मोबाइल या अन्य डिवाइस को चार्ज करते समय, चार्जिंग डाटा केबल का उपयोग हम सभी रोजाना करते हैं। ऐसे में इस पर तेल या अन्य प्रकार के दाग का लगना आम बात है। ये दाग न सिर्फ केबल के रंग को खराब करते हैं, बल्कि चार्जिंग में भी बाधा डाल सकते हैं। अगर आपकी डाटा केबल में भी दाग लग गया है, तो घबराएं नहीं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और प्रभावी तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही अपने डेटा केबल को चमका सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे-
चार्जिंग डाटा केबल साफ करने के लिए जरूरी सामग्री
- रुई या कॉटन बड्स
- साबुन का पानी
- रबिंग अल्कोहल
- पुराना टूथब्रश
- सूखा कपड़ा
इसे भी पढ़ें-Smartphone Charging: कभी सोचा है फोन देर से चार्ज होने के क्या हो सकते हैं कारण?
केबल साफ करने का आसान तरीका
- डाटा केबल को साफ करने के लिए सबसे पहले, केबल को डिवाइस से अनप्लग कर यह सुनिश्चित करें कि वह किसी स्विच या करंट के संपर्क न हो।
- इसके बाद केबल को मुलायम कपड़े की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।
- अब एक कटोरे में थोड़ा सा साबुन का पानी लें और रुई को इसमें डुबोकर धीरे-धीरे से दाग वाले हिस्से को रगड़ें।
रबिंग अल्कोहल का करें इस्तेमाल
- अगर साबुन से दाग नहीं जाता है, तो आप कॉटन बड्स को रबिंग अल्कोहल में डुबोकर धीरे से दाग वाले हिस्से को साफ करें।
- ध्यान रखें कि रबिंग अल्कोहल का ज्यादा इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे केबल का कवर खराब हो सकता है।
- अगर दाग बहुत जिद्दी है, तो एक पुराने टूथब्रश की मदद से धीरे से स्क्रब करें।
- सफाई के बाद केबल को सूखे कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ लें।
- केबल को पूरी तरह से सूखने दें, फिर इसे डिवाइस में प्लग करें।
केबल को दाग से बचाने के लिए करें यह काम
- केबल को दाग से बचाने के लिए नियमित रूप से साफ करें।
- केबल को नमी वाले स्थान पर न रखें।
- केबल को सीधी धूप में न रखें।
- केबल को सीधा रखकर फोन को चार्ज करें। केबल को मोड़ने से बचें।
इसे भी पढ़ें-लैपटॉप के चार्जर का वायर हो गया है गंदा? इन तरीकों से घर में करें साफ, दिखेगा एकदम नया जैसा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों