Instagram को फेसबुक से कैसे कर सकते हैं कनेक्ट? यहां जानें तरीका

Instagram-Facebook Connection: फेसबुक पेज को इंस्टाग्राम से कनेक्ट करने के लिए आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। इससे आपकी अर्निंग में भी फायदा हो सकता है।

how to connect facebook with instagram

आज के इस डिजिटल युग में सभी ऑनलाइन किसी न किसी माध्यम से पैसे कमाने में लगे हैं। कई लोग घर बैठे यूट्यूब पर ब्लॉगिंगकरके कमाई कर रहे हैं। तो कुछ लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए भी वीडिओ क्रिएट कर मोटी रकम कमा रहे हैं। हालांकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इसका फेसबुक पेज से कनेक्ट होना बेहद जरूरी है। साथ ही, इसके लिए आपके पास इंस्टाग्राम का एक प्रोफेशनल अकाउंट भी होना चाहिए। तभी आप इसका सही इस्तेमाल कर फायदा उठा सकती हैं। अगर आपके पास ये नहीं है, तो सबसे पहले आप इंस्टाग्राम को प्रोफेशनल अकाउंट या बिजनेस अकाउंट में स्विच करें। इसके बाद फेसबुक से इसे लिंग करने की प्रोसेस शुरू कर सकते हैं। चलिए आगे जानते हैं कि कैसे फेसबुक पेज को इंस्टाग्राम पेज से लिंक कर सकते हैं।

फेसबुक पेज को इंस्टाग्राम से कैसे करें कनेक्ट (How To Connect Facebook With Instagram)

How To Connect Facebook With Instagram

  • फेसबुक पेज को इंस्टाग्राम से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक में लॉग इन करना है।
  • इसके बाद, उस पेज पर स्विच करें, जिसको आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कनेक्ट करना चाहती हैं।
  • अपने पेज से 'मैनेज' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब, लेफ्ट साइड मेनू से लिंक किए गए अकाउंट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 'अकाउंट कनेक्ट करें' के विकल्प पर टैप करें।
  • यहां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • ऐसा करते ही आपका फेसबुक पेज इंस्टाग्राम से कनेक्ट हो जाएगा।
  • वहीं, अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने पेज से डिस्कनेक्ट करना चाहती हैं, तो इसके लिए 'अकाउंट डिस्कनेक्ट करें' पर क्लिक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- कोई और तो नहीं कर रहा आपका इंस्टाग्राम इस्तेमाल? ऐसे लगाएं पता

फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम कनेक्ट करने के फायदे

ways to connect facebook with instagram

इंस्टाग्राम को फेसबुक पेज से कनेक्ट करने के बाद आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको दोनों प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग पोस्ट डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप एक बार में ही फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर शेयर कर सकती हैं। इसके अलावा, आप इसकी मदद से इंस्टाग्राम एड्स शेयर कर सकती हैं। साथ ही, इसके माध्यम से आप थर्ड पार्टी ऐप को भी आसानी से कनेक्ट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Instagram Password को फोन और वेब में ऐसे कर सकते हैं रीसेट, देखें प्रोसेस

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP