इन एक्ट्रेस ने अनाथ बच्चों को गोद लेकर समाज के लिए कायम की मिसाल

ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर ना सिर्फ उन्हें एक बेहतर जिन्दगी दी, बल्कि समाज के लिए भी एक मिसाल कायम की।

celebrities who adopted orphans m

कहते हैं कि एक मां का दिल बेहद कोमल होता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि एक स्त्री की यह ममता सिर्फ अपनी कोख से जन्मे बच्चे के लिए ही उमड़े। अगर आप किसी को प्यार से देखती हैं तो आपको एक अनाथ बच्चे में भी अपना बच्चा मिल जाता है। दुनिया में ऐसी कई औरते हैं, जो बच्चे के लिए तरसती हैं तो वहीं बहुत से बच्चों को मां का प्यार नहीं मिलता। ऐसे बच्चे के सिर पर अगर ममता का हाथ रख दिया जाए तो उसकी पूरी जिन्दगी ही बदल जाती है।

इसे जरूर पढ़ें-सिंगल पैरेंटिंग और दूसरी शादी पर ये है जूही परमार की राय

वैसे मैं आपको बता दूं कि ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो रूपहले परदे पर भले ही कितने भी किरदार निभाती हों, लेकिन असल जिन्दगी में वह सच की हीरोइन हैं, क्योंकि उन्होंने अनाथ बच्चों के सिर पर ममता का हाथ रखा और उन्हें अपने बच्चे की तरह पाला। कई एक्ट्रेस तो ऐसी भी हैं, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की। लेकिन उन अनाथ बच्चों की मां बनने के कारण उस पैरेंटिंग सुख का अहसास कर रही हैं। जहां एक ओर इन एक्ट्रेस के इस एक कदम से किसी अनाथ की जिन्दगी संवर गई, वहीं दूसरी ओर उन्होंने समाज के सामने भी एक उदाहरण पेश किया। इतना ही नहीं, लोगों की यह धारणा भी बदली कि एक स्त्री कमजोर होती है और वह अपने दम पर बच्चे का पालन नहीं कर सकतीं। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं-

सुष्मिता सेन

celebrities who adopted orphan kids

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है सुष्मिता सेन का। पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता ने साल 2000 में एक बच्ची रेने को गोद लिया था। उस समय सुष्मिता महज 24 साल की थीं। इसके बाद साल 2010 में सुष्मिता ने दूसरी बच्ची को गोद लिया और उसका नाम अलीशा रखा। सुष्मिता ने आज तक शादी नहीं की और अपने मदरहुड को भरपूर एन्जाय करती हैं।

सुष्मिता कई मौकों पर कह चुकी हैं कि उन्हें अपनी बेटियों के साथ इतनी खुशी मिलती है कि शादी करने की जरूरत ही नहीं लगती। हालांकि सुष्मिता इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सुष्मिता ने बेहद बेहतरीन अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी कीं।

रवीना टंडन

celebrities who adopted orphan kids ()

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी महज 21 साल की उम्र में दो बच्चियों छाया और पूजा को गोद लिया। हालांकि इन बच्चियों को गोद लेने के बाद रवीना ने अनिल थडानी से शादी की। शादी के बाद रवीना ने दो बच्चों को जन्म दिया। जिनका नामक रासा और रणबीर हैं। लेकिन रवीना ने चारों बच्चों की परवरिश एक ही तरह से की। हालांकि अब रवीना की गोद ली हुई बच्ची की शादी भी हो चुकी है

सनी लियोनी

celebrities who adopted orphan kids ()

सनी ने जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा तो लोगों ने उन्हें जल्दी से नहीं अपनाया। ऐसा ही कुछ सनी को तब भी झेलना पड़ा, जब उन्होंने 2017 में बेटी निशा कौर वेबर को गोद लिया। हालांकि सनी ने कभी भी लोगों की बातों को नहीं सुना और वह बच्ची की परवरिश अपनी सगी बेटी की तरह कर रही हैं। यहां तक कि फैमिली के साथ टाइम बिताते समय भी वह निशा की पढ़ाई व अन्य छोटी-बड़ी बातों का ध्यान रखती हैं। हालांकि 2018 में सनी और डैनियम सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटों के माता-पिता बने।

देबिना बनर्जी

celebrities who adopted orphan kids ()

टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम देबिना बनर्जी ने साल 2017 में दो बच्चियों को गोद लिया। देबिना और गुरमीत ने इन बच्चियों को गुरमीत के होम टाउन बिहार से गोद लिया। इन बच्चियों का पूजा और लता है। जहां पूजा एक अनाथ थी और अपने चाचा के रहती थी, वहीं लता के पिता का हाल ही में निधन हो गया था।

इसे जरूर पढ़ें-सिंगल होकर भी ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं अपनी लाइफ में हैप्पी

नीलम कोठारी

celebrities who adopted orphan kids ()

साल 2013 में सितंबर में, नीलम कोठारी ने दो साल की बच्ची अहाना को गोद लिया। उस समय नीलम को समीर से शादी हुए महज दो साल ही हुए थे। नीलम अहाना से बेहद प्यार करती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP