हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। इससे घर की सुख-शांति, समृद्धि और तरक्की पर खास प्रभाव पड़ता है। बात करें, ऑफिस से संबंधित वास्तु की, तो इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि ऑफिस की सकारात्मक ऊर्जा उसी पर ही निर्भर होती है और इसका सीधा असर व्यक्ति के कार्यशैली और उसकी तरक्की पर पड़ता है।
ऐसे में ऑफिस डेस्क पर क्या रखना चाहिए, जिससे नौकरी में तरक्की हो, इसके बारे में जानना महत्वपूर्ण है. आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं, कि ऑफिस की डेस्क पर क्या रखना चाहिए, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और नौकरी में प्रमोशन के भी योग बनें।
वास्तु शास्त्र के हिसाब से ऑफिस के डेस्क पर क्रिस्टल धातु रखें। इसे उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ रखें। इससे आपके काम में कभी किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी और आपके सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें - Vastu Tips: ऑफिस डेस्क में भूलकर भी न करें ये गलतियां, रुक सकती है प्रगति
ऑफिस के डेस्क पर बांस का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसे लगाने से व्यक्ति को कभी आलस नहीं आता है और आसपास का वातावरण भी सकारात्मक बना रहता है।
ऑफिस डेस्क पर भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति अवश्य रखें, इससे मानसिक शांति की प्राप्ति होती है और काम में एकाग्रता बनी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें - ऑफिस में टेबल रखते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान
ऑफिस डेस्क पर सिक्कों का जहाज रखें। इससे नौकरी (नौकरी में प्रमोशन के उपाय) में प्रमोशन के योग बनते हैं और व्यक्ति को हमेशा काम में सफलता मिलती है।
ऑफिस डेस्क पर भगवान गणेश (भगवान गणेश को प्रसन्न करने के उपाय) की मूर्ति रखने से व्यक्ति की नौकरी में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती है और उसे करियर में हमेशा उन्नति भी मिलती है। आप भगवान गणेश की मूर्ति को पूर्व या फिर उत्तर दिशा की तरफ रखें।
अगर आपको मेहनत करने के बावजूद नौकरी में सफलता की प्राप्ति नहीं हो रही है, तो इन वास्तु के नियमों को अपनाएं और यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से
Images: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।