सोनी सब चैनल पर अगर कोई सीरियल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो वह निसंदेह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है। वह बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी बहुत पसंद आता है और पिछले कई सालों से ये सीरियल सभी का मनोरंजन करता आ रहा है। यहीं वजह है कि आज भी हर घर में इस सीरियल का जिक्र होता हैं। लेकिन, हाल में ही इस सीरियल से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है जिसके बारे में सुनकर लगभग हर कोई परेशान हो गया है।
दरअसल, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट से ये खबर आई है कि इस सीरियल के मेकअप आर्टिस्ट का निधन हो गया है। मीडिया खबरों में बताया जा रहा है कि मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार का रविवार सुबह तकरीबन 10 बजे अंतिम संस्कार किया गया हैं। आनंद परमार पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।
इसे भी पढ़ें:नीना गुप्ता से जब कपिल ने पूछा बेवॉच की एक्ट्रेस पामेला एंडरसन का रोल निभा लेंगी, ऐसा था नीना का रिएक्शन
View this post on InstagramAnand dada, May his soul attain sadgati🙏 Senior makeup man... hardworking, ever jovial and loving...
खबर है कि आनंद परमार का अंतिम संस्कार मुंबई के कांदिवली वेस्ट में पूरे रीति-रिवाजों से हुआ है। आनंद परमार तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले 10-12 साल से साथ में थे और इस सीरियल के सभी कलाकार का मेेकअप करते थे।
पिछले साल ही इस सीरियल में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद का निधन हो गया था। अब इस शो के मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार का। डॉक्टर हाथी का निधन कार्डियक अरेस्टसे हुआ था तो वही आनंद का निधन बीमार पड़ने से हुआ है।
आनंद परमार को सेट पर सभी लोग बड़े ही आदर से पुकारते थे, सेट पर उन्हें उनके नाम से नहीं बल्कि दादा के नाम से पुकारा जाता था। सेट पर सभी कलाकार हमेशा उनकी तारीफ ही करते थे। सीरियल में डॉक्टर हाथी की पत्नी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर ने इस खबर को शेयर किया है।
इसे भी पढ़ें:हिना खान ने बताया कब कर रही है बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी
मिसेस हाथी का किरदार निभाने वाली अंबिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट से इस खबर को शेयर किया है। अंबिका ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है 'सीनियर मेकअप आर्टिस्ट, हमेशा कड़ी मेहनत करने वाले और एन्जॉय करने वाले, आनंद दादा, आपकी आत्मा को शांति मिले।
इस खबर से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकार हैरान हो गए हैं। खबर ये भी है कि आनंद के निधन के बाद रविवार की शूटिंग को बंद कर दिया गया था। सभी आर्टिस्ट ने कुछ पल के लिए मौन भी रखा था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों