इंस्टाग्राम हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। दुनिया में लगभग करोड़ों की संख्या में लोग इस ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। जब कभी हम बोर होते हैं रिल्स देख लेते हैं। खुद रील्स बना लेते हैं। स्टोरी डालते हैं और दोस्तों का अपडेट भी स्टोरी और रील्स से ही जान लेते हैं। आप चाहे किसी की भी रील्स देखें सामने वाले को इसका पता नहीं लगता है लेकिन स्टेटस देखते ही सामने वाला जान जाता है कि आपने स्टेट सीन किया है। कई बार ऐसा होता है कि हम चाहते हैं कि सामने वाले की स्टोरी देख भी लें और उसे पता भी न चले तो आप इन ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं।
इसका सबसे बढ़िया तरीका है कि आप इंस्टाग्राम ओपन करें और स्टोरी को लोड होने दें। जब पूरी तरह से सर्किल नजर आने लगे तो फोन को एयरप्लेन मोड पर डाल दें और 5 से 10 सेकंड तक इंतजार करें। अब दोबारा इंस्टाग्राम खोलें और जिसकी भी स्टोरी देखना चाहते हैं उसपर टैप करें। ऐसा करते ही स्टोरी खुल जाएगी,आप स्टोरी भी देख लेंगे और व्यूअर्स लिस्ट में नाम भी नहीं आएगा। (एआई की मदद से इंस्टा पर ऐसे कर पाएंगे मैसेज)
इसके अलावा आप जिसकी भी स्टोरी देखना चाहते हैं उसकी स्टोरी देख लें और उस व्यक्ति को एक टाइम पीरियड के लिए ब्लॉक कर दें। इससे भी आपका नाम व्यूअर्स लिस्ट में नहीं आएगा, हालांकि आपको अनब्लॉक करने के बाद दोबारा से उस व्यक्ति को फॉलो करना होगा।
यह भी पढ़ें-इंस्टाग्राम स्टोरीज को म्यूजिक के साथ करना चाहते हैं डाउनलोड, फॉलो करें ये स्टेप
वहीं कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स या वेबसाइट ऐसे हैं जिसमें कुछ सेटिंग करके आप बिना व्यूअर्स लिस्ट में आए ही स्टोरी देख सकते हैं। हालांकि ऐसा करना आपके प्राइवेसी में खतरा बन सकता है। इससे डेटा चोरी होने का डर रहता है।
इंस्टाग्राम पर आप एक से ज्यादा अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। ऐसे में आप दूसरा अकाउंट बना कर सामने वाले की स्टोरी देख सकते हैं। हालांकि यह ट्रिक तभी काम आएगी जब सामने वाले का अकाउंट ओवर यानी कि पब्लिक हो
यह भी पढ़ें-Instagram को फेसबुक से कैसे कर सकते हैं कनेक्ट? यहां जानें तरीका
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।