शादी किसी भी घर का एक ग्रांड सेलिब्रेशन होता है और इसलिए कोई भी उसमें किसी तरह की कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहता। शादी की डेट फिक्स होते ही फैमिली मेंबर्स उसकी तैयारियों में लग जाते हैं, लेकिन फिर भी आखिरी टाइम तक कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है। वैसे टेक्नोलॉजी के इस युग में चीजें काफी आसान हो गई हैं और आप भी इस टेक्नोलॉजी की मदद लेकर शादी की तैयारियों को काफी आसान बना सकती हैं। अक्सर देखा जाता है कि घर के सदस्यों का सारा समय शादी की तैयारियों में चला जाता है और उसके कारण वह वेडिंग को अच्छी तरह इंजॉय नहीं कर पाते। इस समस्या से बचने का आसान तरीका है एप्स की मदद लेना। आज के समय में ऐसे कई एप्स हैं जो आपके काम को काफी आसान बना देंगे और फिर आप शादी में खुलकर धमाल मस्ती कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन एप्स के बारे में-
इसे भी पढ़ें:अगर ढूंढ ही लिया है ऑनलाइन पार्टनर, तो इस चीज को जरूर करें कन्फर्म
Webmegood
यह एक ऑल-इन-वन एप है, जो फ्री होने के साथ-साथ वेडिंग प्लानिंग को भी बेहद आसान बनाता है। इसकी मदद से न सिर्फ आप अपनी शादी का बजट तय कर पाती हैं, बल्कि वेडिंग वेन्यू से लेकर वेडिंग प्लानिंग, डिजाइनर आउटफिट्स, ब्राइडल मेकअप इंस्पिरेशन, ज्वैलरी, फोटोग्राफी आइडियाज के बेहतरीन आईडियाज मौजूद हैं।
The knot app
अगर आप एनआरआई हैं या विदेश में शादी की योजना बना रहे हैं, तो यह एप आपके काफी काम आ सकता है। यह आपको पर्सनलाइज्ड टू-डू लिस्ट से लेकर आपके लिए क्या बेहतर है, सब कुछ सुझाता है। इस एप की मदद से आप अपने बजट में एक बेहतरीन शादी प्लान कर सकती हैं। उनके पास 250,000 से अधिक विवाह विक्रेताओं की एक विशाल सूची है, जिनसे आप इस एप के माध्यम से संपर्क कर सकती हैं।
iWedPlanner
यह सभी मैरिज प्लानिंग बेस को कवर करता है। इसकी मदद से आप टू-डू-लिस्ट बना सकती हैं और उन सभी चीजों को आसानी से ट्रैक कर सकती हैं, जिसे आपको शादी में करना है। इस एप में आप अपने सभी वेंडर्स को आसानी से व्यवस्थित कर सकती हैं।
Weddinghappy
यह एक फ्री ios एप है, जो आपकी वेडिंग प्लानिंग को सच में काफी आसान बना देता है। बस आप अपनी वेडिंग डेट इसमें डालें और यह एप आपके लिए पूरा एक शेड्यूल तैयार कर देगा, जिसमें आपको चेकलिस्ट के साथ-साथ ड्यू डेट्स के बारे में भी जानकारी मिलेगी। इस एप में कुछ बेहतरीन फीचर्स जैसे वेडिंग डे काउंटडाउन, ट्रैकिंग पेमेंट, स्पेंड समरी और वेंडर मैनेजमेंट भी है। यकीन मानिए, इस एप की मदद से आपके लिए शादी की प्लानिंग करना चुटकी बजाने जितना आसान काम हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन डेट करने के भी होते हैं कुछ नियम, पहले जान लें इसे
Shaadisaga
शादीसागा एक बेहतरीन एप है। अगर आप बेहद आसानी से घर बैठे-बैठे बेहतरीन फोटोग्राफर्स से लेकर मेकअप आर्टिस्ट ढूंढना चाहती हैं तो इस एप की मदद लें। यहां पर आप वेडिंग की हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए वेंडर्स ढूंढ सकती हैं। साथ ही यहां पर आपको कुछ बेहतरीन आर्टिकल्स पढ़ने को मिलते हैं, जिससे आपको लेटेस्ट ट्रेंड की जानकारी होती है और आप एक अपने लिए एक बेहतरीन वेडिंग प्लान कर सकती हैं।
Wedabout
यह एप आपको शादी से लेकर रिसेप्शन वेन्यू, बेहतरीन इंडियन वेडिंग फोटोग्राफरों, ट्रेंडी ब्राइडल मेकअप कलाकारों, अनुभवी वेडिंग प्लानर्स और कई अन्य प्रकार के वेडिंग विक्रेताओं को बेहद आसानी से खोजने में मदद करता है। इतना ही नहीं, यह वेड बबाउट की मुफ्त वेडिंग बजट सलाह भी देता है, जिसके कारण आप कम बजट में एक ग्रैंड वेडिंग कर सकती हैं। इतना ही नहीं, वेड अबाउट विक्रेताओं से किसी भी तरह की कमीशन नहीं लेता। आप यहां पर पिक्चर्स को देख सकती हैं, रिव्यूज को पढ़ सकती हैं, कीमतों की तुलना कर सकते हैं और उस विक्रेता को बुक कर सकते हैं जिसे आप सबसे अधिक पसंद करती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों