Upay for Pitra Dev Happiness: नाराज पितृ देवताओं को प्रसन्न करने के लिए गरुड़ पुराण में बताए गए इस उपाय को जरूर करें

Upay for Pitra Dev Happiness by Garud Puran: श्राद्ध पक्ष आने वाला है, जिसे बहुत से जगहों में पितृ पक्ष भी कहा जाता है। यह कुल 15 दिनों तक चलता है, जिसमें लोग अपने पितरों का तर्पण और श्राद्ध करते हैं।

 
shradh dates

Upay for Pitra Dev Happiness by Garud Puran: 29 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू होने वाला है। इन 15 दिनों में लोग अपने पूर्वज जो पितृ देव बन चुके हैं उनका सम्मान सत्कार करते हैं। मान्यता है कि इन 15 दिनों में पितर देवता अपने अपने घर आते हैं और आशीर्वाद देते हैं। यह उन लोगों के लिए बेहद खास है जिन्हें पितृ दोष लगा हो या जिनके पितर उनसे नाराज हो। इन 15 दिनों में आप अपने पितृ देवताओं को प्रसन्न कर सकते हैं और समस्त दोष से मुक्ति पा सकते हैं। पितृ पक्ष की यह भी मान्यता है कि घर के मुखिया पुरुष को हर रोज तोरई के पत्ते, गंगाजल, काली तिल, जवां और चावल से रोजाना तालाब या नदी में जाकर जल देते हुए पितरों का तर्पण किया जाता है। इससे उनकी आत्मा को तृप्ति मिलती है और वे अपने वंशज को आशीर्वाद देते हैं। इसके अलावा घर में रोजाना घी और गुण से आग में 15 दिनों तक धूप दी जाती है।

कैसे पाएं पितरों की कृपा

pitru paksha  upay in hindi

बहुत से लोग अपने जीवन में कई तरह के दोष के अलावा पितृ दोष से भी घिरे रहते हैं। पितृ दोष का सीधा अर्थ है कि आपके पितृ आपसे नाराज हैं। ऐसे में यदि आप अपने पितर देवताओं को मनाना चाहते हैं, उनकी आशीर्वाद और कृपा पाना चाहते हैं तो आप इस साल आने वाले पितृ पक्ष में गुरुड़ पुराण में बताए गए इस एक उपाय को कर अपने जीवन की समस्त परेशानी और दोष से निजात पा सकते हैं।

पितृ पक्ष में करें पानी वाले हांडी का ये उपाय

pitru paksha garud puran upay

पुराने जमाने में लोग रसोई घर में बड़े से पीतल या मिट्टी के हांडी या परिंडे में पानी रखते थे (पितृ पक्ष उपाय)। परिंडे का अर्थ है पितरों का स्थान, किचन में रखे हांडी के पानी को पितर देवताओं का स्थान बताया गया है। किचन में रखे परिंडे के पानी को कभी भी गंदा या जूठा नहीं करना चाहिए। गरुड़ पुराण के तीसरे अंश में बताया गया है कि सुबह उठकर आपको किचन में रखे मटके के पानी को लेकर अपने दरवाजे पर छिड़कने से रात भर में जितने भी पितर आपके दरवाजे पर आकर भोजन की याचना करते हैं, वे आपके छिड़के हुए पानी से तृप्त होकर आपको आशीर्वाद देते हैं। ऐसे में आप भी इस छोटे और बेहद सरल उपाय को पितृ पक्ष के दौरान करें। जिससे आपके पितृ देव प्रसन्न हो।

इसे भी पढ़ें - Pitru Paksha 2023: श्राद्ध के लिए पितृपक्ष ही क्यों खास माने जाते हैं?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP