Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह पर तुलसी में चढ़ाएं ये चीजें, धन में होगी वृद्धि

इस साल तुलसी तुलसी विवाह 13 नवंबर, दिन बुधवार को पड़ रहा है। तुलसी विवाह के दिन तुलसी माता का विवाह भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप से कराया जाता है। 
what we should offer in tulsi on tulsi vivah

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन तुलसी विवाह मनाया जाता है। इस साल तुलसी तुलसी विवाह 13 नवंबर, दिन बुधवार को पड़ रहा है। तुलसी विवाह के दिन तुलसी माता का विवाह भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप से कराया जाता है। मान्यता है कि जो भी महिला या कन्या तुलसी विवाह के दिन व्रत रख तुलसी माता और शालिग्राम भगवान की श्रद्धा से पूजा करती है उसे वैवाहिक जीवन के दुख दूर हो जाते हैं और अगर विवाह में देरी हो रही है तो जल्दी विवाह के योग बनने लगते हैं। तुलसी विवाह के दिन पूजा के दौरान यूं तो तुलसी में कई प्रकार की चीजें चढ़ाई जाती हैं, लेकिन 5 ऐसी मुख्य वस्तुएं हैं जिन्हें तुलसी विवाह के दिन तुलसी में अवश्य अर्पित करना चाहिए। आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इस बारे में विस्तार से।

तुलसी विवाह पर तुलसी में अर्पित करें कौड़ी

tulsi vivah pr tulsi mein kya chadhate hai

कौड़ी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। तुलसी भी मां लक्ष्मी का स्वरूप कहलाती हैं। ऐसे में तुलसी विवाह के दिन तुलसी में कौड़ी चढ़ानी चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता का संचार होता है और दिव्य ऊर्जाएं घर में प्रवेश करती हैं।

तुलसी विवाह पर तुलसी में अर्पित करें सिंदूर

सिंदूर सुहाग का प्रतीक माना जाता है। यूं तो तुलसी पर सिंदूर नहीं चढ़ाया जाता है लेकिन तुलसी विवाह के दिन तुलसी में सिंदूर जरूर अर्पित करना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है और क्लेश से छुटकारा मिलने लग जाता है।

तुलसी विवाह पर तुलसी में अर्पित करें केसर

केसर को धन का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में तुलसी विवाह के दिन तुलसी में केसर अर्पित करने से घर की आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है और घर में ध का अभाव भी दूर होता है। धन लाभ के योग बनते हैं और धन में वृद्धि होने लगती है।

यह भीप पढ़ें:तुलसी की मंजरी कब तोड़नी चाहिए?

तुलसी विवाह पर तुलसी में अर्पित करें अक्षत

तुलसी विवाह के दिन तुलसी में अक्षत चढ़ाना बहुत शुभ मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि तुलसी विवाह के दिन तुलसी में अक्षत चढ़ाने से घर में मौजूद वास्तु दोष, ग्रह दोष, पितृ दोष आदि दूर हपने लगते हैं और सुख-समृद्धि आती है।

tulsi vivah pr tulsi mein kya chadhaya jata hai

तुलसी विवाह पर तुलसी में अर्पित करें कमलगट्टा

कमल गट्टे की माला से मां लक्ष्मी के नाम का मंत्र जाप करने की बात शास्त्रों में बताई गई है। वहीं, कमलगट्टे के बीज अगर तुलसी विवाह के दिन तुलसी में चढ़ाएं जाएं तो इससे मां लक्ष्मी की असीम कृपा घर-परिवार पर बनी रहती है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर तुलसी विवाह के दिन तुलसी में क्या-क्या चढ़ाना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP