Vastu Tips: डाइनिंग टेबल पर न रखें ऐसे बर्तन, जानें वास्तु नियम

आज हम आपको डाइनिंग टेबल से जुड़े कुछ जरूरी वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं। 

what to keep on dining table

Dining Table Vastu: वास्तु शास्त्र में घर से जुड़ी हर वस्तु का महत्व और उससे जुड़े नियम बताए गए हैं। इन नियमों के पालन से घर में सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी का वास बना रहता है। ऐसे कुछ वास्तु नियम घर में रखे जाने वाले डाइनिंग टेबल के भी हैं।

हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्सने हमें डाइनिंग टेबल से जुड़े कुछ जरूरी नियम बताएं हैं जिन्हें अपनाने से न सिर्फ धन-धान्य से घर भरा रहता है बल्कि मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद भी घर के हर एक सदस्य को प्राप्त होता है।

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में डाइनिंग टेबल का सही दिशा में होना बेहद महत्वपूर्ण और आवश्यक माना गया है। सही दिशा में रखा डाइनिंग टेबल सकारात्मक परिणाम लाता तो वहीं गलत दिशा में रखा डाइनिंग टेबल दुष्प्रभाव डालता है।
dining table vastu
  • डाइनिंग टेबल अगर उत्तर (उत्तर दिशा में रखें ये चीजें) या उत्तर-पूर्व दिशा में हो तो परिवार में एकता काभाव बढ़ाता है और पारिवारिक कलह को भी खत्म करता है। वहीं, डाइनिंग टेबल के पश्चिम दिशा में होने से घर में मुसीबतें बढ़ती हैं और परिवार में अनबन का माहौल बना रहता है।
  • घर में डाइनिंग टेबल रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह आपके बेडरूम की तरफ न हो।
  • डाइनिंग टेबल को घर के किसी भी कोने में न रखें बल्कि उसका स्थान बीचो-बीच होना चाहिए।
  • डाइनिंग टेबल का आकार यानी कि शापर हमेशा गोल या अंडाकार अर्थात ओवल होनी चाहिए।
  • डाइनिंग टेबल पर हमेशा साफ-सुथरे बर्तन रखने चाहिए। टूटे या चटके हुए बर्तन नहीं रखने चाहिए।
  • डाइनिंग टेबल पर कभी भी आर्टिफीसियल फूल नहीं रखने चाहिए। हमेशा जीवित फूल ही रखने चाहिए।
dining table vastu tips
  • डाइनिंग टेबल पर जीवित फूल रखते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि फूल सूखना नहीं चाहिए।
  • अगर फूल बार-बार सूख जाते हैं तो बार-बार बदलें लेकिन मुरझाये फूल रखे नहीं छोड़ने चाहिए।
  • डाइनिंग टेबल पर फल रखते हैं तो इसे किसी गोल बर्तन में ही रखना चाहिए। यह शुभ माना जाता है।
  • अगर घर में डाइनिंग रूम अलग से है तो इस कमरे में टीवी या घड़ी (घड़ी के वास्तु नियम) नहीं होनी चाहिए।
  • कोशिश करें कि डाइनिंग टेबल लकड़ी का हो कांच का नहीं। अगर कांच का है तो उसपर तांबे का जग जरूर रखें।
  • अगर आपके घर का डाइनिंग टेबल लकड़ी का है तो उस पर भी ताम्बे के बर्तन रखना शुभ माना जाता है।
dining tabl vastu niyam
  • डाइनिंग टेबल को ज्यादा भरा-भरा न रखें बल्कि डाइनिंग टेबल पर लिमिटेड सामान रखना परिवार पर अच्छा प्रभाव डालता है।

तो ये थे डाइनिंग टेबल से जुड़े कुछ जरूरी नियम जिनका पालन आपको भी अवश्य करना चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Shutterstock, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP