ऑफिस डेस्क पर भूलकर भी न रखें ये पौधे, बन सकते हैं आपकी तरक्की में बाधा

वर्कप्लेस पर रखी कोई भी चीज आपकी उन्नति का कारण बन सकती है। गलत तरीके से चीजों का निर्धारण करने से तरक्की रुक सकती है। वास्तुशास्त्र में जहां कुछ पौधे रखने की बात की जाती है, वहीं कुछ चीजों को हटाना ही बेहतर है। 

 
what plant not to keep in office desk vastu tips

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करने से न सिर्फ आपके घर में बल्कि आपके वर्क प्लेस में भी खुशहाली बनी रहती है। वास्तु हमारे रहने और काम करने के स्थानों में ऊर्जा के सामंजस्यपूर्ण संतुलन पर जोर देता है।

घर के साथ ऑफिस के माहौल में भी सभी चीजों का निर्धारण वास्तु के अनुसार करना जरूरी होता है। उन्हीं चीजों में से मुख्य माने जाते हैं, ऑफिस डेस्क में रखे जाने वाले पौधे। वास्तु में मान्यता है कि यदि आप कुछ विशेष पौधों को रखते हैं, तो वे तरक्की के योग बनाने में मदद करते हैं।

कुछ ऐसे भी पौधे होते हैं जो आपकी उन्नति में बाधा डाल सकते हैं। यहां तक कि पौधों का सही स्थान ऑफिस में सकारात्मक कंपन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आप इस बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से इसके बारे में जानें।

कैक्टस का पौधा

cactus plant in office desk

कैक्टस एक ऐसा पौधा है जो अद्वितीय सौंदर्य के लिए जाना जाता है। इस पौधे की पत्तियां कंटीली होती हैं और ये दिखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। घर के कुछ विशेष स्थानों पर इसे लगाने की सलाह दी जाती है, लेकिन यदि हम वास्तु की मानें तो ऑफिस डेस्क में यह पौधा नहीं लगाना चाहिए।

मान्यता यह है कि यदि आप इस पौधे को ऑफिस डेस्क में रखते हैं, तो इसकी नुकीली पत्तियां आपके आस-पास के वातावरण को नकारात्मक बना सकती हैं। मुख्य रूप से ऑफिस डेस्क पर कैक्टसपौधे को रखने से बचना चाहिए।

इस पौधे से आपकी प्रोडक्टिविटी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। यह पौधा आपके आवश्यक सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बाधित कर सकता है, इसलिए इसे ऑफिस में रखने से बचना ही अच्छा है।

नुकीले किनारों वाला बांस का पौधा

what not to keep in office desk

बांस के पौधे को अक्सर सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, लेकिन जब हम ऑफिस डेस्क में इसे रखने की बात करते हैं, तो ये शुभ नहीं होता है। वास्तु के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर नुकीले किनारों वाले बांस के पौधों को न रखने की सलाह दी जाती है, जिससे आपकी उन्नति में कोई बाधा न आए।

इससे आपके कार्यस्थल में तनाव आ सकता है और आपका किसी ऑफिस कलीग के साथ झगड़े के योग भी बन सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि नुकीले किनारे कठोरता का प्रतीक है और कार्यस्थल में तनाव का माहौल पैदा कर सकते हैं। अगर आप बांस का पौधा रख भी रही हैं, तो आपको ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए गोल और मुलायम किनारों वाली पत्तियों वाले बांस के पौधे का चुनाव करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: नौकरी में प्रमोशन और धन लाभ के लिए ऑफिस में इस जगह रखें जेड प्लांट

तुलसी का पौधा

तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है और इसकी पूजा भी की जाती है। इस पौधे को घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है, लेकिन जब ऑफिस डेस्क की बात आती है, तब इसे ऑफिस में रखना आपके लिए अच्छा नहीं होता है।

मान्यता है कि अगर आप तुलसी का पौधा ऑफिस में रखते हैं, तो इसकी पवित्रता बनाए रखने में समस्या आती है और इसी वजह से यह पौधा सूख जाता है। यदि आप तुलसी के पौधे की ठीक से देखभाल नहीं करते हैं, तो उसका अपमान होता है, जिससे माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

इस पौधे को घर में इसकी निर्धारित दिशा और स्थान में ही रखने की सलाह दी जाती है। इस पौधे को पूजा स्थल पर भी रखना अच्छा माना जाता है।

कांटेदार पौधे जैसे एलोवेरा

aloe vera plant in office desk

ऑफिस डेस्क में आपको कांटेदार पौधे न रखने की भी सलाह दी जाती है। यदि आप कांटे वाले पौधों को रखते हैं, जैसे कि एलोवेरा का पौधा, तो इस पौधे को डेस्क से हटाने की सलाह दी जाती है।

ऑफिस डेस्क में ये पौधा रखने से आपके काम में बाधा आ सकती है और आपका मन नहीं लगता है। ऐसा करने से आपकी प्रगति में भी बाधा उत्पन्न होती है और आपकी मनः स्थिति खराब हो सकती है। इसके अलावा, आपको इस स्थान पर गुलाब का पौधा भी नहीं लगाना चाहिए। वास्तु में कांटेदार पौधों को ऑफिस डेस्क में रखने की मनाही होती है।

सूखे हुए पौधे

आपको कभी भी अपनी ऑफिस डेस्क पर सूखे हुए पौधे नहीं रखने चाहिए। ऐसे पौधे आपके करियर में बाधा बन सकते हैं। सूखे हुए पौधों को मृत माना जाता है। इसी वजह से इन्हें ऑफिस डेस्क में रखने से आपके जीवन में समस्याएं आ सकती हैं और आपकी नौकरी में भी कई बाधाएं आने के योग बन जाते हैं।

मृत पौधे क्षय और जीवन शक्ति की कमी का प्रतीक माने जाते हैं और उनकी उपस्थिति नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकती है। सकारात्मक और जीवंत ऊर्जा प्रवाह बनाए रखने के लिए नियमित रूप से अपनी ऑफिस डेस्क में रखे पौधों की जांच करनी चाहिए और सूखने पर उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए।

यदि आप अपनी ऑफिस डेस्क में इनमें से कोई भी पौधा रखती हैं तो उसे तुरंत हटा देना ही बेहतर है। ऐसे किसी भी पौधे से वर्क प्लेस में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP