अक्सर हम नए कपड़े पहनते हैं तो बड़े ही सावधान रहते हैं कि कहीं कपड़ों पर दाग न लग जाए, लेकिन हमारी लापरवाही के चलते कपड़ों पर दाग लग ही जाती है। कई बार तो आप शादी पार्टी में होते हैं और इस दौरान खाना खाते वक्त वक्त कपड़ों पर तेल के दाग लग जाते हैं। अब ऐसे वक्त में कपड़ों को पानी और डिटर्जेंट से साफ करना पॉसिबल नहीं होता है।
कॉटन का कपड़ा हो तो फिर भी साफ किया जा सकता है लेकिन सिल्क साड़ी या सूट पर तेल गिर जाए और लंबे वक्त तक यह दाग छोड़ दिए जाएं तो कपड़ा खराब भी हो जाता है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो तो परेशान न हों क्योंकि हम आपको इससे निपटने का एक बहुत ही बढ़िया ट्रिक बता रहे हैं। दाग हटाने के लिए ना तो आपको पानी की जरूरत पड़ेगी ना ही डिटर्जेंट की।
बिना डिटर्जेंट और पानी के कैसे छुड़ाएं ऑयल स्टेन?
- दाग लगे हुए कपड़े को बेड या टेबल पर फैलाएं।
- जहां पर तेल का दाग लगा है उसके नीचे पेपर रखें।
- पेपर काफी हद तक ऑयल को सोख लेता है।
- इसके बाद स्टेन वाली जगह पर खूब सारा बॉडी पर लगाने वाला पाउडर डालें, आप कोई भी टेलकम पाउडर ले सकते हैं।
- इतना पाउडर डालें की ऑयल वाली जगह छिप जाए।
- अब आयरन ले लीजिए और गरम कीजिए।
- अब जहां पर आपने पाउडर डाला है उसके ऊपर कॉटन का रुमाल या कपड़ा बिछाएं। (बोतल के ढक्कन में जमी गंदगी ऐसे करें साफ)
- इसके ऊपर गरम आयरन रख कर प्रेस करें।
यह भी पढ़ें-जींस धुलते वक्त पानी में मिलाएं यह 1 चीज, हमेशा रहेगी नई जैसी चमक
- 2 से 3 मिनट तक प्रेस करते रहें।
- अब रुमाल हटाएं और किसी ब्रश की मदद से पाउडर हटा दीजिए।
- पाउडर हटाने के बाद नीचे से पेपर हटा दें।
- इस ट्रिक से कपड़े पर लगा तेल का दाग एकदम से हट जायेगा और कपड़े से बदबू भी नहीं आएगी (ऐसे करें मिट्टी के बरतन की सफाई)
यह भी पढ़ें-क्या नींबू का रस निकालने के बाद छिलका फेंक देते हैं, तो अब ऐसा नहीं करेंगे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों