नौकरी में प्रमोशन और धन लाभ के लिए ऑफिस में इस जगह रखें जेड प्लांट

कई बार वास्तु से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें होती हैं तो धन को आकर्षित करने में मदद करती हैं, ऐसे ही कुछ पौधे भी हैं जिन्हें सही दिशा में लगाने से ये सौभाग्य को आकर्षित करते हैं। 

where to place jade plant at office desk

वास्तुशास्त्र में कई ऐसे पौधों का जिक्र किया जाता है जिनसे घर में खुशहाली आती है और समृद्धि बनी रहती है। इन पौधों में तुलसी, मनी प्लांट, शमी और स्नेक प्लांट तो हैं ही और एक है जेड प्लांट।

जेड प्लांट को एक ऐसा पौधा माना जाता है जो आपके घर के लिए धन को आकर्षित करता है और आपके लिए धन लाभ के रास्ते बनाने में मदद करता है। जेड प्लांट एक सौभाग्य का पौधा माना जाता है।

अगर आप इसे घर या ऑफिस में वास्तु के अनुसार सही दिशा में रखते हैं तो ये आपके लिए खुशहाली लाने में मदद कर सकता है। अगर आप इस पौधे को ऑफिस डेस्क में रखती हैं तो आपको वास्तु के कुछ विशेष नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। आइए वास्तु एक्सपर्ट मधु कोटिया जी से जानें जेड प्लांट को ऑफिस में रखने के सही तरीके और दिशा के बारे में।

वास्तु में जेड प्लांट का महत्व

significance of jade plant

वास्तु एक ऐसी परंपरा है जो वास्तव में प्रकृति के साथ समानताएं बनाने में मदद करती है। यह प्रकृति के साथ मानव जीवन के एकीकरण के बारे में बात करता है ताकि अधिकतम सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त की जा सके।

जेड प्लांट को आमतौर पर वास्तु से में जेड ट्री प्लांट, जेड प्लांट, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट या मनी प्लांट के रूप में भी जाना जाता है। जिसका मतलब यह हुआ कि यह पौधा जिस घर में या जिस भी स्थान में होता है उस स्थान पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। सामान्यतया ये सबसे लोकप्रिय वास्तु पौधे गोल, पत्तियों के आकार, मोटे और रसीले दिखने वाले पत्तों वाले सदाबहार पौधे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: घर में वास्तु के अनुसार लगाएं जेड प्लांट, नहीं होगी धन की कमी

वास्तु के अनुसार जेड प्लांट को क्यों माना जाता है शुभ

घर या ऑफिस में जेड प्लांट रखना बहुत शुभ माना जाता है और इसकी पत्तियां धन को आकर्षित करने वाली होती हैं। यह पौधा धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यदि आप इसे ऑफिस डेस्क पर रखती हैं तो ये आपको काम में मन लगाने में मदद करता है और इसके प्रभाव से नौकरी में उत्साह बना रहता है।

ऑफिस में किस स्थान पर जेड प्लांट रखना होता है शुभ

place jade plant at office desk

आपके व्यापार में मुनाफे और नौकरी में सफलता के लिए जेड प्लांट को अपनी डेस्क की पूर्व दिशा में लगाने की सलाह दी होती है। वास्तु की मानें तो पूर्व दिशा में रखा गया जेड प्लांट सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है और यह इस दिशा में सबसे शुभ फल देने वाला होता है।

यही नहीं बच्चों की स्टडी टेबल में भी इस पौधे को रखा जा सकता है। अगर आप ऑफिस डेस्क (ऑफिस की डेस्क पर रखें ये चीजें)में इसे रख रहे हैं तो ध्यान रखें कि इस अपने दाहिने जाती की तरफ रखें। बच्चों की स्टडी टेबल के पश्चिम दिशा में इसे स्थापित करने की सलाह दी जाती है।

इसे कमरे या अपने डेस्क के दक्षिण-पूर्व कोने में रखना अत्यधिक अनुकूल और शुभ है और ये धन को आकर्षित करने में और पढ़ाई में मन लगाने में मदद करता है।

वर्कप्लेस में जेड प्लांट कहां लगाना शुभ होता है

  • अगर आपके घर या ऑफिस में जेड प्लांट लगा है तो इसे हमेशा सही जगह पर लगाना चाहिए। जेड प्लांट को मनी ट्री के रूप में देखा जाता है, यही कारण है कि आप इसे ऑफिस के प्रवेश द्वार पर ही रखें तो यह बेहतर परिणाम देता है। सौभाग्य और समृद्धि को आमंत्रित करने के लिए इस पौधे को ऑफिस के मुख्य द्वार के सामने या कार्यालय कक्ष में रखना बेहतर होता है।
  • यदि इस पौधे को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा जाता है तो यह अच्छे व्यवसाय या अधिक आय को आकर्षित करता है। वास्तु में यह पारिवारिक सद्भाव, स्वास्थ्य, परियोजनाओं की शुरुआत को प्रोत्साहित करता है।
  • धन लाभ के लिए ऑफिस के दक्षिण पूर्व स्थानों में इस पौधे को लगाएं और रचनात्मकता या बच्चों के भाग्य के लिए पश्चिम स्थानों में और उत्तर पश्चिम स्थानों में रखें।
  • इस पौधे को भूलकर भी बाथरूम के आस -पास न रखें।

घर में किस स्थान पर लगाएं जेड प्लांट

jade plant vastu for home

  • वास्तु के अनुसार जेड प्लांट अगर घर के दक्षिण-पूर्व कोने में रखा जाए तो यह धन और सौभाग्य को आकर्षित करता है।
  • जेड प्लांट को घर की पूर्व दिशा में या घर के पूर्वी कोने में रखने की सलाह दी जाती है।
  • घर के प्रवेश द्वार पर जेड प्लांट रखने से सौभाग्य प्राप्त होता है।
  • जेड प्लांट को बाथरूम या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये स्थान पौधे की सकारात्मकता को कम कर देते हैं।

यदि आप ऑफिस में वास्तु के नियमों के अनुसार जेड प्लांट लगाती हैं तो ये नौकरी में अच्छे संकेत देता है और पदोन्नति के लिए प्रेरित करता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP