फाइनेंस सेक्टर से जुड़े लोगों के बेहद काम आते हैं यह वास्तु टिप्स

अगर आप फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी हैं, तो यह वास्तु टिप्स आपके बेहद काम आने वाले हैं। 

vastu tips for finance

जब भी व्यक्ति कोई काम करता है या फिर कहीं पर नौकरी करता है, तो उसकी यही इच्छा होती है कि वह अपने जीवन में हमेशा तरक्की करे और उसे कभी भी पैसों की तंगी का सामना ना करना पड़े। हर व्यक्ति अपने कौशल व रुचि के आधार पर अलग-अलग फील्ड का चयन कर सकता है।

वहीं, कुछ लोगों ऐसे भी होते हैं, जिनका संबंध फाइनेंस सेक्टर से होता है। ऐसे लोगों के पास पैसों का आवागमन अधिक होता है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो फाइनेंस सेक्टर से जुड़े होते हैं, लेकिन फिर भी धन के देवता कुबेर की कृपा उन पर नहीं बरसती है। ऐसे लोग अधिकतर पैसों को लेकर परेशान रहते हैं।

expert anand bhardwaj quote related to finance sector

इस स्थिति में जरूरी होता है कि वह कुछ ऐसे उपाय अपनाएं, जिससे पैसों की लिक्विडिटी हमेशा ही उनके पास बनी रहे। उन पर कुबेर की कृपा हो और वह हर कदम पर तरक्की करें। तो चलिए आज इस लेख में वास्तु शास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो फाइनेंस सेक्टर से जुड़े लोगों के बेहद काम आने वाले हैं-

उत्तर दिशा का अधिकतम करें इस्तेमाल

अगर आप फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी हैं और अपना ऑफिस डिजाइन करवा रही हैं, तो अपने कार्यस्थल पर उत्तर दिशा की दीवार पर बड़ी से बड़ी खिड़की व दरवाजे बनाने का प्रयास करें। आप चाहें तो वहां पर दीवार के स्थान पर बड़ी स्लाइडिंग खिड़की भी बनवा सकती हैं।

अगर आप यहां पर शीशा लगवा रही हैं तो इनमें हल्का सा ब्लू टिंट करने से आपको अतिरिक्त लाभ मिलेगा। कभी भी इन दरवाजों या खिड़की पर भारी परदों का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। आप दिन में परदों व ब्लाइंड्स को खोलकर रखें।(वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा में रखें ये चीजें)

इसे जरूर पढ़ें-Vastu Tips:घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी न रखें ये 6 चीजें, हो सकते हैं कंगाल

लगाएं पानी का पोस्टर

poster

अगर उत्तर की दिशा में पानी का पोस्टर, पानी की पेंटिंग या फिर कोई फाउंटेन लगाया जाता है, तो इससे आपको धन का लाभ मिलता है। ऐसा करने से फाइनेंस सेक्टर से जुड़े लोगों पर कुबेर की कृपा हमेशा बरसती रहती है और उन्हें कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।

ऐसी हो चेयर

chair

फाइनेंस सेक्टर से जुड़े लोगों को फिजिकल सपोर्ट की बहुत अधिक जरूरत होती है। इसलिए जब भी आप बैठते हैं तो कोशिश करें कि आपकी सीट ऐसी हो तो बिल्कुल भी ना हिलती हो। आजकल मार्केट में मूविंग और स्टेबल सीट दोनों ही तरह की चेयर मिलती हैं। आप ना हिलने वाली चेयर का चयन करें। इससे आपको अपने काम में एक स्टेबिलिटी मिलती हैं और पैसों को लेकर बहुत अधिक उतार-चढ़ाव का सामना आपको नहीं करना पड़ता है।(प्लास्टिक फर्नीचर से जुड़े वास्तु टिप्स)

गोल्डन शोपीस का करें इस्तेमाल

golden showpiece

गोल्डन शोपीस को उत्तर दिशा में इस्तेमाल करने से आपको लाभ मिल सकता है। कोशिश करें कि आप उत्तर दिशा में कोई गोल्डन शेड शोपीस या फिर अगर आपको कोई ट्रॉफी मिली है तो उसे उत्तर की दिशा में अवश्य रखें।

दक्षिण दिशा को रखें बंद

फाइनेंस सेक्टर से जुड़े लोग जितना हो सके, दक्षिण दिशा(दक्षिण मुखी घर के लिए वास्तु टिप्स) को बंद रखने का प्रयास करें। आप चाहें तो अपनी एक बड़ी सी फोटो को गोल्डन फ्रेम करवाकर उसे अपनी चेयर के पीछे दक्षिण की दीवार पर टांग सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा में भूल से भी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें

अगर आप भी फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी हैं तो इन उपायों की मदद लेकर अपने जीवन में हर पल तरक्की के द्वार खोलें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP