जींस धुलते वक्त पानी में मिलाएं यह 1 चीज, हमेशा रहेगी नई जैसी चमक

क्या आपका भी जींस दो से 3 धुलाई के बाद फेड हो जाता है? अगर हां तो आप पानी इस एक चीज को मिलाकर जींस धोएं, इससे चमक बनी रहेगी।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-23, 16:20 IST
wash jeans without losing color

फैशन की दुनिया में जींस एक ऐसा आउटफिट बन चुका है जो हर मौके पर आपके लिए बेस्ट साबित होता है। जींस पहनना महिलाओं और पुरुषों दोनों में काफी कॉमन है। यह बाकी आउटफिट की तुलना में थोड़ी महंगी होती है, क्योंकि हम इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं लेकिन अक्सर जींस का रंग 2 से 4 बार धुलने बाद ही फीका पड़ने लगता है। यह आपके लुक को खराब कर देता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आपके जिपके जींस की चमक बिलकुल बरकरार रहेगी।

जींस की चमक कैसे बनाएं रखें?

jeans fade

सबसे पहले तो हमें जींस को धोते वक्त कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। जैसे अक्सर कुछ लोग जींस की गंदगी निकालने के लिए इसे धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं,जो कि जींस का रंग फेड होने का सबसे बड़ा कारण है। इसके अलावा जींस को डायरेक्ट धूप में सूखने से भी बचना चाहिए। (इस चीज से करें जूते की सफाई)

जींस धुलते वक्त पानी में मिलाएं यह 1 चीज

vinegar

जींस धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। जब यह धुल जाए तो एक बाल्टी में ठंडा पानी डालें। इसमें एक कप सफेद सिरका डालकर अच्छी तरह से मिला लें और इसमें धुली हुई जींस डालकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब जींस को पानी से निकालें और बिना निचोड़ ही हैंगर में टांग दें। ऐसा करने से जींस का रंग भी नहीं जाएगा और यह बिल्कुल सॉफ्ट भी रहेगा।

यह भी पढ़ें-Reuse Ideas: दवाई के खाली रैपर को किचन में ऐसे करें रियूज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP