(Tuesday mangalwaar Vrat hanuman ji ki aarti) मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति हनुमान जी विधिवत पूजा-पाठ करता है और मंत्रों का जाप करता है। उसकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं और शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है। इतना ही नहीं, अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है, तो मंगलवार के दिन व्रत रखें और हनुमान जी की पूजा करें। अब ऐसे में इस दिन पूजा करने के बाद कैसे आरती करनी चाहिए और नियम क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है। क्योंकि यह सभी भक्तों के कष्ट हर लेते हैं। ऐसे में अगर हनुमान जी की आरती सुबह की जाए, तो व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है। मंगलवार (मंगलवार मंत्र) के दिन लाल वस्त्र पहनें और एक आसन पर खड़े होकर हनुमान जी की आरती करें।
इसे जरूर पढ़ें - Lord Hanuman: हनुमान जी को बेहद प्रिय होते हैं ऐसे लोग
इसे जरूर पढ़ें - Lord Hanuman: तीन पत्नियों के बाद भी हनुमान जी क्यों कहलाते हैं बालब्रह्मचारी?
सनातन धर्म में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने के बाद आरती अवश्य करनी चाहिए। इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। अब ऐसे में अगर आप हनुमान जी (हनुमान जी पूजा) की आरती करते हैं, तो इससे व्यक्ति को सभी प्रकार के भय और दुखों से छुटकारा मिल सकता है और पुण्य फल की भी प्राप्ति हो सकती है। साथ ही मंगल दोष से भी छुटकारा मिल सकता है।
मंगलवार के दिन हनुमान जी पूजा विधिवत रूप से करें और आरती करें और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।