herzindagi
Twinkle Khanna Responds To Twitter User Hypocrisy Padman challenge twinkle khanna

Padman Challenge: ट्विटर यूज़र के हिप्पोक्रेसी ट्वीट का ट्विंकल ने ऐसे दिया जवाब

सैनिटरी पैड को लेकर सोशल मीडिया में काफी अफरा-तफरी तल रही है। ऊपर से पैडमेन फिल्म के आने से सैनिटरी से जुड़े मूवमेंट को काफी सपोर्ट भी मिला है। लेकिन कुछ लोगों को ये अफरा-तफरी पोसा नहीं रही इसलिए वो ट्विंकल खन्ना को हिप्पोक्रेटिक कह रहे हैं। जानिए पूरा मामला।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-05, 18:00 IST

स्टोरी किस चीज के लिए शुरू की जाए? पैडमेन चैलेंज के लिए या ट्विंकल को हिप्पोक्रेटिक कहने के लिए? 

चलिए  Padman Challenge से ही शुरू करते हैं क्योंकि हिप्पोक्रेटिक का टैग इसी को लेकर जुड़ा था। बात यूं है कि आनेवाले शुक्रवार को पैडमेन रिलीज होने वाली है। इसको लेकर ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार काफी प्रमोशन कर रहे हैं और लोगों के बीच में सैनिटरी पैड और पीरियड को लेकर जागरुकता बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 

फिल्म नहीं मूवमेंट

इनका कहना है कि पैडमेन केवल एक फिल्म नहीं बल्कि मूवमेंट है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार महिलाओं को पैडयूज़ करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। दोनों पति-पत्नी पैड को हाथ में लेकर शर्म ना करने की सलाह दे रहे हैं जिसे पिछले दिनों Malala ने भी सपोर्ट किया था। इस फिल्म का निर्देशन आर. बाल्कि ने किया है और इसे ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूज़ कर रही हैं। 

फिल्म एक ऐसे इंसान की कहानी है जो अपने आस-पास की महिलाओं को सस्ती दरों पर सैनिटरी पैड्स उपलब्ध करवाने के लिए पैड बनाने की मशीन बनाता है। 

12 प्रतिशत जीएसटी पर नाराजगी

Sanitary pad big

ट्विंकल खन्ना ने पिछले दिनों ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में फिल्म की एक स्क्रीनिंग रखी थी जहां उन्होंने बातचीत के दौरान सैनिटरी पैड पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने पर नाराजगी भी जताई थी। इसी कड़ी में उन्होंने पैडमेन चैलेंज भी शुरू कर दिया जिसे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी एक्सेप्ट किया। 

ए मुरुगनंतम के चैलेंज से शुरू हुआ ये चैलेंज 

सोशल मीडिया पर चलने वाला #padmanchallenge ए मुरुगनंतम की एक पोस्ट से शुरू हुआ है जो कि एक सामाजिक उद्यमी हैं और इन्हीं पर फिल्म  पैडमैन आधारित है। उन्होंने अपने पोस्ट में पैड लिये हुए एक फोटो शेयर की है जिसके नीचे लिखा है,  ‘हां, मेरे हाथ में एक सैनिटरी पैड है और इसमें शर्माने जैसा कुछ भी नहीं है...’ इस पोस्ट में मुरुगनंतम ने ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे को चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया।

ट्विंकल खन्ना ने आमिर खान को किया चैलेंज

इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए ट्विंकल खन्ना ने भी एक पैड हाथ में लेते हुए फोटो शेयर किया और आमिर खान, शबाना आजमी और हर्ष गोयनका को चैलेंज के लिए पोस्ट किया।

इसी के जवाब में आमिर खान ने भी सैनिटरी पैड लेते हुए फोटो शेयर की और इस चैलेंज के लिए सलमान खान, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को नॉमिनेट किया। 

Twinkle Khanna Responds To Twitter User Hypocrisy Padman challenge amir khan

ट्विटर यूज़र ने कहा पाखंड


सैनिटरी पैड को पकड़े हुए फोटो खिंचाने का ये ट्रेंड किसी एक ट्विटर यूज़र को पसंद नहीं आया और उसने इस ट्रेंड को पाखंड बताया। ट्विटर यूज़र ने लिखा है, "यह एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है कि कैसे सेलीब्रिटीज़ अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। कहां थीं आप महोदया? जब आप इस मूवी को प्रोड्यूज़ कर रही हैं तो इसे अवेरनेस क्यों कह रही हैं? पाखंड (Hypocrisy) का ये सबसे अच्छा उदाहरण है।"   

जिसके जवाब में ट्विंकल लिखती हैं, "2015 में मैंने अपने कॉलम में menstruation के बारे में लिखना शुरू किया था, 2016 में अपने बुक में @murugaofficial के बारे में लिखा और 2018 में मैंने पैडमेन बनाई। ये टाइमलाइन मैं उनके लिए लेकर आई हूं जो हर शुरुआत में नेगेटिविटी ढूंढ लेते हैं।" 

आपका क्या कहना है? ये शुरुआत है कि पाखंड? Intitiative or Hypocrisy? 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।