herzindagi
significance of tuslidas jayanti

Tulsidas Jayanti 2023: जानें कब है तुलसीदास जी की जयंती और क्या है महत्व

हिंदू पंचांग में हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को तुलसीदास जयंती मनाई जाती है। ऐसे में इस दिन से जुड़ी क्या मान्यता है। इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-08-07, 12:52 IST

हिंदू पंचांग के हिसाब से हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि यानी कि दिनांक 23 अगस्त दिन बुधवार को तुलसीदास जी की 526वां जयंती मनाई जाएगी। तुलसीदास जी ने हिंदू महाकाव्य रामचरितमानस, हनुमान चालीसा समेत कई ग्रंथों की रचना की और अपना पूरा जीवन भगवान श्रीराम की भक्ति में व्यतीत कर दिया। बात करें, उनके जीवन की, तो बतपन में मां के देहांत हो जाने के बाद तुलसीदास के पिता उनका लालन-पालन करने से पीछे हट गए थे।

तब उनका पालन-पोषण किसी और ने किया। फिर कुछ समय बाद जब तुलसीदास जी साढ़े पांच साल के हुए। तब उनके साथ कोई नहीं था। गरीबी और भूख से त्रस्त तुलसीदास जी ने भिक्षा मांगकर अपना गुजारा करने लगे।

ऐसा कहा जाता है कि तुलसीदास जी की ये हालत देखकर मां पार्वती ने अपना भेष बदलकर उनका पोषण किया था। अब ऐसे में तुलसीदास जयंती का महत्व क्या है। वह कैसे भगवान श्रीराम के भक्त बनें। इसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 

जानें तुलसीदास जयंती का महत्व 

tulsidas ji

तुलसीदास जी एक हिंदू संत और महाकवि थे। उन्होंने अपनी पूरा जीवन भगवान श्रीराम की भक्ति में व्यतीत कर दिया। तुलसीदास जी कई रचनाओं की रचना की है, लेकिन उन्हें महाकाव्य रामचरितमानस के लेखक के रूप में मुख्य रूप से जाना जाता है।

तुलसीदास जी को महर्षि वाल्मीकि का पुनर्जन्म भी माना जाता है। इसके साथ ही उन्हें हनुमान चालीसा (हनुमान चालीसा पाठ)का संगीतकार भी कहा जाता है। तुलसीदास जी ने अपना जीवन वाराणसी में बिताया। वाराणसी में गंगा नदी पर प्रसिद्ध तुलसी घाट उन्हीं के नाम पर रखा गया है।

ऐसी मान्यता है कि पवनपुत्र हनुमान मंदिर की स्थापना तुलसीदास जी ने की थी। तुलसीदास जी का जन्म श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था। इसलिए इस दिन को तुलसीदास के रूप में मनाया जाता है। 

इसे जरूर पढ़ें - रामचरितमानस की ये 5 चौपाईयां आपको देंगी सुख और संपत्ति

तुलसीदास जी ने किया कई ग्रंथों की रचना 

तुलसीदास जी रामचरितमानस, विनय पत्रिका, बरवै रामायण, राम लला नहछू आदि ग्रंथों के रचयिता माने जाते हैं। तुलसीदास जी को आध्यात्मिक गुरू कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी की उपासना के लिए तुलसीदास जी ने कई रचनाएं लिखीं । जिसमें हनुमान चालीसा, बजरंगबाण आदि शामिल है। 

इसे जरूर पढ़ें - एक्सपर्ट टिप्स: अगर घर में होता है रामचरितमानस का पाठ तो ध्यान में रखें ये नियम

तुलसीदास जी कैसे बने भगवान श्रीराम के भक्त

tulsidaas ji jayanti

तुलसीदास जी अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करते थे। एक बार वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए उफनती नदी को पार कर उनके घर गए। तब उनकी पत्नी ने उन्हें उपदेश देते हुए कहा कि आप जितना प्रेम मुझसे करते हैं। उतना स्नेह आप भगवान श्रीराम से करते, तो आपको मोक्ष की प्राप्ति होती। यही सुनते ही तुलसीदास जी के रोम-रोम से चेतना जागी और वह उसी समय भगवान श्रीराम (श्रीराम मंत्र) की भक्ति में लीन हो गए।

 

तुलसीदास जी की जयंती कब है और महत्व क्या है। इसके बारे में जानें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।