Rose Colours and Their Messages: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी यानी रोज डे से ही होती है। इसके बाद, पूरे सप्ताह को प्रेमी जोड़े द्वारा बड़े उत्साह और प्रेम से मनाया जाता है। यह सिलसिला 14 फरवरी तक चलता है, जब जोड़े एक-दूजे को तरह-तरह के गिफ्ट्स देते हैं। इतना ही नहीं, वेलेंटाइन वीक में कपल्स अपने प्रियजनों को गुलाब देकर अपने प्यार और भावनाओं को व्यक्त भी करते हैं। इस दौरान, वे सिर्फ लाल या गुलाबी ही नहीं बल्कि सफेद-पीला समेत कई रंगों के गुलाब एक-दूसरे को देते हैं। ऐसे में, आपने कभी सोचा है कि गुलाब के हर रंग का आखिर क्या मतलब होता है? चलिए हम आपको बताते हैं कि किस रंग का गुलाब क्या संदेश देता है, ताकि रंगों को ध्यान में रखकर आप अपने इमोशन्स को सही तरीके से व्यक्त कर सकें।
अलग-अलग गुलाब के रंगों का क्या है मतलब?
गुलाबी गुलाब क्या मैसेज देता है?
गुलाबी गुलाब कोमलता, कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक होता है। यह किसी की सराहना करने या अपनी भावनाओं को विनम्रता से व्यक्त करने के लिए दिया जाता है। हल्का गुलाबी गुलाब कोमल प्रेम और खुशी को दर्शाता है, जबकि गहरा गुलाबी गुलाब प्रशंसा और आभार का प्रतीक माना जाता है।
सफेद गुलाब का क्या अर्थ है?
सफेद गुलाब को पवित्रता, मासूमियत और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। यह अक्सर शादी और आध्यात्मिक संबंधों में दिया जाता है। अगर आप किसी से खेद व्यक्त करना चाहते हैं या नई दोस्ती की शुरुआत करना चाहते हैं, तो सफेद गुलाब एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
नारंगी गुलाब का क्या है अर्थ?
नारंगी गुलाब ऊर्जा, जोश और उत्तेजना का प्रतीक होता है। यह उन लोगों को दिया जाता है, जो आपके जीवन में प्रेरणा देने वाले होते हैं। आप उन्हें भी दे सकते हैं, जिनके प्रति आप गहरा आकर्षण और जुनून महसूस करते हैं।
पीला गुलाब क्यों माना जाता है खास?
पीला गुलाब दोस्ती, खुशी और गर्मजोशी का प्रतीक होता है। यह उन लोगों को दिया जाता है, जिनके साथ आपकी मजबूत दोस्ती होती है। यह खुशी और सकारात्मकता का संदेश देता है। पीला गुलाब अक्सर नए रिश्तों की शुरुआत में भी दिया जाता है।
लाल गुलाब का क्या मतलब है?
लाल गुलाब प्यार और गहरे रोमांस का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है। अगर आप किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो लाल गुलाब सबसे सही विकल्प है। यह जुनून, समर्पण और सच्चे प्रेम को दर्शाता है।
बैंगनी गुलाब का क्या मतलब है?
बैंगनी गुलाब या लैवेंडर रोज पहली नजर के प्यार को दर्शाता है। अगर आपको किसी से पहली नजर में प्यार हो गया है और आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं, तो यह गुलाब सबसे अच्छा विकल्प है। वैलेंटाइन वीक में आप चाहें तो अपने क्रश को ये गुलाब देकर उन्हें अपने प्यार का हिंट दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्यों मनाया जाता है रोज डे? प्यार के सप्ताहको बनाता है बेहद खास... जानें इतिहास और महत्व
काला गुलाब का अर्थ क्या है?
काला गुलाब अक्सर किसी चीज के अंत या नए बदलाव को दर्शाता है। इसे आमतौर पर शोक या विदाई के समय दिया जाता है, लेकिन यह एक नए अध्याय की शुरुआत का भी प्रतीक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-रोज डे से हग डे तक, प्यार का हफ्ता हो रहा है इस दिन से शुरू...नोट कर लें वेलेंटाइन डे वीक का पूरा शेड्यूल
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों