herzindagi
What is the mythological significance of Tulsi

One Rupee Coin In Tulsi: तुलसी के गमले में 1 रुपये का सिक्का गाड़ने से क्या होता है?

हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि तुलसी के पौधे में 1 रुपये का सिक्का गाड़ने से क्या होता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां ज्योतिष से डिटेल में जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-05-26, 21:01 IST

भारतीय संस्कृति में तुलसी का पौधा सिर्फ एक औषधीय जड़ी-बूटी नहीं है, बल्कि आस्था, विश्वास और धर्म का प्रतीक भी है। तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का स्वरूप और भगवान विष्णु का प्रिय भी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि तुलसी माता का वास घर में सकारात्मक ऊर्जा, सुख-समृद्धि और मानसिक शांति लाता है। यही वजह है कि कुछ लोग तुलसी माता की हर दिन पूजा करते हैं और इसकी पत्तियों का विशेष उपाय भी करते हैं।

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में यह भी माना गया है कि तुलसी के विशेष उपाय करने से जीवन में आ रहे संकटों से निपटा जा सकता है। जी हां, इसी में से एक तुलसी के पौधे की मिट्टी में एक रुपये का सिक्का गाड़ना भी शामिल है। लेकिन, तुलसी के पौधे की मिट्टी में एक रुपये का सिक्का गाड़ने से क्या होता है, यह पहले जान लेना जरूरी है। इस बारे में हमें पंडित आचार्य उदित नारायण त्रिपाठी ने बताया है।

तुलसी के पौधे में एक रुपये का सिक्का गाड़ने से क्या होता है?

आर्थिक समृद्धि और धन वृद्धि

Tulsi Astro remedies

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे की मिट्टी में एक रुपये का सिक्का रखने से घर में धन की वृद्धि हो सकती है। ऐसी मान्यता है कि जैसे-जैसे पौधा बढ़ता है वैसे-वैसे घर में धन का प्रवाह भी बढ़ता है और माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। इसी के साथ माना जाता है कि घर में आ रही आर्थिक समस्याओं में भी सुधार होता है।

इसे भी पढ़ें: किताब में रखा सूखा फूल ज्योतिष के अनुसार क्यों नहीं माना जाता है शुभ, यहां जानें

वास्तु दोष

ज्योतिषास्त्र में माना जाता है कि अगर घर में किसी भी तरह का वास्तु दोष है, तो तुलसी के पौधे की मिट्टी में एक रुपये या तांबे या चांदी का सिक्का रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इसी के साथ नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। नकारात्मकता दूर और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ने से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है।

शनि और राहु दोष

ज्योतिषशास्त्र में ऐसा भी माना जाता है कि तुलसी के पौधे की मिट्टी में एक रुपये का सिक्का गाड़ने से शनि और राहु के प्रभाव भी कम हो सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि जिनकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या राहु-केतु का नकारात्मक प्रभाव होता है, उन्हें यह उपाय करने से लाभ मिल सकता है।

पारिवारिक सुख-शांति

अगर परिवार के सदस्यों में अक्सर ही झगड़ा और क्लेश होता रहता है, ऐसे में भी तुलसी के पौधे की मिट्टी में एक रुपये का सिक्का गाड़ना लाभकारी साबित हो सकता है। दरअसल, तुलसी को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में तुलसी की मिट्टी में सिक्का गाड़ने से पारिवारिक क्लेश कम हो सकता है और घर में सुख शांति बनी रहती है।

पितृदोष का निवारण 

Tulsi ke Upaay

ज्योतिष शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि अगर किसी की कुंडली में पितृदोष है तो, तो वह भी तुलसी के पौधे की मिट्टी में एक रुपए या तांबे का सिक्का गाड़ सकता है। ऐसा करने से पूर्वजों की कृपा मिल सकती है और घर में शुभता भी बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: धन लाभ और तरक्की के लिए तुलसी के पास रखें ये चीजें

कैसे करें तुलसी के पौधे में सिक्का गाड़ने वाला उपाय?

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि तुलसी का कोई भी उपाय स्नान करने और शुद्ध वस्त्र धारण करने के बाद ही करना चाहिए। तुलसी के पौधे की मिट्टी में सिक्का गाड़ने वाला उपाय गुरुवार या शुक्रवार को किया जा सकता है।

तुलसी के पौधे की मिट्टी में एक रुपये का सिक्का गाड़ने के बाद हर दिन नियमित रूप से तुलसी की पूजा करें और घी या तेल का दीपक जलाना भी लाभकारी हो सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
तुलसी की पूजा कैसे की जाती है?
हर दिन तुलसी के पौधे के आस-पास सफाई करें और फिर घी या तेल का दीपक जलाकर पूजा-अर्चना की जा सकती है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।