आलिया भट्ट और वरुण की पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' सुपरहिट रही। इसके बाद आईं 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'। इन फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की। इन फिल्मों में वरुण धवन और आलिया भट्ट की कैमिस्ट्री और इनके प्रमोशन के दौरान इनका रोमांटिक अंदाज देखकर यही कयास लगाए गए कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं।
हो भी क्यों ना, हर बार वरुण धवन अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट के साथ बहुत कंफर्टेबल नजर आए, यहां तक कि वे आलिया को बांहों में उठाने से भी नहीं चूकते थे। लेकिन आलिया और वरुण धवन ने अपने प्रोफेशनल वर्क को बेहतरीन बनाने के लिए इस हद तक एफर्ट किए कि इनके बीच अफेयर की बात स्वाभाविक लगने लगी। इस पेयर की अगली फिल्म कलंक है, जिसकी रिलीज डेट साल 2019 की है। एक हालिया इंटरव्यू में जब वरुण धवन से पूछा गया कि क्या वह आलिया भट्ट से रिलेशनशिप एडवाइस लेते हैं तो उन्होंने बिंदास तरीके से कह दिया, 'नहीं, मैं उससे रिलेशनशिप पर सलाह नहीं लूंगा। आलिया भट्ट वो आखिरी शख्स होगी, जिससे मैं रिलेशनशिप एडवाइस लूंगा।'
Read more : शादी के लिए तैयार हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, आपने अपने लिए क्या सोचा है?
वरुण धवन को आलिया की यह बात सबसे अच्छी लगती है कि आलिया उनके किरदार को गढ़ने में मदद करती है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरा किरदार ऑनस्क्रीन किस तरह से दिखेगा, इस पर आलिया काफी डीटेलिंग करती है। वह मुझे कई रेफरेंस भी देती है, जिससे मैं अपने किरदार को और मजबूत बना सकता हूं। जब तक वह यह काम नहीं करती, तब तक सेट पर तालमेल बिठाने में थोड़ी मुश्किल होती है और मैं भी उससे खुश नहीं होता। प्रोफेशनल तौर पर देखा जाए तो अगर वह फिल्म के सीन्स पर अगर मेरे साथ किरदार पर चर्चा नहीं करती है, तो वह को-स्टार के तौर पर अपना काम नहीं कर रही।'
वरुण धवन आलिया को अच्छा दोस्त मानते हैं। वे आलिया से कई तरह की चर्चाएं भी करते हैं, लेकिन रिलेशनशिप की बातें दोनों एक-दूसरे से शेयर नहीं करते। वरुण कहते हैं, 'मैं अपनी रिलेशनशिप पर आलिया से चर्चा नहीं करता। हमारी चर्चाएं हमारे काम से जुड़ी होती हैं क्योंकि हम दोनों ही अपने करियर को लेकर काफी मोटिवेटेड हैं। लेकिन यह भी सच है कि हम दोनों साथ में काफी एंजॉय करते हैं।'
आलिया और वरुण धर्मा प्रोडक्शन्स की कलंक में साथ नजर आएंगे, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं अभिषेक वर्मन। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।