अकसर छोटे पर्दे पर मां-बेटी की केमिस्ट्री देखकर ये यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि क्या ये सिर्फ पर्दे पर ही मां-बेटी हैं या वाकई में रियल लाइफ में भी हैं मां-बेटी। क्या आपको पता है कि अपने समय में फेमस रही टीवी जगत की कई अभिनेत्रियों की बेटियां भी छोटे पर्दे पर काम करती हैं। कई बार तो ये बेटियां अपनी मां के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। तो आइए ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं जिनकी बेटियां भी इस इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं।
कई सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस (टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के लुक्स) सुप्रिया शुक्ला की बेटी झनक शुक्ला एंटरटेनमेंट फील्ड से जुड़ी हुई हैं और टीवी शो 'करिश्मा का करिश्मा' में नज़र आ चुकी हैं।
इसे जरूर पढ़ें: टीवी और फिल्म एक्ट्रेस साक्षी तंवर के स्टाइलिश लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
अभिनेता सचिन की पत्नी और एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर सालों से एंटरटेनमेंट जगह से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में अहम भूमिका निभाई है और बहुत नाम कमाया है। वो टीवी और सिनेमा दोनों में लगातार एक्टिव रही हैं। वहीं उनकी बेटी भी अब मां के नक्शे कदम पर हैं और उन्होंने भी एंटरटेनमेंट जगत में कदम रखा है। श्रिया फिल्म और टीवी विज्ञापनों में समान रूप से एक्टिव हैं।
सरिता जोशी को लोग टीवी सीरियल 'बा बहु और बेबी' की वजह से ज्यादा जानते हैं। वैसे वो वर्षों से एंटरटेनमेंट फील्ड से जुड़ी हुई हैं और कई तरह के अहम किरदार निभा चुकी हैं। वहीं, उनकी बेटी केतकी भी टीवी जगत का जानामाना चेहरा है। केतकी टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। इन्होंने आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, मनी है तो हनी है, कल हो ना हो जैसी हीट फिल्मों में भी काम किया है।
किरण भार्गव ने अब तक कई टीवी सीरियल्स में काम किया है और वो छोटे पर्दे का जानामाना चेहरा हैं। वहीं, उनकी बेटी अंकिता भार्गव भी टीवी सीरियल्स (टीवी एक्ट्रेस सुचेता खन्ना की डाइट रूटीन) में काम कर चुकी हैं और फिलहाल काम से ब्रेक लेकर अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं। आपको बता दें कि उन्होंने टीवी एक्टर करण पटेल से शादी की है।
इसे जरूर पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के बारे में कितना जानती हैं आप, ये क्विज खेलें और जानें
अंकिता कंवल और पूजा कंवल को आपने टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'ससुराल गेंदा फूल में' में मां-बेटी के रोल में देखा होगा। ये ऑनस्क्रीन तो मां-बेटी हैं ही लेकिन ये ऑफस्क्रीन भी मां-बेटी हैं। पूजा कंवल की बात करें तो वो इन दिनों एक न्यूज चेनल में आने वाले शो को होस्ट करती हैं।
इस जानकारी को पढ़ने के बाद इनमें कितनी माँ-बेटी की जोड़ी के बारे में आपको बिलकुल भी पता नहीं था? हमारे फेसबुक पेज पर कमेंट कर के ज़रूर बताइयेगा। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
Photo courtesy- (twimg.com, timesofindia.indiatimes.com, indiatimes.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।