ऐसे कई लोग होते हैं जो आगे की पढ़ाई के लिए या फिर करियर में बेहतर संभावनाओं के लिए विदेश में नौकरी करना चाहते हैं। लेकिन सभी डॉक्यूमेंट्स पूरे होने के बावजूद भी उन्हें वीजा नहीं मिलता है या फिर किसी अन्य कारण से उनके विदेश यात्रा के योग नहीं बन पाते हैं। ऐसे में व्यक्ति को बहुत अधिक निराशा होती है। कई बार तो व्यक्ति ऐसा ही सोचने लग जाता है कि शायद उसके भाग्य में विदेश यात्रा का योग है ही नहीं।
हो सकता है कि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा हो। आप लंबे समय से विदेश जाने के इच्छुक हों, लेकिन चाहकर भी आपकी इच्छा पूरी ना हो पा रही हो। तो ऐसे में आपको निराश या उदास होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो आपके विदेश यात्रा के योग को प्रबलता देते हैं, जिससे व्यक्ति आसानी से ट्रेवल कर पाता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको इन्हीं वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
सही दिशा में करें निवास
अगर आप जल्द से जल्द विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि आप अपने घर की उत्तर-पश्चिम दिशा अर्थात् वायु कोण में अपना निवास स्थान बनाएं। दरअसल, वायु कोण को एक चंचल दिशा माना गया है, जो सदा चलायमान होती है। जिसके कारण यह आपके विदेश यात्रा करने में मदद करेगी।
करें यह उपाय
अगर आपके लिए उत्तर-पश्चिम दिशा में रहना संभव नहीं है। तो कोशिश करें कि आप अपने विदेश यात्रा से जुड़े कागज जैसे पासपोर्ट, डिटेल फाइल या अन्य डॉक्यूमेंट्स को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें। इससे भी आपका लक बूस्ट होगा।
इसे जरूर पढ़ें: वास्तु के अनुसार ऐसी होगी ऑफिस सिटिंग तो जीवन में आएगी तरक्की
उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाएं पेंटिंग
अगर आप अपने विदेश यात्रा को योग को प्रबल करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि उत्तर-पश्चिम दिशा की दीवार पर कोई सेलिंग बोट, पानी के जहाज या फिर हवाई जहाज आदि की पेंटिंग को अवश्य टांगें।
अगर कार्य को चाहते हैं बढ़ाना
अगर आप अपने काम या करियर को एक बेहतर ग्रोथ देने के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो ध्यान दें कि आप जिस चेयर व टेबल पर बैठकर काम करते हैं। उस टेबल पर हवाई जहाज का एक छोटा सा मॉडल अवश्य रखें। साथ ही यह भी ध्यान दें कि हवाई जहाज का मुख ऊपर की ओर हो, अर्थात् वह उड़ता हुआ नजर आए। साथ ही, हवाई जहाज के मुख को उस दिशा में करें, जिस दिशा में आप जाकर अपना काम स्थापित करना चाहते हैं।
ऐसी हो सुबह
कहते हैं कि व्यक्ति अपने मन में जैसे भाव रखता है, उसके जीवन में भी वैसा ही होता है। इसलिए, अगर आप जल्द से जल्द विदेश जाना चाहते हैं तो सुबह उठने के बाद सबसे पहले दो मिनट के लिए उस देश के बारे में सोचें और ईश्वर से कामना करें कि वह आपके विदेश यात्रा को सफल बनाए। अगर आप सच्चे दिल से ऐसा करते हैं तो इससे आपके विदेश यात्रा के योग बहुत जल्द बनते हैं।
इस बात का भी रखें ध्यान
अगर आपका काम विदेश यात्रा से जुड़ा है या फिर आप विदेश जाना चाहते हैं तो कोशिश करें कि आप अपना कोई भी डॉक्यूमेंट व पर्सनल चीजों जैसे बैग इत्यादि को कभी भी दक्षिण-पश्चिम में ना रखें। वहीं, अगर आप अपनी विदेश यात्रा में आ रही अड़चनों को अगर दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में दक्षिण-पूर्व दिशा को भी अवॉयड करना अच्छा रहता है।
तो अब आप भी इन वास्तु उपायों को अपनाएं और अपनी विदेश यात्रा में आ रही अड़चनों को दूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों