अलमारी एक ऐसा फर्नीचर है, जिसकी जरूरत अमूमन हर घर में पड़ती ही है। सामान को आर्गेनाइज्ड तरीके से रखने के लिए हम सभी अलमारी का इस्तेमाल करते हैं। अमूमन हम बेडरूम आदि में अलमारी जरूर रखते हैं या फिर अलग से बनवाते हैं। लेकिन इसके अलावा किड्स रूम में भी अलमारी की जरूरत पड़ती है। बच्चों के कमरे में कपड़े से लेकर किताबें व खिलौने आदि रखने के लिए अलमारी का इस्तेमाल किया जाता है।
आमतौर पर, बच्चों के कमरे में अलमारी उनके इंटीरियर थीम को ध्यान में रखकर बनवाई जाती है। यकीनन ऐसा करके आप बच्चों के कमरे को बेहद खूबसूरत बना सकते हैं। लेकिन अलमारी बनवाते समय सिर्फ इंटीरियर का ध्यान रखना ही काफी नहीं होता है, बल्कि आपको वास्तु के नियमों पर भी फोकस करना चाहिए।
इससे बच्चों के कमरे में एक पॉजिटिविटी आती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका ख्याल आपको बच्चों के कमरे के लिए अलमारी बनवाते समय अवश्य रखना चाहिए-
सही दिशा में हो अलमारी
जब आप बच्चे की अलमारी बनवा रहे हैं तो आपको दिशाओं का खास ख्याल रखना चाहिए। हमेशा बच्चे के कमरे की दक्षिण या पश्चिम दिशा की दीवार पर ही अलमारी बनवाएं। बच्चों की पढ़ाई व किताबों से जुड़ी अलमारी की सबसे अच्छी दिशा पश्चिम दिशा मानी जाती है। (तुलसी के पौधे की ठीक से देखभाल)
उत्तर या पूर्व दिशा की दीवार पर अलमारी बनवाने से बचना चाहिए। हालांकि, अगर आप बच्चे की रोजमर्रा में इस्तेमाल में आने वाली किताबों के लिए अलमारी बनवा रहे हैं तो उसे उत्तर या पूर्व दिशा में बनवाया जा सकता है। हालांकि, यह अलमारी बहुत बड़ी नहीं होनी चाहिए। इसकी जगह आप एक छोटा सा रैक बनवाने पर विचार करें।
इसे जरूर पढ़ें:नौकरी में प्रमोशन और धन लाभ के लिए ऑफिस में इस जगह रखें जेड प्लांट
वाइब्रेंट हो कलर
जब आप बच्चों के कमरे के लिए अलमारी बनवा रहे हैं तो ऐसे में आप उस पर रंग-बिरंगे डिजाइन बनवा सकते हैं। ऐसी अलमारी के कलर वाइब्रेंट हों तो ज्यादा अच्छा माना जाता है। इससे बच्चों की पढ़ाई व विकास पर सकारात्मक असर पड़ता है। हालांकि, रंग-बिरंगे डिजाइन बनवाते समय इस बात का ख्याल रखें कि उसमें ब्लैक कलर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल ना किया गया हो।
इसे भी पढ़ें- भूलकर भी इस दिशा में न रखें एक्वेरियम, बढ़ सकती हैं परेशानियां
साफ-सफाई का रखें ध्यान
बच्चों के कमरे में सिर्फ अलमारी बनवाना ही काफी नहीं है, बल्कि उसकी साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। आमतौर पर, बच्चों के कमरे व उनकी अलमारी में अक्सर क्लटरिंग हो ही जाती है। ऐसे में अगर साफ-सफाई का ध्यान ना रखा जाए तो इससे वहां पर नेगेटिविटी बढ़ने लगती है। साथ ही, इससे बच्चों में सुस्ती बढ़ने लगती है और वे हर छोटी-छोटी बात पर झल्लाने लगते हैं। (ऑफिस डेस्क में भूलकर भी न रखें ये पौधे)
ठीक करवाएं अलमारी
अगर कभी बच्चे की अलमारी खराब हो जाती है या फिर उसका कुंडा टूट जाता है या कब्जा खराब हो जाता है तो उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए। अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि आपको इसे ऐसे ही खराब नहीं छोड़ना चाहिए। इससे मनहूसियत फैलती है और बच्चे आज्ञाकरी नहीं रहते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों