श्‍वेता तिवारी सहित टीवी इंडस्‍ट्री की ये 4 बहुएं असल जिंदगी में हैं सिंगल मॉम

टीवी इंडस्‍ट्री की फेमस एक्‍ट्रेसेस असल जिंदगी में हैं 'सुपर मॉम'। सिंगल मदर बन अकेले ही कर रही हैं अपने बच्‍चों की परवरिश। 

Single moms of TV industry

हर व्‍यक्ति अपने जीवन में कई रिश्‍तों से बंधा होता है। कुछ रिश्‍ते बेहद खूबसूरत होते हैं तो कुछ रिश्‍ते केवल दिल दुखाते हैं। इन सभी रिश्‍तों में अगर पूछा जाए कि सबसे प्‍यारा रिश्‍ता कौन सा है तो शायद अमूमन लोग 'मां और बच्‍चे' के रिश्‍ते का ही नाम लेंगे। जाहिर है, मां अपने बच्‍चे का पूरा संसार होती है और मां के लिए अपने बच्‍चे से बढ़कर कुछ और नहीं होता। वैसे तो हर मां-बच्‍चे का रिश्‍ता अनोखा होता है, मगर टीवी इंडस्‍ट्री की कुछ एक्‍ट्रेसेस ने सिंगल मदर बनकर एक अलग ही मिसाल कायम की है।

View this post on Instagram

My Whole world❤️❤️❤️

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) onJun 13, 2020 at 8:40am PDT

श्‍वेता तिवारी

टीवी इंडस्‍ट्री में कई सिंगल मदर्स हैं, मगर कुछ एक्‍ट्रेसेस ने कठिन चुनौतियों का सामना कर अपने बच्‍चों की परवरिश की जिम्‍मेदारी अकेले निभाई है। इस कड़ी में सबसे पहला नाम एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा की भूमिका निभा चुकी श्‍वेता तिवारी का आता है। श्‍वेता बेहतरीन एक्‍ट्रेस होने के साथ ही एक बेहद स्‍ट्रॉन्‍ग महिला हैं। श्‍वेता ने दो शादियां की लेकिन दोनों ही असफल रहीं। अपनी बेटी और बेटे की वह अकेले ही जिम्‍मेदारी उठा रही हैं।

श्‍वेता ने पहली शादी एक्‍टर राजा चौधरी से की थी। मगर वर्ष 2012 में वह उनसे अलग हो गई थीं। राजा और श्‍वेता की एक बेटी है। वर्ष 2013 में श्‍वेता ने दूसरी शादी अभिनव कोहली से की और एक बेटे को जन्‍म दिया। मगर यह शादी भी नहीं चल सकी। अब श्‍वेता न केवल अपने दोनों बच्‍चों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं बल्कि दूसरे पति अभिनव से अपने बच्‍चों को बचाने की जंग भी लड़ रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सुपर मॉम बनने, मगर न करें ये गलतियां

Single moms of TV juhi

जूही परमार

फेमस टीवी सीरियल 'कुमकुम' की लीड एक्‍ट्रेस रही जूही परमार भी सिंगल मदर हैं। जूही ने पति सचिन श्रॉफ से शादी के 9 साल बाद जब अलग होने का फैसला लिया तब उनके कंधों पर बेटी समायरा की परवरिश की जिम्‍मेदारी भी थी। इस बात से जूही घबराई नहीं बल्कि बेटी की कस्‍टडी अपने पास रखी और उसे अच्‍छी लाइफ देने के लिए फिर से काम शुरू किया। आपको बता दें कि जूही एक एक्‍ट्रेस होने के साथ-साथ टैरो कार्ड रीडर भी हैं। एक्‍स-हसबैंड सचिन श्रॉफ से भी जूही के अच्‍छे संबंध हैं। इतना ही नहीं, जूही बेटी की परवरिश भले ही अकेले कर रही हों, मगर वह बेटी को उसके पिता से मिलने से कभी नहीं रोकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: इन एक्ट्रेस ने अनाथ बच्चों को गोद लेकर समाज के लिए कायम की मिसाल

Single moms of TV daljeet

दलजीत कौर

बिग बॉस सीजन 13 की कनटेस्‍टेंट रह चुकी दलजीत कौर भी सिंगल मदर हैं। दलजीत कौर ने टीवी एक्‍टर शालीन भनोट से शादी की थी। शादी के 6 साल साथ बिताने और एक बेटे को जन्‍म देने के बाद भी दलजीत को रिश्‍ते में वह सम्‍मान कभी नहीं मिला जिसकी वह हकदार थीं। आखिरीकार दलजीत ने पति से अलग होने का फैसला लिया। इतना ही नहीं, दलजीत और शालीन का तलाक काफी कॉन्‍ट्रोवर्शियल था। तलाक के बाद से दलजीत बेटे जेडन की जिम्‍मेदारी अकेले ही उठा रही हैं। एक्‍स-हसबैंड शालीन से भी दलजीत ने रिश्‍तों को सुधार कर दोस्‍ती कर ली है और बेटे को पिता से मिलने के लिए कभी भी नहीं रोकती हैं।

Single moms of TV chaahat

चाहत खन्‍ना

टीवी एक्‍ट्रेस चाहत खन्‍ना का नाम आजकल सिंगर मीका सिंह के साथ जोड़ा जा रहा है। चाहत खन्‍ना भी सिंगल मदर हैं, उनकी दो बेटियां हैं। चाहत ने दो शादियां की हैं, उनकी पहली शादी केवल 7 महीने ही चल सकी थी। दूसरी शादी चाहत ने फरहान मिर्जा से की थी, इस शादी से उन्‍हें दो बेटियां भी हुई थीं। चाहत की यह शादी भी केवल 3 साल ही चल पाई और वह पति से अलग हो कर बेटियों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं।

उर्वशी ढोलकिया

टीवी इंडस्‍ट्री में उर्वशी ढोलकिया का बहुत नाम है। एक फेमस एक्‍ट्रेस होने के साथ ही उर्वशी 2 बेटों की मां भी हैं। उर्वशी जब 16 वर्ष की थीं तब ही उनकी शादी हो गई थी और 17 साल की उम्र में उनके 2 जुड़वा बच्‍चे हुए थे। शादी के 2 साल में ही उर्वशी ने रिश्‍ते में इतना कुछ सह लिया था कि तलाक के अलावा उनके सामने कोई रास्‍त ही नहीं बचा था। इतनी कम उम्र में 2 बच्‍चों की जिम्‍मेदारी उठाने के लिए उर्वशी ने टीवी इंडस्‍ट्री में काम शुरू किया।

आज वह एक सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ दो जवान बेटों की प्राउड मदर भी हैं। उर्वशी ने बेटों को अच्‍छी परवरिश देने के लिए कभी दूसरी शादी नहीं की। हालांकि, उर्वशी का एक्‍टर अनुज सचदेवा से लंबे वक्‍त तक अफेयर रहा, मगर बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। आज उर्वशी और अनुज अच्‍छे दोस्‍त बन चुके हैं।

टीवी इंडस्‍ट्री की इन सिंगल मदर्स के स्‍ट्रगल की कहानी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताइएगा। साथ ही और भी रोचक खबरें जानने के लिए जुड़ी रहें Herzindagi से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP