herzindagi
how to clean dirty laptop charger wire

लैपटॉप के चार्जर का वायर हो गया है गंदा? इन तरीकों से घर में करें साफ, दिखेगा एकदम नया जैसा

लैपटॉप के चार्जर का वायर अगर बहुत ज्यादा गंदा हो गया है, तो आपको जरूरी है कि आप इसे सही तरीके से सफाई करते रहें। इसके लिए आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-03-29, 17:14 IST

चार्जर एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जिसका इस्तेमाल लैपटॉप की सेल्फ लाइफ बढ़ाने और उसे बिजली प्रदान करने के लिए किया जाता है। लेकिन, जल्दबाजी में लोग इसे किसी भी कंडिशन में बस यूज करने से मतलब रखते हैं। ऐसे में, कई बार सही रखरखाव न होने और यूं ही कमरे के किसी कोने में फेंक देने के कारण चार्जर में काफी धूल और गंदगी बैठ जाती है, जो कि देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। हालांकि, इसकी सही ढंग से साफ-सफाई करना भी जरूरी होता है। इस्तेमाल किया जाने वाला कोई भी चीज गंदा हो जाए तो लोग इससे आपकी आईडेंटिटी का अंदाजा लगाते हैं। इससे आपकी पर्सनालिटी को भी जज किया जा सकता है। ऐसे में इन चीजों की भी समय-समय पर सफाई करते रहना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं लैपटॉप के चार्जर साफ करने के सबसे आसान तरीके के बारे में।

कैसे मिनटों में साफ करें लैपटॉप का चार्जर?

how do you clean a dirty charger cable

सिरके से करें वायर की सफाई 

सबसे पहले लैपटॉप के चार्जर के वायर की सफाई के लिए आपको एक बरतन में 4-5 चम्मच सिरका और 1 कप पानी को अच्छे से मिक्स करके घोल तैयार करना है। उसके बाद एक फ्रेश कॉटन को उस घोल में डुबोकर उसे अच्छे से निचोड़ लें। फिर, वायर को अच्छे से पोछ लें। याद रहे वायर को सिर्फ पोछना है, उसे धोना नहीं है। उसके पीन के पास पानी का एक बूंद भी नहीं जाना चाहिए।

सेविंग क्रीम से करें चार्जर की सफाई 

घर में रखे सेविंग क्रीम से आप लैपटॉप के वायर की सफाई बड़े आसानी से कर सकते हैं। सबसे पहले वायर में सेविंग क्रीम को लगा लें और उसे लगभग 5 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। फिर, थोड़े गिले कॉटन से उस वायर पर लगे सेविंग क्रीम को अच्छे से पोछकर हटा लें।

नींबू की लें मदद

आप नींबू से भी लैपटॉप के चार्जर की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एक घोल तैयार करना है, जो की नींबू और पानी का मिश्रण होगा। फिर फ्रेश कॉटन को उस घोल में भिगोकर निचोड़ लें और उससे वायर को अच्छे से पोछ दें। ऐसा करने से आपके लैपटॉप का चार्जर एकदम नया जैसा चमकने लगेगा।

इसे भी पढ़ें- यरफोन का वायर साफ करते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये गलतियां?

इन बातों का रखें ख्याल 

how do you clean a type c charging cable

  • चार्जर को साफ करने से पहले उसे बिजली से डिस्कनेक्ट जरूर कर दें।
  • चार्जर के वायर को भूलकर भी पानी में न डुबोएं।
  • अगर वायर बहुत ज्यादा गंदा हो गया है, तो उसे बदलना बेहतर होगा।
  • चार्जर की सफाई करने के बाद उसे 10-20 मिनट तक धूप में जरूर सुखाएं। 

इसे भी पढ़ें- गंदा हो गया है ईयरफोन का वायर तो उसे ऐसे करें क्लीन

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।