फूल अवश्य चढ़ाने चाहिए। इससे शादीशुदा जिंदगी में शांति बनी रहती है।
तो ये हैं भगवान शिव और माता पार्वती से जुड़े कुछ उपाय जिन्हें वट पूर्णिमा पर अपनाने से शादुशुदा जिंदगी के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और शिव-शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों