herzindagi
holy basil uses

Tulsi Ke Upay: तुलसी के पौधे की जड़ से लेकर पत्तियों तक से करें ये उपाय, खुल सकते हैं तरक्की के रास्ते

tulsi upay: हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे की बेहद महत्व है। आज हम आपको इस पौधे की पत्तियों से लेकर जड़ और लकड़ी तक का ऐसे उपयोग किया जा सकता है। इसके तरीके और उपाय बताने जा रहे हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-12-18, 18:19 IST

सनातन धर्म में कई ऐसे पेड़-पौधे बताए गए हैं। जिनमें देवी-देवताओं का वास माना जाता है। हिंदू घरों में इन पौधों की रोजाना और कुछ खास त्योहारों पर पूजा भी की जाती है। आज हम आपको एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि हिंदू धर्म में बेहद पूजनीय है। तो हम जिस पौधे के बारे में बात करने जा रहे हैं वो तुलसी का पौधा है। अधिकतर हर घर में तुलसी का पौधा होता है। शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। इस पौधे की सच्चे मन से पूजा करने पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। ऐसे में तुलसी के पौधे का महत्व काफी बढ़ जाता है। हिंदू घरों में सुबह तुलसी के पौधे में जल देने के साथ शाम के वक्त घी का दिया जलाया जाता है।

इस पौधे की खासियत यह है कि इसका धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व होने के साथ ही ज्योतिषीय महत्व भी है। आज हम आपको इस आर्टिकल में तुलसी के पौधे की पत्तियों से लेकर, टहनी, मंजरी और जड़ तक के बेहद सरल उपाय बताने जा रहे हैं जो हमसे ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने साझा किये हैं।

तुलसी की टहनी से बनाएं माला

tulsi mala

अक्सर बहुत सी महिलाएं तुलसी की माला पहनती हैं। इसको आप तुलसी की सुखी टहनियों से बना सकती हैं। इसके लिए आपको तने को इकठ्ठा करके उन्हें छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेना है। अब आप इनको किसी सुई और धागे की मदद से पिरोते जाएं। तुलसी की माला पहनने से मन में शांति और शीतलता का अनुभव होता है। इसके अलावा यह माला धारण करने से मानसिक और शारीरिक शांति का भी एहसास होता है।

ये भी पढ़ें: Tulsi Pujan Diwas Upay 2024: धन प्राप्ति के लिए तुलसी पूजन दिवस पर करें ये उपाय

तुलसी की जड़ से दूर करें नेगेटिविटी

tulsi steam

आप तुलसी की जड़ से घर की नेगेटिविटी भी दूर कर सकती हैं। इसके लिए आप तुलसी की जड़ लेकर उसे अच्छी तरह साफ करें। इसके बाद आप उसे किसी लाल कपड़ें में बांधकर अपने दरवाजे पर लटका दें। ऐसे करने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होगा और आपके घर में सदैव सुख-शांति बनी रहेगी।

तुलसी से लोबान और धूप बनाएं

लोबान

तुलसी की पत्ती, टहनियों और जड़ से आप घर पर ही लोबान और धूपबत्ती तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको सूखी हुई तुलसी की पत्तियों, टहनियों और जड़ों लेकर के साथ पीस लेना है। अब आप इसमें या तो मार्केट से लेकर धूप मिलाकर धूपबत्ती बनाकर तैयार कर सकती हैं। या फिर इन सब चीजों के साथ तेजपत्ता, कपूर, लौंग को पीसकर उसमें घी मिलाएं और उसकी छोटी-छोटी टिक्कियां बनाकर सूखने के लिए रख दें। आपकी लोबान तैयार है। इनको सुबह-शाम घर में जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास और नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।

ये भी पढ़ें: पीले पड़ने लगे हैं तुलसी के पत्ते? इन 4 चीजों के इस्तेमाल से बनाएं हरा-भरा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।