पक्षियों को दाना-पानी देते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ख्याल

पक्षियों को दाना-पानी देते समय अगर वास्तु के नियमों का ध्यान रखा जाए तो इससे आपको अतिरिक्त लाभ मिलता है।

birds feeding vastu in hindi

प्रकृति ने जिस तरह हमें बनाया है, ठीक उसी तरह पक्षियों को भी बनाया है। हम अपने आहार का प्रबंध आसानी कर लेते हैं। लेकिन पक्षियों को अक्सर अपने आहार व पानी के लिए हम पर निर्भर होना पड़ता है। इतना ही नहीं, पक्षियों को दाना-पानी देना बेहद ही पुण्य का काम माना गया है।

वास्तु शास्त्र में भी पक्षियों को दाना-पानी देना काफी अच्छा माना जाता है। इतना ही नहीं, जब पक्षियों को दाना-पानी देते समय वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखा जाता है तो इससे आपको अतिरिक्त लाभ मिलता है।

तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि पक्षियों को दाना-पानी देते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

काले पक्षियों को डालें दाना

feed black birds

अगर आपकी जन्मकुंडली में राहु-केतु और शनि की दशा अच्छी नहीं चल रही है तो ऐसे में आपको काले पक्षियों को दाना डालना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि अगर इस स्थिति में काले पक्षियों को दाना डाला जाता है तो इससे उनका नेगेटिव इफेक्ट कम होता है। वहीं, अगर राहु-केतु की महादशा चल रही हो तो ऐसे में पक्षियों को बाजरा डालने से उससे छुटकारा मिलता है।

पक्षियों को यूं दें पानी

पक्षियों को पानी देना काफी अच्छा माना जाता है, इससे व्यक्ति का चन्द्रमा काफी स्ट्रांग होता है। लेकिन जब भी आप पक्षियों को पानी दें तो वास्तुशास्त्र के अनुसार उनके पानी पीने का स्थान उत्तर-पूर्व, पूर्व या उत्तर में करें। कोशिश करें कि आप इनकी पानी की व्यवस्था अपने घर के आगे स्थित आंगन में करें। अगर ऐसा संभव नहीं है तो आप छत पर भी यह व्यवस्था कर सकती है।

इसे भी पढ़ें-क्यों कहा जाता है कि पक्षियों को पानी पिलाने से मिलता है पुण्य, पंडित जी से जानें

होगी संतान की प्राप्ति

vastu tips for bird feed

अगर आप संतान प्राप्ति(संतान प्राप्ति के लिए उपाय) की इच्छा रखती हैं तो ऐसे में आप किसी छोटे पक्षी जैसे गुरैया या छोटी चिड़िया आदि को दाना डालने का नियम बनाएं। ऐसा माना जाता है कि छोटे पक्षी को दाना डालने से आपको जल्द की शुभ सूचना मिल सकती है।

इस दिशा में ना डालें दाना

birds feeding vastu tips

अगर आप अपने आंगन या छत पर दाना डाल रहे हैं तो आपको दिशाओं का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। आप इसे कभी भी दक्षिण-पश्चिम के नैऋत्य कोण में बिल्कुल भी ना डालें। जब भी दाना डालें, हमेशा पूर्व या उत्तर में डालें। वहीं, अगर आप शनि को शांत करने के लिए दाना डाल रहे हैं तो ऐसे में पश्चिम दिशा में भी दाना डाला जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-महत्वपूर्ण संकेत देता है छिपकली का गिरना, आप भी जानें

birds feeding vastu tips by vastu expert

सुधारें सूर्य की दशा

अगर आपकी जन्मकुंडली में सूर्य की दशा अच्छी नहीं चल रही है तो ऐसे में आप अपनी छत या आंगन में पूर्व दिशा में सभी पक्षियों के लिए गेंहू डाल सकते हैं। आप चाहें तो चावल की किनकी को भी डाल सकते हैं। दाना डालते समय साथ में पानी रखना ना भूलें।(सूर्य को अर्घ्य देने के लिए समय का रखें ध्यान)

इस बात का रखें ध्यान

vastu tips to follow while feed birds

  • जब आप पक्षियों को दाना डाल रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें।
  • कभी भी खराब हो चुके गेंहू, चावल या बाजरा को पक्षियों को खिलाने के लिए छत पर ना डालें। ऐसा करने से आपको बहुत बड़ा पितृ दोष(पितृ दोष से बचने के उपाय)लग सकता है।
  • जब भी आप पक्षियों को गेंहू खिलाएं तो उसके साथ कभी भी कोई काली दाल मिक्स ना करें।
  • पक्षियों को खिलाने के लिए कभी भी लाल रंग की दाल जैसे मसूर की दाल आदि का प्रयोग ना करें। इनके लिए ज्वार, बाजरा, गेंहू, चावल की किनकी का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP