Tulsi Plant Care Tips: चिलचिलाती धूप में सूखने लगा है तुलसी का पौधा? बस करें ये 3 काम ... कुछ दिन में हो जाएगा हरा-भरा

Tips to protect Tulsi plant in summer: तेज धूप पड़ने की वजह से यदि आपका भी तुलसी का पौधा सूखने लगा है, तो आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से गर्मियों में तुलसी के पौधे को सूखने से बचा सकती हैं।
protect basil plant from summer

Garmi mein tulsi ka paudha sukhne se kaise bachaye: गर्मियों का मौसम शुरु होते ही इंसानों से लेकर पशु-पक्षी और पेड़-पौधे तक प्रभावित होने लगते हैं। तेज धूप की वजह से पेड़-पौधे बहुत तेजी से सूखने लगते हैं। ऐसे में हमें इस मौसम में प्लांट्स की ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है ताकि वो सूखे नहीं। जिस तरह एक व्यक्ति को गर्मियों में अपनी सेहत को बिगड़ने से बचाने के लिए खाने-पीने का ध्यान रखना होता है। ठीक उसी तरह पेड़-पौधों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए हमें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है। वरना प्लांट्स बहुत जल्दी नष्ट होने लगते हैं।

अधिकतर घरों में तुलसी का पौधा लगा होता है। तुलसी का पौधा ज्यादा गर्मी और ज्यादा सर्दी में खराब होने लगता है। यदि आपके घर में भी तुलसी का पौधा (Basil Plant) लगा है तो आपने देखा होगा तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से वो सूखने लगता है। तुलसी की पत्तियां भी गर्मियों में अक्सर मुरझाने लगती हैं। यदि आप भी इसी परेशानी का सामना कर रही हैं तो आज हम आपके कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप तुलसी के पौधे को गर्मियों में सूखने से बचा सकती हैं।

गर्मियों में तुलसी का पौधा सूखने से कैसे बचाएं?

tulsi plant

आप नीचे बताए गए इन तरीकों गर्मियों में तुलसी का पौधा सूखने से बचा सकती हैं। इससे आपका पौधा पूरी गर्मी हरा-भरा रहेगा।

1 आटे की भूसी मिलाएं

husk flour

अगर गर्मियां शुरू होते ही आपका तुलसी का पौधा सूखने लगा है तो आपको इसके लिए गेंहू के आटे की भूसी को इकठ्ठा कर लेना है। अब आपको एक बर्तन में आटे की भूसी को डालना है और उसमें दो चम्मच हल्दी पाउडर मिलानी है। अब आपको तुलसी के गमले की मिट्टी की गुड़ाई करनी है और उसके बाद आटे की भूसी और हल्दी के मिश्रण को इसमें मिक्स कर देना है। इसके बाद थोड़ा पानी डाल दें। ऐसा करने से न तो आपके तुलसी के पौधे में कीड़े लगेंगे और वो सूखेगा भी नहीं।

ये भी पढ़ें: Tulsi Plant Care: मानसून में सूख रहा है तुलसी का पौधा? इन तरीकों से बनाएं हरा-भरा

2 काली राई और चाय पत्ती

गर्मियों में तुलसी के प्लांट को मुरझाने से बचाने के लिए काली सरसों या राई और चाय पत्ती का इस्तेमाल भी फायदेमंद होता है। यह दोनों चीजें आपके तुलसी के पौधे को सूखने से बचाएंगी। इसके लिए आपको एक जार में पानी लेना है और उसमें चाय पत्ती और सरसों को समान अनुपात में डाल देना है। अब इस पानी को करीब 4-5 दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब आपकी लिक्विड फर्टिलाईजर बनकर तैयार है। अब इसको छानकर इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और अपने तुलसी के प्लान में डालें।

3 मंजरी को तोड़ते रहें

dry tulsi plan

आपने देखा होगा तुलसी का पौधा जैसे-जैसे ग्रोथ करने लगता है तो उसमें से मंजरी निकलने लगती है। ऐसे में यदि आप अपने पौधे की ग्रोथ के साथ उसे सूखने से बचाना चाहती हैं तो आप उसकी मंजरी को तोड़कर हटाती रहें। ऐसा करने से तुलसी की पत्तियां एकदम हरी-भरी बनी रहेंगी और पौधा काफी तेजी से बढ़ेगा।

गर्मियों में तुलसी को सूखने से बचाने के अन्य उपाय

  • इसके अलावा गर्मियों में तुलसी के पौधे को सुबह-शाम पानी दें।
  • गर्मियों में समय-समय पर तुलसी प्लांट की प्रूनिंग भी करते रहें।
  • हमेशा तुलसी का पौधा ऐसी जगह रखें जहां तेज धूप नहीं आती हो। यानि तुलसी का पौधा गर्मियों में छांव वाली जगह पर रखें।
  • गर्मियों में भी आप तुलसी के पौधे की मल्चिंग भी कर सकती हैं। इसके लिए आप मिट्टी के ऊपर सूखी पत्तियों या नारियल के छिलके बिछा दें।
  • थोड़े-थोड़े दिनों में आप तुलसी के पौधे से पीली पत्तियां हटाते रहें ताकि नई पत्तियां आने लगें।

ये भी पढ़ें: गर्मियां शुरू होते ही सूखने लगा है तुलसी का पौधा? माली ने बताया फिर से हरा-भरा करने का शानदार तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/amazon/flipkart/meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • गर्मियों में तुलसी का पौधा सूखने से कैसे बचाएं?

    गर्मी के मौसम में तुलसी का पौधा सूखने से बचाने के लिए मिट्टी में गेंहू के आटे की भूसी और हल्दी मिक्स करके डालें। 
  • गर्मियों में तुलसी के पौधे में कब पानी देना सही है?

    गर्मियों के मौसम में तुलसी के पौधे में आप सुबह-शाम पानी डालें।