आज के समय में हर घर में व्यक्ति किसी ना किसी स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित हैं और इसके लिए वह दवाई का सेवन भी करते हैं। लेकिन अमूमन यह देखने में आता है कि लोग घरों में दवाईयां कहीं पर भी रख देते हैं। कभी वर्क टेबल के ऊपर तो कभी किचन में फ्रिज ऊपर इन्हें रख दिया जाता है। बहुत से लोग दवाइयों को ऐसे स्थान पर रखना पसंद करते हैं, जहां पर उनकी नजर सीधी उस पर चली जाए और वह समय से अपनी दवाइयों का सेवन कर सकें। हालांकि, दवाइयों को रखने का यह तरीका सही नहीं है।
आमतौर पर, लोग दवाइयों का सेवन इसलिए करते हैं, ताकि उनकी स्वास्थ्य समस्या आसानी से दूर हो जाए और वह एक हेल्दी लाइफ जी सकें। लेकिन इसके लिए आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि आप इन्हें सही जगह पर रखें। तो चलिए आज इस लेख में वास्तु शास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको घर में दवाइयों को रखने से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण वास्तु नियमों के बारे में बता रहे हैं-
दिशाओं का रखें ध्यान
जब आप अपनी दवाईयां घर में रख रही हैं तो आपको उसके लिए दिशाओं का भी ख्याल रखना चाहिए। आमतौर पर, दवाइयों के लिए पूर्व और उत्तर की दिशा का चयन करें। वैसे दवाइयों को रखने के लिए नॉर्थ-ईस्ट की दिशा भी उचित है। वहीं, अगर आप लिक्विड मेडिसिन ले रहे हैं तो उसके लिए पूर्व और उत्तर में रखें। दवाइयों को कभी भी साउथ ईस्ट अर्थात् आग्नेय कोण में नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा, दक्षिण की दिशा भी दवाइयों को रखने के लिए उचित नहीं मानी जाती है।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: घर की किस दिशा में हो किचन और कहां रखें गैस स्टोव, जानें क्या कहता है वास्तु
साउथ-वेस्ट दिशा में भी रख सकते हैं दवाईयां
ऐसी कई दवाईयां होती हैं, जिसे लोग जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं। अगर आप भी किसी दवाई से जल्द से जल्द मुक्ति पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप उसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। यह एक ऐसी दिशा है, जहां पर अगर कोई चीज रखी जाती है तो वह चलती नहीं है और जाम हो जाती है। इसलिए यहां पर दवाईयां रखना अच्छा माना जाता है।
किचन में ना रखें दवाईयां
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह किचन की कैबिनेट या फ्रिज पर दवाइयों को रख देते हैं। लेकिन इन्हें रखने के लिए यह स्थान बिल्कुल भी उचित नहीं माना जाता है। दरअसल, किचन एक ऐसा स्थान है, जहां पर हमारा भोजन बनता है। इस तरह, अगर किचन में दवाइयों (किचन में भूलकर ना रखें ये चीजें) को रखा जाए तो यह भी हमारे भोजन का हिस्सा बन जाती हैं और चाहकर भी हमारा इनसे पीछा नहीं छूट पाता। इतना ही नहीं, किचन में हीट आदि अधिक होती है। ऐसे में भी अगर दवाईयां वहां रखी जाएं तो वह जल्द ही खराब भी हो जाती है। जिससे लाभ कम और नुकसान अधिक होता है।
इन जगहों पर रखने से भी करें परहेज
- किचन के अलावा भी ऐसी कई जगहें होती हैं, जहां पर दवाईयां रखना वास्तु के अनुसार सही नहीं माना जाता। मसलन-
- आप अपने टॉयलेट या बाथरूम में दवाईयां ना रखें। हालांकि, यहां पर उन दवाइयों को रखा जा सकता है, जिसका इस्तेमाल आप नहाते हुए करते हैं।
- दवाइयों को कभी भी पूजा स्थान में नहीं रखना चाहिए। पूजा स्थान में केवल प्रसाद रखा जाता है। अगर आप इसे वहां रखते हैं तो इसका अर्थ है कि आप भगवान को भी दवाइयों का भोग लगा रहे हैं।
- डाइनिंग टेबल पर भी दवाइयों को रखने से परहेज करना चाहिए। बेहतर होगा कि आप दवाइयों को रखने के लिए एक बॉक्स बनाएं और उसी में अपनी जरूरी दवाईयां रखें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik, pexels
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों