तुलसी का पौधा सूख जाने पर उसका क्या करें, जानें ज्योतिष के कुछ नियम

अगर आपके घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख जाता है तो उसे कुछ ज्योतिष नियमों का पालन करते हुए ही घर से बाहर करने की सलाह दी जाती है।

 

dried tulsi plant vastu tips

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ज्यादा पवित्र माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में यह पौधा होता है उसकी सुख समृद्धि सदैव बनी रहती है। यही वजह है कि हम न सिर्फ तुलसी का पौधा घर में लगाते हैं बल्कि इसकी नियमित रूप से पूजा भी करते हैं।

तुलसी का पूजन करने से घर की सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं और समृद्धि के द्वार खुल सकते हैं। इसी वजह से कुछ विशेष दिनों में तुलसी पूजन करने की सलाह दी जाती है। वहीं मान्यता यह भी है कि तुलसी का पौधा कई बार आने वाले समय में होने वाली मुसीबतों के संकेत भी देता है।

जैसे अचानक से तुलसी के पौधे का सूख जाना, आपकी लाख कोशिशों के बावजूद भी तुलसी के पौधे का न लग पाना जैसी बातें कई तरह के संकेत देती हैं। वहीं आपके मन में ये सवाल भी जरूर उठता होगा कि घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अगर सूख जाए तो उस पौधे का क्या करना चाहिए जिससे कोई दुष्प्रभाव न पड़ें। आइए ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें तुलसी के सूखे हुए पौधे के लिए कुछ विशेष ज्योतिष नियमों के बारे में।

क्या तुलसी का सूखापौधा होता है अशुभ

is dried tulsi auspecious

ऐसी मान्यता है कि यदि घर में लगा हुआ हरा-भरा तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाए तो ये इस बात का संकेत देता है कि घर में कोई संकट आ सकता है। लेकिन कई बार तुलसी के पौधे के सूखने की कोई वजह नहीं होती है बल्कि इस पर मौसम का प्रभाव भी हो सकता है। वैसे ज्योतिष में मान्यता है कि तुलसी का पौधा सूखने के बाद भी अपनी पवित्रता बनाए रखता है, लेकिन सूखे पौधे को घर से बाहर कर देने की सलाह दी जाती है।

सूखे तुलसी के पौधे का क्या करना चाहिए

ज्योतिष में तुलसी का सूखा हुआ पौधा घर से बाहर करने की सलाह दी जाती है, लेकिन इसे सम्मान से ही बाहर निकालना चाहिए। अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो इस पौधे को जड़ सहित उठाकर किसी पवित्र नदी, तालाब, सरोवर या पवित्र जलाशय में विसर्जित कर देना चाहिए। ध्यान रखें कि तुलसी के सूखे हुए पौधे को भी रविवार के दिन नहीं स्पर्श करना चाहिए।

पुराने पौधे की जगह नया पौधा लगाएं

जिस गमले में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख गया है उसे बाहर निकालकर आपको उसकी जगह नया पौधा लगा देना चाहिए। तुलसी के नए पौधे को गुरुवार के दिन लगाना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। इस दिन यदि आप तुलसी का पौधा घर में लगाती हैं तो घर पर भगवान विष्णु की कृपा होती है। सूखे हुए पौधे को आप एकादशी के दिन भी घर से बाहर न करें। रविवार, मंगलवार और एकादशी के दिन तुलसी का किसी भी रूप में स्पर्श नहीं करना चाहिए।

तुलसी के गमले की मिट्टी भी शुभ होती है

tulsi vastu dried

ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि यदि किसी गमले में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख जाता है और उसे गमले से हटा भी दिया जाता है तब भी उस गमले की मिट्टी भी बहुत शुभ होती है। आप जब तक तुलसी का नया पौधा नहीं लगा पा रही हैं तब तक उसी गमले की पूजा कर सकती हैं जिसमें पहले पौधा लगा हुआ था।

कौन सी तुलसी है शुभ

ज्योतिष की मानें तो घर में दो तरह की तुलसी लगाने की सलाह दी जाती है रामा तुलसी और श्यामा तुलसी। घर पर लगाने के लिए सबसे अच्छी तुलसी रामा को माना जाता है। सभी तरह की तुलसियों में से भी रामा तुलसी को सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Tulsi Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में कौन सी तुलसी लगाना है ज्यादा शुभ?

तुलसी के पौधे के लिए वास्तु टिप्स

  • तुलसी के पौधे के लिए कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं जिन्हें आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए। जिसमें से सबसे प्रमुख तुलसी के पौधे को सही दिशा में लगाना है। तुलसी का पौधा हमेशा उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इस पौधे को दक्षिण दिशा में न लगाएं।
  • रविवार और एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को जल नहीं देना चाहिए। एकादशी में तुलसी जी भी भगवान विष्णु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं।
  • तुलसी के पौधे को किसी भी अंधेरे स्थान पर न रखें और इसे घर के आँगन में लगाना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।

यदि आप तुलसी के सूखे पौधे को सही नियमों के अनुसार घर से बाहर करती हैं तो आपके घर में खुशहाली बनी रहेगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: unsplash.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP