Valentine Day Par Gulab Ke Upay: 14 फरवरी का दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को प्रेम दिवस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। रिलेशनशिप वालों से लेकर मैरिड कपल्स तक इस दिन को अपने-अपने खास अंदाज में सेलिब्रेट करना नहीं भूलते हैं। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में भी इस दिन से जुड़े कुछ उपाय बताये गए हैं जिन्हें आजमाने से आपके रिश्ते में प्यार और भी बढ़ सकता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।
वैलेंटाइन के दिन करें गुलाब के उपाय
वैलेंटाइन डे वाले दिन गुलाब का एक फूल लें और अपने पार्टनर या जीवनसाथी के साथ उसे हनुमान जी को अर्पित करें। इसके बाद उस गुलाब के फूल को बेडरूम में या बेडरूम की अलमारी में रखें। ऐसा करने से आपका रिश्ता बेहतर होगा, आपके रिश्ते में मजबूती आएगी, आपसी तालमेल बढ़ने लगेगा।
अगर आपका आए दिन आपके पार्टनर या जीवनसाथी से झगड़ा होता रहता है या फिर आप आपके रिश्ते में खटास आने लगी है तो वैलेंटाइन डे वाले दिन एक गुलाब लें और उसे अपने पार्टनर ईवा अपने ऊपर से उसार लें। फिर उसे जलाएं और उसकी राख को किसी पेड़ की मिट्टी में गाढ़ आएं।
ऐसा करने से आपके रिश्ते को लगी नजर दूर होगी। आपके रिश्ते में मौजूद नकारात्मकता भी नष्ट हो जाएगी। इसके अलावा, आप चाहें तो गुलाब को मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु या भगवान शिव एवं माता पार्वती के चरणों में भी अर्पित कर सकते हैं। उनकी कृपा से आपका रिश्ता बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें:Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को दें ये उपहार, रिश्ते में बढ़ेगा प्यार
गुलाब से आप एक और कम कर सकते हैं। वैलेंटाइन डे वाले दिन 5 गुलाब के फूल लें। इसके बाद उन गुलाबों को गंगाजल में रखें और वैलेंटाइन डे के अगले दिन उन्हें शिवलिंग पर चढ़ा आएं। ऐसा करने से आपको मनचाहा पार्टनर मिलेगा। वैवाहिक जीवन में मधुरता आने लगेगी। रिश्तों में तनाव नहीं रहेगा।
अगर आप भी अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर गुलाब देने के अलावा गुलाब से इस लेख में बताए हुए ये तीन काम कर सकते हैं और अपने रिश्ते में प्यार बढ़ा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों