herzindagi
tricks to remove oil stain from clothes without soap

बिना डिटर्जेंट और पानी के यूं छुड़ाएं कपड़ों पर लगा ऑयल स्टेन

नए कपड़े पर तेल गिर जाए तो आप इस ट्रिक की मदद से बिना पानी और साबुन के तेल के दाग को हटा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-21, 18:00 IST

अक्सर हम नए कपड़े पहनते हैं तो बड़े ही सावधान रहते हैं कि कहीं कपड़ों पर दाग न लग जाए, लेकिन हमारी लापरवाही के चलते कपड़ों पर दाग लग ही जाती है। कई बार तो आप शादी पार्टी में होते हैं और इस दौरान खाना खाते वक्त वक्त कपड़ों पर तेल के दाग लग जाते हैं। अब ऐसे वक्त में कपड़ों को पानी और डिटर्जेंट से साफ करना पॉसिबल नहीं होता है। 

कॉटन का कपड़ा हो तो फिर भी साफ किया जा सकता है लेकिन सिल्क साड़ी या सूट पर तेल गिर जाए और लंबे वक्त तक यह दाग छोड़ दिए जाएं तो कपड़ा खराब भी हो जाता है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो तो परेशान न हों क्योंकि हम आपको इससे निपटने का एक बहुत ही बढ़िया ट्रिक बता रहे हैं। दाग हटाने के लिए ना तो आपको पानी की जरूरत पड़ेगी ना ही डिटर्जेंट की। 

बिना डिटर्जेंट और पानी के कैसे छुड़ाएं ऑयल स्टेन?

oil stains on clothes

  • दाग लगे हुए कपड़े को बेड या टेबल पर फैलाएं।
  • जहां पर तेल का दाग लगा है उसके नीचे पेपर रखें।
  • पेपर काफी हद तक ऑयल को सोख लेता है।
  • इसके बाद स्टेन वाली जगह पर खूब सारा बॉडी पर लगाने वाला पाउडर डालें, आप कोई भी टेलकम पाउडर ले सकते हैं।
  • इतना पाउडर डालें की ऑयल वाली जगह छिप जाए।
  • अब आयरन ले लीजिए और गरम कीजिए।
  • अब जहां पर आपने पाउडर डाला है उसके ऊपर कॉटन का रुमाल या कपड़ा बिछाएं। (बोतल के ढक्कन में जमी गंदगी ऐसे करें साफ)
  • इसके ऊपर गरम आयरन रख कर प्रेस करें।

यह भी पढ़ें-जींस धुलते वक्त पानी में मिलाएं यह 1 चीज, हमेशा रहेगी नई जैसी चमक

OIL STAIN

  • 2 से 3 मिनट तक प्रेस करते रहें।
  • अब रुमाल हटाएं और किसी ब्रश की मदद से पाउडर हटा दीजिए।
  • पाउडर हटाने के बाद नीचे से पेपर हटा दें।
  • इस ट्रिक से कपड़े पर लगा तेल का दाग एकदम से हट जायेगा और कपड़े से बदबू भी नहीं आएगी (ऐसे करें मिट्टी के बरतन की सफाई)

यह भी पढ़ें-क्या नींबू का रस निकालने के बाद छिलका फेंक देते हैं, तो अब ऐसा नहीं करेंगे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit-Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।