Homemade fertilizer for tulsi:भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय माना गया है। ऐसे में तुलसी का सूखना या इसके पत्तों का झड़ना अशुभ माना गया है। यही वजह है कि लोग तुलसी के पौधे की खास केयर करते नजर आते हैं। लेकिन, मई का महीना ऐसा होता है जिसमें चिलचिलाती धूप और तपिश वाली गर्मी की वजह से हरा-भरा तुलसी का पौधा भी मुरझाने लगता है या उसकी पत्तियां सूखने लगती हैं। जैसे ही तुलसी हल्की भी मुरझाने लगती है, तो लोगों को टेंशन होने लगती है और वह पौधे को बचाने के लिए तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन, हर चीज तुलसी का पौधा हरा-भरा नहीं बना सकती है।
मई की तपिश में तुलसी को हरा-भरा और पत्तियों से लदा रखने के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है, जो पौधे को पोषण देने के साथ ठंडक भी दें। अब सवाल उठता है कि ऐसी कौन-सी चीज है जो तुलसी के पौधे को हरा-भरा भी रखे और ठंडक भी दे। अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, आज हम यहां ऐसी ठंडी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जो मिट्टी की नमी बनाए रखने, पत्तियों को लू से बचाने और जड़ों को ठंडक पहुंचाने का काम कर सकती है।
तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए क्या खाद डालनी चाहिए?
तुलसी के लिए ठंडी खाद बिना किसी महंगी चीज से तैयार की जा सकती है। यह सभी चीजें पूरी तरह से नेचुरल, पोषक तत्वों से भरपूर और तुलसी के पौधे की गरिमा बनाकर रख सकती हैं। तुलसी के पौधे के लिए ठंडी नेचुरल फर्टिलाइजर बनाने के लिए आपको एलोवेरा, छाछ और हल्दी की जरूरत होगी।
इसे भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप में सूखने लगा है तुलसी का पौधा? बस करें ये 3 काम ... कुछ दिन में हो जाएगा हरा-भरा
ठंडी खाद बनाने के लिए किन-किन चीजों की होगी जरूरत?
- 2 से 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 कप ताजा छाछ
- आधा चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 लीटर पानी
खाद बनाने की विधि
तुलसी के लिए ठंडी खाद बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती लें और उसे बीच से काटकर जेल निकाल लें। 2 चम्मच जेल खाद बनाने के लिए काफी रहेगा।
अब एक कप छाछ किसी साफ बर्तन में डालें और उसमें एलोवेरा जेल मिला लें। इसके बाद आधा चम्मच हल्दी पाउडर डाल लें और सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। दरअसल, हल्दी एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल होती है जो मिट्टी में मौजूद नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद कर सकती है।
मिक्सचर में अब 1 लीटर पानी मिलाएं और इसे अब एक बाल्टी में ढककर रख दें।
तुलसी के पौधे में कैसे करें खाद का इस्तेमाल?
एलोवेरा जेल, छाछ और हल्दी से तैयार ठंडी नेचुरल खाद को 15 दिन में एक बार तुलसी के पौधे की जड़ में डालें।
तुलसी के पौधे में शाम की समय ही खाद वाला पानी डालें। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे ज्यादा लंबे समय तक पानी पौधे की जड़ों और मिट्टी में रहता है।
इसे भी पढ़ें: मुरझाए हुए पुदीने के पौधे में भी जान फूंक देगा यह घोल...1 कप डालने से हरे पत्तों से भर जाएगा गमला
नेचुरल खाद में इस्तेमाल होने वाली चीजों का क्या फायदा होता है?
एलोवेरा
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी नेचुरल फर्टिलाइजर की तरह किया जा सकता है। दरअसल, एलोवेरा जेल जड़ों को मजबूत करता है मिट्टी की नमी बनाकर रख सकता है।
छाछ
इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड, फंगस और बैक्टीरिया को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है और मिट्टी में माइक्रोबियल एक्टिविटी बढ़ा सकता है।
हल्दी
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। यह पौधे को रोगों से बचाने और मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद कर सकती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों