किताब में रखा सूखा फूल ज्योतिष के अनुसार क्यों नहीं माना जाता है शुभ, यहां जानें

क्या आप किताब में सूखा फूल रखती हैं? आइए, यहां जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार ऐसा करना शुभ क्यों नहीं माना जाता है। 
is it good to keep dry flowers

फूल अपनी खूबसूरती और खुशबू के साथ प्यार-आशीर्वाद का भी प्रतीक होते हैं। मंदिर से प्रसाद में मिले फूल या फिर किसी अपने का प्यार हम खूब संजोकर रखते हैं। ऐसे में हम सूखे फूलों को बटुए से लेकर किताब के पन्नों के बीच रख देते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि सूखे फूलों को संजोकर रखना आपके लिए अशुभ हो सकता है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, फूलों को किताब के पन्नों में रखना शुभ नहीं माना जाता है।

ताजे फूल अपनी खुशबू से घर में पॉजिटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करते हैं। वहीं, जब यह फूल सूख जाते हैं, तो डेड एनर्जी (Dead Energy) का प्रतीक होते हैं। ऐसे में इन्हें संजोकर रखना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप भी किताब में सूखे फूल संभालकर रखती हैं, तो आइए यहां ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि यह किस तरह से अशुभ हो सकता है।

क्या किताब में सूखे फूल रखना अशुभ होता है?

dry flowers and negative energy connection

ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र के अनुसार, किताब के पन्नों के बीच सूखे फूल रखने की आदत अशुभ मानी जाती है। सूखे फूल नकारात्मक ऊर्जा को अट्रैक्ट करते हैं और जीवन में बाधाओं को बढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: घर में लगा देवी-देवता का पोस्टर फट जाए, तो क्या करना चाहिए?

नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव

ज्योतिष के अनुसार, सूखे या मुरझाए फूलों को घर या किताब में रखने से जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह डेड एनर्जी का प्रतीक माने जाते हैं। अगर आप सूखे फूल रखती हैं, तो नकारात्मक ऊर्जा की वजह से मानसिक तनाव भी महसूस हो सकता है।

शिक्षा-करियर पर प्रभाव

अगर आप स्टूडेंट हैं और अपनी किताब में आशीर्वाद या किसी की याद वाले सूखे फूल संजोकर रखते हैं, तो इसका असर अध्ययन और स्मरण शक्ति पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इतना ही नहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार सूखे फूल रखने से पढ़ाई में एकाग्रता कम होती है और सफलता में भी बाधाएं भी आ सकती हैं। जिसका सीधा असर करियर पर भी पड़ता है।

रिश्तों पर प्रभाव

अक्सर हम किसी का प्यार समझकर सूखा फूल किताब में रखते हैं, तो इसका नकारात्मक प्रभाव भी रिश्तों पर पड़ सकता है। ऐसा माना जाता है कि सूखे फूल रखने की वजह से रिश्तों में दूरियां आती हैं और प्रेम संबंधों में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

आर्थिक हानि की संभावना

keeping dry flowers in book make financial loss

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में या किताब में सूखे फूल रखने से आर्थिक हानि की संभावना भी हो सकती है। इतना ही नहीं, सूखे फूल आर्थिक प्रगति को भी बाधित कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या लड्डू गोपाल को अपने साथ हर जगह ले जाना ठीक है? ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें इससे जुड़ी बातें

स्वास्थ्य पर प्रभाव

ज्योतिष के अनुसार, अगर किसी बीमार व्यक्ति के कमरे में ताजे और खुशबूदार फूल रखे जाएं तो यह स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक हो सकते हैं। वहीं, अगर सूखे फूल रखे जाएं तो वह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप किताब में सूखे फूल रखेंगे तो वह नकारात्मक ऊर्जा को अट्रैक्ट करके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डाल सकते हैं।

सूखे फूलों का क्या करें?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपको मंदिर से मिले फूल मिलते हैं, तो उन्हें तब तक ही अपनी किताब में रखें जब तक वह ताजे होते हैं। वहीं, जब फूल सूख जाएं तो उनकी खाद बनाकर पेड़-पौधों की जड़ में डाल दें। ऐसा करने से आप आशीर्वाद के रूप में मिले फूलों का अनादर नहीं करेंगे। लेकिन, ध्यान रहे कि तुलसी या किसी अन्य पूजनीय पेड़-पौधों में सूखे फूलों की खाद न डालें। वहीं, अगर आपने किसी के प्रेम को फूल के रूप में संजोकर रखा है, तब भी आप इन्हें पौधों में खाद की तरह डाल सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP