परदे पर जब बॉलीवुड स्टार्स किसी भूमिका को निभाते हैं तो उनके चाहने वालों के लिए वह उसी एक इमेज में फिट हो जाते हैं। हालांकि चकाचौंध की इस दुनिया के बीच और परदे पर अलग-अलग किरदारों को निभाने के अलावा कुछ किरदार वह अपनी रियल लाइफ में भी निभाते हैं। मां-बाप, भाई-बहन, बेटा-बेटी कुछ ऐसे रिश्ते होते हैं, जो बेहद ही प्योर होते हैं और बाहरी दुनिया की हवा इन रिश्तों को प्रभावित नहीं करती। यही कारण है कि काम की व्यस्तता के बीच भी बॉलीवुड स्टार्स अपने परिवार को समय देना नहीं भूलते। उनके साथ बिताए गए पल बेहद यादगार होते हैं। वैसे इन तस्वीरों की सच्चाई उनके फैन्स को भी यकीनन आकर्षित करती है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड स्टार्स की उनकी फैमिली के साथ खींची गई कुछ तस्वीरों के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगी-
अगर राज कपूर और कृष्णा कपूर के यंग एज की तस्वीरों की बात की जाए तो 1946 की यह तस्वीर बेहद खास है। कहा जाता है कि यह तस्वीर उनके विवाह के समय की है। वैसे विवाह के दौरान ही एक छोटे से किस्से से राज कपूर और कृष्णा कपूर के बीच में दूरियां आ गई थीं। हुआ यूं कि राज और कृष्णा कपूर की शादी के दौरान किसी ने चिल्लाया कि अशोक कुमार आए हैं और यह सुनकर कृष्णा कपूर ने उन्हें देखने के लिए उत्सुकतावश अपना घूंघट उठा लिया। यह बात राज कपूर को नागवार गुजरी और उन्होंने कई दिनों तक कृष्णा कपूर से बात भी नहीं की थी। वहीं दूसरी ओर, कृष्णा कपूर को अपने वैवाहिक जीवन में पूरी तरह सुख ना मिल सका और इसे उनके बेटे ऋषि कपूर ने काफी करीब से महसूस किया था। ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम-खुल्ला ऋषि कपूर अनसेंसर्ड में बताया है कि जब उनके पापा का नरगिस और वजयंतीमाला से अफेयर था, तब उनकी मम्मी उन्हें लेकर घर छोड़कर होटल में चली गई थीं। हालांकि उनके पिता राज कपूर ने मां को बनाने की काफी कोशिश की, लेकिन जब पिता ने अपने अफेयर खत्म किए, तभी उन्होंने राज कपूर को माफ किया और घट लौट आई।
जावेद अख्तर और शबाना आजमी का अटूट प्यार हर किसी के लिए बेहद इंस्पायरिंग है और वह इस तस्वीर में भी साफ झलकता है। हालांकि इनके एक होने की राह इतनी भी आसान नहीं रही। दरअसल, जब जावेद अख्तर और शबाना आजमी एक-दूसरे को पसंद करने लगे, तब जावेद अख्तर पहले से ही शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे। शबाना की मां को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी। वहीं, दूसरी ओर शबाना से प्यार होने के बाद भी जावेद उनसे शादी नहीं कर पा रहे थे। जावेद और उनकी पहली पत्नी हनी के बीच भी झगड़े बढ़ने लगे थे। 1978 में हनी बच्चों को लेकर जावेद से अलग हो गईं। आखिरकार 1984 में उन दोनों का तलाक हो गया और तब जावेद ने शबाना का हाथ थामा।
राखी और गुलज़ार का प्रेम विवाह हुआ था। कहा जाता है कि गुलज़ार और राखी ने शादी का फैसला लेते समय यह तय किया था कि राखी शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी और राखी ने भी इसके लिए हां कहा था। लेकिन कुछ वक्त बाद जब वह खुद को खाली महसूस करने लगीं तो उन्होंने कुछ चुनिंदा फिल्मों में काम करने का फैसला किया। इस फैसले से गुलज़ार साहब काफी नाराज हुए थे और तब उनकी राहें अलग हो गईं। कहा जाता है कि 1974 में नशे में धुत्त गुलजार ने फिल्म आंधी की शूटिंग के दौरान अपनी पत्नी राखी पर हाथ भी उठाया था। जिसके बाद उनके वैवाहिक जीवन में भी आंधी आ गई थी।
इसे जरूर पढ़ें: रेखा अब भी हैं बॉलीवुड की सबसे ग्रेसफुल अदाकारा, जिनका स्टाइल है evergreen
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरूख खान एक फैमिली पर्सन है। वह अपनी फैमिली से ढेर सारा प्यार करते हैं और हमेशा उनका ख्याल रखते हैं। लेकिन वह अपने काम के प्रति भी उतना ही समर्पित हैं और यह तस्वीर इस बात की साक्षी है। इस तस्वीर में शाहरूख अपनी पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर किसी सेट से ली गई है। यह तस्वीर हमें सिखाती है कि काम और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करके ही सफलता ही ऊंचाईयों पर पहुंचा जा सकता है। वैसे शाहरूख भी कई बार यह कह चुके हैं कि उनकी कामयाबी का श्रेय पत्नी गौरी को जाता है। उनकी लव स्टोरी के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आपको पता है कि गौरी और शाहरूख खान की शादी एक या दो नहीं, बल्कि तीन बार हुई थी। दोनों के धर्म अलग होने की वजह से इनकी शादी में दिक्कतें आ रही थीं। हालांकि बाद में दोनों ने 26 अगस्त 1991 को कोर्ट मैरिज कर ली। कोर्ट मैरिज करने के बाद शाहरुख और गौरी का निकाह भी हुआ था। जिसमें गौरी का नाम आयशा रखा गया। वहीं निकाह करने के बाद दोनों ने 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति-रिवाजों शादी रचाई। इस तरह दोनों ने तीन बार शादी की।
एक लड़की घर में अपनी मां या बहन के सबसे ज्यादा करीब होती है, जिसकी छवि इस तस्वीर में नजर आती है। हालांकि मां-बेटी और बहनों के रिश्ते में कई बार उतार-चढ़ाव आया। कभी नूतन का उनकी बहन और मां शोभना समर्थ के साथ बेहद ही गहरा रिश्ता था। शोभना समर्थ अपने जमाने की बेहद ही फेमस अदाकारा थीं और वह नूतन को एक एक्ट्रेस ही बनाना चाहती थीं। लेकिन नूतन उस समय इतनी पतली-दुबली थीं कि उनकी मां उन्हें Ugly Baby बुलाती थीं। परिवार में फिल्मी माहौल होने के कारण नूतन ने बेहद जल्द एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। नूतन अपनी मां के साथ-साथ छोटी बहन तनूजा को भी बेहद प्यार करती थीं। लेकिन अपने करियर के टॉप पर जब नूतन ने लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल से शादी की तो मां-बेटी के रिश्ते में दरार आ गई। जिसका असर नूतन और तनूजा के रिश्ते पर भी देखने को मिला। वैसे काजोल अपनी मौसी नूतन के हमेशा बेहद करीब रहीं। काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां उन्हें बचपन में कई बार थप्पड़ मारती थीं, क्योंकि उनके मुंह से अक्सर नादानी में गालियां निकल जाती थीं।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड हिरोइन्स क्या खाती हैं कि बढ़ती उम्र नज़र ही नहीं आती
यह तस्वीर ट्विंकल के बचपन की हैं। ट्विंकल ने अपने बचपन में काफी कुछ देखा था। शादी के कुछ वक्त बाद डिपंल कपाड़ियां और राजेश खन्ना में दूरियां आ गई थीं। जब डिंपल अलग हुई थी तो उन्होंने पति पर गंभीर आरोप लगाए थे। डिंपल ने कहा था कि राजेश खन्ना दो बेटियां होने की वजह से खुश नहीं थे। राजेश दूसरे बच्चे के तौर पर बेटा चाहते थे। इसके अलावा राजेश खन्ना के अफेयर की खबरों ने भी कहीं ना कहीं डिंपल को परेशान किया था। कहा जाता है कि कुछ साल तक तो उनके आपसी रिश्ते इतने कड़वाहट भरे रहे कि ट्विंकल अपने पापा से मिल भी नहीं पाई।
धर्मेन्द्र अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहे हैं। इस तस्वीर में धर्मेन्द्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि जब धर्मेन्द्र हेमा मालिनी के प्यार में पड़े थे, तब प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। उस समय धर्मेन्द्र ने इस्लाम धर्म अपनाकर हेमा मालिनी के साथ शादी की थी। तब से लेकर आज तक धर्मेन्द्र अपनी दोनों फैमिली का पूरा ख्याल रखते आ रहे हैं।
यह तस्वीर नरगिस और सुनील दत्त की प्रेम कहानी की साक्षी है। यह तस्वीर फिल्म मदर इंडिया के सेट पर आग से हुई दुर्घटना के बाद खींची गई थी। जिसमें सुनील दत्त बुरी तरह से जख्मी हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि उस फिल्म में एक फायर सीक्वेंस शूट होना था, लेकिन शूटिंग के दौरान नरगिस आग के बीच फंस गई थी। तब सुनील दत्त ने अपनी परवाह किए बिना आग में कूदकर नरगिस की जान बचाई थी। इसके बाद ही उन दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।