तुलसी के पौधे का धार्मिक और औषधीय दोनों ही तरह से बहुत महत्व है। हिन्दू धर्म में घर-आंगन में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। तुलसी का पौधा जितना हरा-भरा रहता है, उतना ही अच्छा लगता है। शास्त्रों में तुलसी के पौधे का सूखना सही नहीं माना गया है। कई बार खूब देखभाल करने के बाद, भी पौधा मुरझाने लगता है।
गर्मियों के मौसम में तुलसी के पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है। अगर इसे सही वक्त पर खाद, पानी न दिया जाए, तो पौधा सूखने लगता है। अगर आपका भी तुलसी का पौधा सूखने लगा है, तो आपको इसके पीछे के कारण पता होने चाहिए। आइए जानें, तुलसी के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं?
यह भी देखें- तुलसी का पौधा सूख जाने पर उसका क्या करें, जानें ज्योतिष के कुछ नियम
माली ने बताया कि यदि सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे को शेड के नीचे ना रखा जाए, तो गर्मियां शुरू होते-होते पौधा सूखने लगता है। सर्दियों में ओस पड़ने की वजह से धीरे-धीरे तुलसी का पौधा खराब होने लगता है। ऐसे में गर्मियां शुरू होते ही, पौधा में कई बदलाव नजर आने लगते हैं और तुलसी का पौधा मुरझा जाता है।
अगर आपका तुलसी का पौधा काफी घना हो चुका है और छोटे गमले में रहने की वजह से सूख रहा है, तो आपको सबसे पहले इसे दूसरे पॉट में ट्रांसफर करना है। इससे पौधे को सही पोषण मिल पाएगा। ऐसे में बड़ी ही सावधानी के साथ पौधे की जड़ों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए उसे बड़े गमले में शिफ्ट करें। इसकी मिट्टी भी बदलें।
अगर आपका तुलसी का पौधा सूखने लगा है, तो उसका गमला बदलते हुए उसकी मिट्टी भी बदलें। ध्यान रहे, मिट्टी में ज्यादा नमी ना रूके। इससे जड़ें गलने लगती हैं। ऐसे में मिट्टी के साथ रेत और नीम खली भी मिला लें। नए गमले में पानी की निकाली की सही व्यवस्था रखें।
तुलसी के पौधे को फिर से हरा-भरा करने के लिए उसे खाद दें। इसके लिए सबसे पहले पौधे की सभी सूखी हुई, पत्तियों और टहनियों की कटाई-छटाईं कर लें। इससे कुछ ही दिनों में पौधे को फिर से हरा-भरा करने में मदद मिलेगी। इसके बाद, मिट्टी की गुड़ाई करके उसमें वर्मीकंपोस्ट मिलाएं। इससे पौधा फिर से ग्रोथ करने लगेगा।
यह भी देखें- तुलसी का पौधा लगाने का सही समय क्या है?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।