Tulsi Plant Homemade Fertilizer: मुरझाए हुए तुलसी के पौधे में डालें बस 1 कप यह होममेड खाद, गर्मियों में भी नई पत्तियों से भरा दिखेगा प्लांट

Tulsi Plant Homemade Fertilizer: तुलसी का पौधा अगर गर्मी से झुलसकर मुरझा गया है, तो आप उसे हरा-भरा करने के लिए उसमें 1 कप होममेड खाद डाल सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए इसे तैयार करने और इस्तेमाल करने के टिप्स के बारे में जान लेते हैं।
image

Tulsi Plant Homemade Fertilizer: जलती-चुभती गर्मी में तेज धूप और सही देखभाल न हो पाने के कारण तुलसी का पौधा अक्सर मुरझाने लगता है। इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। इस वजह से कई लोग इसे ठीक करने में परेशान हो जाते हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि आपका तुलसी का पौधा हरा-भरा और घना बना रहे, तो आपको बस 1 कप एक खास होममेड खाद का इस्तेमाल करना होगा। खास बात यह है कि इसे आप घर पर ही खुद तैयार कर सकते हैं। यह 100% नेचुरल और केमिकल-फ्री खाद तुलसी के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ-साथ उसे गर्मी से भी बचाएगी। तो आइए इस खास खाद को बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।

तुलसी के पौधे में डालें इन चीजों से बनी होममेड खाद

Homemade fertilizers for dried tulsi plant

गर्मियों में तेज धूप और पानी की कमी के कारण तुलसी का पौधा जल्दी मुरझाने लगता है। इसकी पत्तियां धीरे-धीरे सूखकर झड़ने लगती हैं। ऐसे में, दही, चायपत्ती और हल्दी से बनी खास होममेड खाद आपके तुलसी के पौधे को फिर से हरा-भरा बना सकती है। दही, मिट्टी में अच्छे बैक्टीरिया बढ़ाकर पौधे की जड़ें मजबूत करता है। चायपत्ती, जरूरी पोषक तत्व देकर तुलसी की ग्रोथ को बढ़ावा देती है। वहीं, हल्दी एंटीबैक्टीरियल गुणों से पौधे को फंगस और कीटों से बचाने का काम करती है।

दही और हल्दी से ऐसे तैयार करें होममेड खाद

  • होममेड खाद बनाने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी में 1 लीटर पानी लें।
  • इसमें 1 चम्मच दही को मैश करके पानी में डाल दें।
  • इसके बाद, 1 चम्मच इस्तेमाल की हुई चायपत्ती इसी बाल्टी में डाल दें।
  • चायपत्ती डालने के बाद इस में चुटकीभर हल्दी को डालें और एक स्टीक की मदद से अच्छी तरह मिलाएं।
  • इसे ऐसे ही 24 घंटों तक के लिए ढककर रख दें।
  • बस, इसके बाद तुलसी के पौधे में डालने के लिए आपकी खाद तैयार है।

तुलसी के पौधे में कैसे डालें 1 कप होममेड खाद?

Tulsi plant organic fertilizer

  • सबसे पहले तुलसी के पौधे की पास वाली मिट्टी की अच्छी तरह गुड़ाई कर लें।
  • इसके बाद, एक कप तैयार लिक्विड खाद को लेकर मिट्टी में डाल दें।
  • इस घोल को हफ्ते में एक बार तुलसी के पौधे में जरूर डालें।
  • कुछ ही दिनों में नई हरी पत्तियां उगनी शुरू हो जाएंगी और पौधा गर्मियों में भी स्वस्थ बना रहेगा।

इसे भी पढ़ें-तुलसी के गमले में 1 रुपये का सिक्का गाड़ने से क्या होता है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • तुलसी के पौधे को गर्मी में मुरझाने से कैसे बचाएं?

    तुलसी के पौधे को गर्मी में सूखने और मुरझाने से बचाने के लिए आप इसमें केमिकल फ्री होममेड खाद डाल सकते हैं। इसके लिए दही, हल्दी और पानी से लिक्विड खाद तैयार करके भी तुलसी के पौधे को हरा-भरा बना सकते हैं।